Care

हेयर केयर Tips: स्ट्रेटनिंग के बाद बालों का कुछ इस तरह रखें ख्याल

Archana Chaturvedi  |  Aug 12, 2020
हेयर केयर Tips: स्ट्रेटनिंग के बाद बालों का कुछ इस तरह रखें ख्याल

आजकल बालों का मेकओवर कराने को लेकर तमाम तरह के ट्रीटमेंट ट्रेंड में आ गये हैं। ज्यादातर महिलाएं अपने बालों को नया लुक देने के लिए परमानेंट स्ट्रेटनिंग (Stretaning), स्मूथनिंग (Smoothing) और रीबॉन्डिंग (Rebonding) का सहारा ले रही हैं। इसके बाद उनके बालों को परमानेंट स्ट्रेट लुक मिलता है, खासतौर पर जिनके बाल कर्ली और फ्रिजी होते हैं उन्हें बहुत फायदा मिलता है। अगर आप भी परमानेंट हेयर स्ट्रेटनिंग करा चुकी हैं या फिर करवाने जा रही हैं तो इस वादे के साथ करवाएं कि आप इसके बाद अपने बालों का बेहद ध्यान रखेंगी नहीं तो आपको पछताना पड़ सकता है।

स्ट्रेटनिंग के बाद कैसे रखें अपने बालों का ख्याल After Straightening Hair Care Tips In Hindi

लंबे, सीधे और खूबसूरत भला किसे पसंद नहीं होते। कुछ लोगों को तो इस तरह के बाल जन्म से ही मिले होते हैं मगर जिनके नहीं होते, उन्हें अपने बालों को स्ट्रेट करने के स्ट्रेटनिंग करानी पड़ती हैं। कुछ समय के लिए तो ये सब बहुत अच्छा लगता है लेकिन थोड़े ही समय बाद ये स्ट्रेटनिंग खुलने लगती है और उसके बाद बालों का बुरा हाल हो जाता है। लेकिन अगर आप चाहे तो अपने बालों को लंबे समय तक स्ट्रेट रख सकती हैं। बस इसके लिए आपको फॉलो करने होंगे कुछ खास टिप्स। तो आइए जानते हैं कि स्ट्रेटनिंग के बाद कैसे रखें अपने बालों का ख्याल  –

https://hindi.popxo.com/article/best-hair-serum-for-hair-fall-and-hair-growth-in-hindi

https://hindi.popxo.com/article/diy-hair-growth-oil-recipe-in-hindi

Read More From Care