एंटरटेनमेंट

रणविजय के बाद अब नेहा धूपिया ने भी Roadies को कहा अलविदा, बताई शो छोड़ने की वजह

Archana Chaturvedi  |  Feb 17, 2022
रणविजय के बाद अब नेहा धूपिया ने भी Roadies को कहा अलविदा, बताई शो छोड़ने की वजह

MTV का मोस्ट पॉपुलर शो ‘रोडिज’ 18वां सीजन शुरू होने वाला है। लेकिन इस बार इस शो में आपको दो फेमस मेंटर नजर नहीं आयेंगे। पहले तो हैं शो के होस्ट और मेंटर रणविजय सिंघा (Rannvijay Singha) और दूसरी शख्स हैं नेहा धूपिया (Neha Dhupia) । दरअसल, रणविजय सिंघा तो पहले ही शो को अलविदा कह चुके हैं। अब नेहा धूपिया ने भी शो छोड़ने का फैसला लिया है। दोनों मेंटर के शो छोड़ने के फैसले से फैंस काफी परेशान हैं और साथ ही मायूस भी। 

वहीं नेहा धूपिया ने ‘MTV रोडीज’ के 18वें सीजन को अलविदा क्यों किया इसका खुलासा उन्होंने हाल ही में किया है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि शो छोड़ने की वजह नेटवर्क को सबसे अच्छी तरह से पता है।

हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान नेहा धूपिया ने शो छोड़ने की वजह बताते हुए कहा, ” इस साल मैं रोडीज का भी हिस्सा नहीं बनने जा रहा हूं। मुझसे ज्यादा, रणविजय को इसका हिस्सा नहीं देखना दिल दहला देने वाला है और जाहिर तौर पर कारण उन्हें और नेटवर्क के लिए सबसे अच्छी तरह से पता है।”

साथ ही ये भी कहा, ”मुझे यह शो बहुत पसंद है और मैंने हमेशा इस शो को पसंद किया है। इस शो से प्यार करने का एक बड़ा हिस्सा रणविजय हैं। वो हमेशा से मेरे बहुत अच्छे दोस्त रहे हैं और हमेशा रहेंगे।”

शो में रणविजय को रिप्लेस कर रहे होस्ट सोनू सूद का नाम लेते हुए उन्होंने कहा, ”मेरा एक और अच्छा दोस्त है, जिसने इसमें कदम रखा है और मैं उसे शुभकामनाएं देती हूं। वो सोनू सूद हैं और वो भी मेरे काफी अच्छे दोस्त हैं।”

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रणविजय सिंघा 18 साल बाद ‘रोडीज’ से अलग हुए हैं। अब उनकी जगह शो में होस्ट के साथ-साथ मेंटर की भूमिका एक्टर सोनू सूद अदा करेंगे। रणविजय ने शो छोड़ने की वजह बताते हुए कहा था, ”चैनल (एमटीवी) मेरे सफर का एक प्रमुख स्तंभ रहा है। मैं इसके साथ आगे भी काम करूंगा. ‘रोडीज’ के इस सीजन में दोनों पक्षों से बात नहीं बनी। ‘रोडीज’ की निर्माता टीम और मेरे बीच डेट्स की समस्या थी।” 

हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रणविजय और नेहा धूपिया की शो छोड़ने की वजह आगामी सीजन जिस नए प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनाया जा रहा है उससे नराजगी। लेकिन दोनों ने ही प्रोडक्शन हाउस के साथ किसी भी तरह की अनबन से साफ इनकार किया है। 

अब वजह चाहे जो भी हो लेकन रणविजय और नेहा धूपिया का रोडीज छोड़ने के फैसले से फैंस को काफी बुरा लगा है। सोशल मीडिया पर भी इस बारे में जमकर बहस हो रही है। दोनों ही मेंटर शो की जान थे और उन्हें दर्शक अब बहुत मिस करेंगे।

Read More From एंटरटेनमेंट