एंटरटेनमेंट
The Kerala Story फिल्म के विरोधकों ने सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस अदा शर्मा का मोबाइल नंबर किया लीक
अदा शर्मा स्टारर ‘द केरला स्टोरी’ 200 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। यह फिल्म 5 मई 2023 को रिलीज हुई थी। कई विवादों की आंधी में भी फिल्म ने डंका ही नहीं बजाया, बल्कि दो हाथ कर मुनाफा कमाया, जिसने दुश्मन को मात दे दी।
फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ की सफलता के कारण अदा शर्मा के करियर ने बेहतर मोड़ लिया है। यह फिल्म उनकी जिंदगी का टर्निंग प्वाइंट हो सकती है, लेकिन वैसे भी इस फिल्म की वजह से अदा एक बार फिर मुसीबत में फंस गई हैं।
नंबर लीक किया और दी धमकी
एक तरफ जहां अदा शर्मा द केरला स्टोरी की सफलता का जश्न मना रही हैं, वहीं दूसरी तरफ यह बात सामने आई है कि उन्हें सोशल मीडिया पर धमकियां मिल रही हैं। हाल ही में एक इंस्टाग्राम यूजर ने एक्ट्रेस के फोन नंबर की डिटेल लीक कर दी, इतना ही नहीं उन्होंने एक पोस्ट के जरिए एक्ट्रेस को धमकी दी कि वह उनका नया नंबर भी लीक कर देंगे। यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मुंबई पुलिस को खबर लग गई।
पुलिस कर रही है जांच
अदा शर्मा को अपना नया नंबर लीक करने की धमकी देने वाले नेटिजन ने बाद में अपना पोस्ट डिलीट कर दिया और अकाउंट को डिएक्टिवेट कर दिया। लेकिन इसके बाद भी उनका यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल नंबर पर एक्ट्रेस को धमकियां मिल रही हैं। हालांकि अदा शर्मा ने अभी तक इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है। फिलहाल मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही है।
फिल्म कास्ट को मिली जान से मारने की धमकी
सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित फिल्म द केरल स्टोरी के बारे में दावा किया जाता है कि यह एक सच्ची कहानी पर आधारित है, जिसमें केरल से 32000 लड़कियों को गायब कर दिया गया था, उन्हें इस्लाम में परिवर्तित होने के लिए मजबूर किया गया था..और उन्हें आईएसआईएस संगठन में भर्ती किया गया था। फिल्म के इस कथानक के कारण दक्षिण भारत के कई राज्यों में फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई थी। अब तक फिल्म के अन्य कलाकारों को भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है।
‘द केरल स्टोरी’ एक्ट्रेस अदा शर्मा ने शिवलिंग के सामने बैठ किया शिव तांडव का पाठ, वायरल हुआ VIDEO
जानिए अदा शर्मा के बारे में
इस फिल्म ने एक्ट्रेस अदा शर्मा को खूब नाम व शोहरत दिलाई है। वह पिछले 15 सालों से फिल्मों में अभिनय कर रही हैं, लेकिन उन्हें इससे पहले कभी किसी फिल्म से सफलता नहीं मिली। यह फिल्म उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट मानी जा रही है। बता दें, अदा शर्मा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बहुत ही कम उम्र में कर दी थी। अदा शर्मा हमेशा ही अपनी ग्लैमरस फोटो और वीडियो को लेकर चर्चा में रहती हैं। अपने करियर की शुरुआत 2008 में विक्रम भट्ट की हॉरर फिल्म 1920 से की थी। उन्होंने साउथ की फिल्मों के साथ-साथ कमांडो 2, कमांडो 3 और बायपास रोड सहित कई फिल्मों में काम किया है।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स
Read More From एंटरटेनमेंट
कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
Garima Anurag
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
Garima Anurag
Bigg Boss से तंग आकर बाबू भैया ने लिया शो से वॉलेंट्री एग्जिट का फैसला ! 2 करोड़ रुपये देंगे जुर्माना
Archana Chaturvedi
आलिया भट्ट से मलाइका अरोड़ा तक, इन सेलेब्स के बेड सीक्रेट्स जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Megha Sharma