एंटरटेनमेंट

जानिए ‘लस्ट स्टोरीज़’ की इस एक्ट्रेस ने अपने मास्टरबेशन वाले सीन के लिए कैसी की थी तैयारी

Archana Chaturvedi  |  Jun 17, 2019
जानिए ‘लस्ट स्टोरीज़’ की इस एक्ट्रेस ने अपने मास्टरबेशन वाले सीन के लिए कैसी की थी तैयारी

जब भी वेबसीरीज़ ‘लस्ट स्टोरीज़’ की बात होती है तो एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का वाइब्रेटर वाला सीन जरूर जेहन में आता है। अपनी तरह का यह वाकई पहला इतना बोल्ड सीन है, जिसे पर्दे पर उतारना काफी मुश्किल रहा होगा। हाल ही में नेहा धूपिया के चैट शो पर कियारा आडवाणी ने अपने मास्टरबेशन वाले सीन को लेकर कई खुलासे किये हैं। कियारा ने यह भी बताया कि इस सीन के लिए उन्होंने कैसे तैयारी की और कहां से सीखा।

अगर आपने नेटफ्लिक्स ओरिजिनल फेम ‘लस्ट स्टोरीज़’ सीरीज देखी है तो उसका वाइब्रेटर सीन आपको ज़रूर याद होगा। उस सीन के बैकग्राउंड में कभी खुशी कभी गम का टाइटल ट्रैक चल रहा होता है, जिसमें एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ऑर्गैज्म तक पहुंचने के लिए वाइब्रेटर का इस्तेमाल करती हैं। कियारा आडवाणी ने मास्टरबेशन वाले सीन पर चर्चा करते हुए बताया कि किस तरह उन्होंने क्लाइमैक्स वाला सीन शूट किया था। कियारा बताती हैं कि वे इस सीन के शूट से पहले काफी नर्वस थीं। उन्हें कुछ भी समझ नहीं आ रहा था कि क्या, कैसे करना है। फिर डायरेक्टर करण जौहर ने उन्हें इस सीन को करने के कई तरीके बताए और दिलासा दिया कि उनका वाइब्रेटर वाला सीन फिल्म में कुछ देर के लिए ही पर्दे पर दिखाई देगा।

कियारा ने बताया, करण चाहते थे कि वे इस सीन के दौरान सीरियस रहें और बिलकुल भी हंसें नहीं। लेकिन उन्हें यह समझ नहीं आ रहा था कि इस सीन में उन्हें रिएक्शन कैसे देने हैं। फिर कियारा ने यह भी बताया कि उन्होंने गूगल पर सर्च करके वाइब्रेटर को इस्तेमाल करने का तरीका जाना। उन्होंने फिल्म ‘द अगली ट्रूथ’ का मास्टरबेशन वाला सीन देखकर भी अपने शूट की तैयारी की।

 

https://hindi.popxo.com/article/sara-ali-khan-wear-red-lehenga-fans-get-crazy-in-hindi-827364

बता दें कि आजकल फिल्मों में महिलाओं के मास्टरबेशन सीन काफी कॉमन हो गये हैं। इससे पहले वीरे दी वेडिंग में स्वरा भास्कर को मास्टरबेट करते हुए दिखाया गया था, जिस पर काफी हो- हल्ला मचा था। लस्ट स्टोरीज़ में नेहा धूपिया और कियारा आडवाणी को भी मास्टरबेट करते हुए दिखाया गया है और इसे लेकर फिल्म की खासी आलोचना भी हुई थी। यहां आपको यह बताना भी जरूरी है कि लस्ट स्टोरीज़ चार अलग- अलग शॉर्ट फिल्मों का संग्रह है, जो नेटफ्लिक्स ओरिजिनल पर ही उपलब्ध है। इसकी चारों शॉर्ट फिल्मों को अलग- अलग निर्देशकों ने डायरेक्ट किया है, जिनमें अनुराग कश्यप, दिबाकर बैनर्जी, ज़ोया अख्तर और करण जौहर शामिल हैं। ये चारों फिल्में प्रमुख रूप से महिलाओं की प्यार की तलाश को गहरी भावनात्मकता के साथ दर्शाती हैं।

वर्क फ्रंट की बाद करें तो इन दिनों कियारा आडवाणी अपनी अपकमिंग फिल्म कबीर सिंह के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म में वे एक्टर शाहिद कपूर के अपोजिट नजर आएंगी। यह फिल्म 21 जून को रिलीज होने वाली है।

(आपके लिए खुशखबरी! POPxo शॉप आपके लिए लेकर आए हैं आकर्षक लैपटॉप कवर, कॉफी मग, बैग्स और होम डेकोर प्रोडक्ट्स और वो भी आपके बजट में! तो फिर देर किस बात की, शुरू कीजिए शॉपिंग हमारे साथ।)

.. अब आयेगा अपना वाला खास फील क्योंकि Popxo आ गया है 6 भाषाओं में … तो फिर देर किस बात की! चुनें अपनी भाषा – अंग्रेजीहिन्दीतमिलतेलुगूबांग्ला और मराठी.. क्योंकि अपनी भाषा की बात अलग ही होती है।

https://hindi.popxo.com/article/swara-bhaskar-again-trolled-during-election-latest-news-in-hindi

Read More From एंटरटेनमेंट