एंटरटेनमेंट

Divya Bharti Death Anniversary: जानिए आखिर कैसे हुई थी दिव्या भारती की मौत, क्या है 5 अप्रैल की कहानी

Archana ChaturvediArchana Chaturvedi  |  Apr 5, 2023
Divya Bharti Death Anniversary: जानिए आखिर कैसे हुई थी दिव्या भारती की मौत, क्या है 5 अप्रैल की कहानी

90 के दशक में दिव्या भारती बॉलीवुड इंडस्ट्री का सबसे जाना माना चेहरा हैं और लोग उन्हें ‘सात समुंदर’ गर्ल के रूप में याद करते हैं। उनकी एक्टिंग और डांस का हर कोई कायल था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत महज 16 साल की छोटी उम्र में की थी, जब उन्हें 1990 में ‘बोब्बिली राजा’ नाम की एक तेलुगू फिल्म में कास्ट किया गया था। उन्होंने शोला और शबनम, विश्वात्मा, दिल आशना है और दीवाना जैसी कई फिल्में की हैं। महज 19 साल की उम्र में दिव्या भारती के करियर में पूर्ण विराम लग गया क्योंकि 5 अप्रैल साल 1993 में दिव्या की रहस्मयी तरीके से मौत हो गई। 

दरअसल, कई फिल्मों में सक्सेस मिलने के बाद दिव्या के पास पास अलग-अलग फिल्मों के ऑफर आए। लेकिन इसी बीच पता चला कि उसने अपने आवास की बालकनी से कूदकर आत्महत्या कर ली है। कहा जाता है कि दिव्या की आत्महत्या अभी भी एक रहस्य है।

क्या है 5 अप्रैल की कहानी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे वाले दिन दिव्या चेन्नई से अपने घर मुंबई लौटी थीं। उन्हें एक फिल्म की शूटिंग के लिए हैदराबाद जाना था, लेकिन पैर में लगी चोट की वजह से शूटिंग टाल दी गई। बताया जाता है कि दिव्या के घर उस दिन फैशन डिजाइनर नीता लुल्ला और उनके पति पहुंचे थे। तीनों ने मिलकर शराब पी। घर में उन सभी के अलावा अभिनेत्री की मेड भी मौजूद थी। बातचीत के बीच में अमृता किचन में चली गईं और दिव्या खिड़की की तरफ मुड़ गईं। बिल्डिंग की दूसरी खिड़कियों की तरह इस खिड़की में कोई ग्रिल नहीं लगी थी। कुछ देर के लिए दिव्या उस खुली खिड़की पर ही बैठ गईं, लेकिन जैसे ही वो वापसी के लिए मुड़ीं उनका बैलेंस बिगड़ गया। खिड़की का फ्रेम पकड़ने के चक्कर में वो फिसल गईं और सीधे 5 मंजिल से नीचे कंक्रीट के फर्श पर जा गिरीं। आनन-फानन में उन्हें कूपर अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने आखिरी सांस ली।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, 1998 में दिव्या भारती के केस को मुंबई पुलिस के जरिए इन्वेस्टिगेशन में एक्सीडेंटल बताया गया था. दिव्या के पति साजिद नाडियाडवाला पर भी उनकी मौत का शक जताया गया था।

आत्महत्या या हादसा या हत्या

दिव्या भारती का निधन उनके फैन्स के लिए काफी शॉकिंग रहा। उसने आत्महत्या क्यों की, यह हमेशा सभी के लिए एक रहस्य बना हुआ है। पुलिस द्वारा की गई जांच में अलग-अलग बातें सामने आईं। जिन्होंने दिव्या को देखा, उनसे बातचीत की, उन्हें बिल्कुल अलग अनुभव हुआ। दिव्या का व्यक्तित्व बेहद प्रभावशाली था। बहुत से लोगों का कहना था कि वो सुसाइड नहीं कर सकती, उनकी मौत महज एक हादसा थी। वहीं कुछ ने शक जताया कि दिव्या भारती की हत्या की गई थी। हालांकि असल वजह के बारे में अभी भी दबे स्वर में बात की जा रही है।

पेंडिंग थे कई प्रोजेक्ट

दिव्या के कई प्रोजेक्ट पेंडिंग थे। उनकी असामयिक मृत्यु के बाद, निर्माताओं को इस परियोजना को स्थगित करना पड़ा। कुछ ने उन्हें वित्तीय नुकसान के लिए दूसरी एक्ट्रेस के साथ बदल दिया, और वे फिल्में रिलीज़ हुईं। उनमें से एक फिल्म थी लाडला, जिसका 90% काम पूरा हो चुका था। लेकिन उनकी मौत के बाद इस फिल्म को श्रीदेवी के साथ दोबारा शूट किया गया।

गुपचुप तरीके से कर ली थी शादी

वह अठारह वर्ष की आयु में एक सुपरहिट एक्ट्रेस बन गईं। उनके घर के बाहर मेकर्स की लाइन लगी हुई थी। 18 साल की उम्र में उन्होंने मशहूर प्रोड्यूसर साजिद नाडियावाला से शादी कर ली। कहा जाता है कि साजिद से शादी करने के बाद उन्होंने चुपके से इस्लाम कबूल कर लिया और उन्होंने अपना नाम सना रख लिया था।

दिव्या की मौत के बाद हुईं कई अजीबोगरीब घटनाएं

दिव्या की मौत के बाद उनकी मां ने कई चौंकाने वाले अनुभव बताए थे। वह कहता था कि दिव्या हमेशा मेरे सपनों में आती थी। दिव्या की मां ही नहीं बल्कि दिव्या की मौत की रिपोर्ट करने वाले पत्रकार ने भी इस बात का जिक्र किया था। उन्होंने कहा कि दिव्या उनके सपनों में आती थीं और उन्हें कुछ बातें बताने की कोशिश करती थीं। यही नहीं दिव्या की मौत के बाद जब लाडला फिल्म के लिए श्रीदेवी शूटिंग कर रही थी उन्होंने भी वहां पर कुछ अजीब सी एनर्जी महसूस की। इसके बात सेट पर पूजा-पाठ कराया गया।

Read More From एंटरटेनमेंट