एंटरटेनमेंट

सुशांत सिंह की मौत से बेहद टूट गये थे अमित साध, बोले- कई बार की थी सुसाइड करने की कोशिश

Archana Chaturvedi  |  Dec 23, 2022
Amit Sadh Wanted to Quit the Industry

बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने हर किसी को गहरा सदमा पहुंचाया था। सुशांत की मौत से उनके दोस्त और को एक्टर रहे अमित साध को भी शॉक लगा। सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड ने अमित साध के माइंडसेट पर बुरा प्रभाव डाला था। इससे वे काफी ज्यादा प्रभावित हुए थे। 

बता दें, अमित साध और सुशांत सिंह राजपूत ने फिल्म ‘काई पो चे’ से डेब्यू किया था। इसी फिल्म के सेट पर दोनों की दोस्ती हुई। सुशांत आज हमारे बीच नहीं हैं। सुशांत की मौत को 2 साल से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन अभी भी अमित सुशांत का नाम लेकर इमोशनल हो जाते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में अमित ने सुशांत के बारे में कई बातें कीं। अपने पोडकास्ट में चेतन भगत से बात करते हुए अमित ने कई यादें शेयर कीं। साथ ही कुछ चौंकाने वाले खुलासे भी किये हैं। 

पॉडकास्ट में अमित ने बताया कि वो अतीत में 4 बार सुसाइड की कोशिश कर चुके हैं। उस दौरान उनकी उम्र 16 और 18 के बीच होगी। अमित को अपने इसी एक्सपीरियंस की वजह से मालूम है कि सुसाइड करने वाले शख्स का कैसा माइंडसेट होता है। अमित अब खुद को स्ट्रॉन्ग मानते हैं। उनकी लाइफ अब काफी बदल गई है और अच्छी चल रही है।

सुशांत से मिलने के लिए तरसते रहे

हमने ‘काई पो छे’ करते हुए डेढ़ साल साथ बिताए। मैं, सुशांत और राजकुमार राव बहुत अच्छे दोस्त बन गए हैं। जब सुशांत की मौत की खबर आई और मैं शॉक्ड रह गया। हम सुशांत से मिलना चाहते थे। मैं उसके लिए प्रयास कर रहा था। मैंने उनके एक परिचित से उनका नंबर मांगा। मैं उससे बात करना चाहता था। क्योंकि उस वक्त मैं उनके बारे में काफी कुछ सुन रहा था। लेकिन मुझे नंबर नहीं मिला। उसने अपना नंबर बदल लिया था। करीबी ने मुझे बताया कि सुशांत ने खुद को बंद कर लिया है। वह फोन नहीं उठा रहा है। उस व्यक्ति ने कहा नहीं और इसलिए मुझे नंबर मिलना बंद हो गया। फिर मैं अपने काम में लग गया। लेकिन मुझे सुशांत से मिलना चाहिए था… मेरे दिल में सुशांत से न मिल पाने का गिल्ट है। चाहे हम दोनों बेस्ट फ्रेंड नहीं थे पर मेरे दिल में सुशांत और राजकुमार राव के लिए बेशुमार प्यार है। मुझे बहुत गुस्सा आता है जब कोई उन दोनों के बारे में गलत बात करता है।”

इंडस्ट्री छोड़ना चाहते थे अमित साध 

अमित साध से इंडस्ट्री छोड़ने की वजह पूछी गई तो उन्होंने बताया, ”सुशांत की मौत की खबर मेरे लिए बहुत बड़ा सदमा थी। इसने मुझे इतना प्रभावित किया कि मैंने इंडस्ट्री छोड़ने के बारे में सोचा। उस वक्त सीरीज ‘ब्रीथ’ रिलीज होने वाली थी। लेकिन मैं प्रमोशन भी नहीं करना चाहता था। मैं ऊब गया था। मैं गुस्से में था क्योंकि इस इंडस्ट्री में टिके रहना बहुत मुश्किल है।

स्मृति ईरानी ने संभाला

अमित साध ने बताया जब वे डिप्रेस्ड थे तो केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने उनकी मदद की। उन्होंने कहा- मुझे नहीं पता कैसे उन्हें मालूम पड़ा कि मैं मुसीबत में हूं। मुझे उनका फोन आया था, वो मेरी बहन की तरह हैं। उन्होंने मुझसे बात की, 6 घंटे तक हमारी बात हुई। मैंने कहा- ”मैं इंडस्ट्री में काम नहीं करना चाहता हूं। मैं जाऊंगा और पहाड़ों में रहूंगा।” इसपर फिर स्मृति ईरानी ने उन्हें समझाया और सही ट्रैक पर उनको लाने की कोशिश की अभी भी स्मृति अक्सर अमित साध को फोन कर उनका हाल लेती हैं।

Read More From एंटरटेनमेंट