अगर आप खुश हैं तो आप सबसे खूबसूरत हैं। पर अगर आपकी शादी तय हो चुकी है तो आपको वो ‘glowing bride’ लुक पाने के लिए थोड़ी मेहनत तो करनी होगी। हम लाए हैं आपके लिए ऐसे 7 ब्यूटी प्रोडक्ट्स जिनके इस्तेमाल से आपको अपने D’ Day और उसके बाद के दिनों के लिए मिलेगा परफेक्ट लुक वो भी बिना मेकअप के। पर लड़कियों! हर अच्छी चीज़ थोड़ा वक्त लेती है इसलिए आपको ये glowing look पाने में भी थोड़ा वक्त तो लगेगा न। तो शादी से 2 महीने पहले ही शुरू कर दें इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल।
1. हेयर सिरम
ये मौसम और ये धूल-मिट्टी आपके बाल खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ते। इस सिरम से बालों में ड्राइनेस नहीं होगी और बाल होंगे fizz-free, साथ ही बालों की चमक देखते बनेगी। तो इस्तेमाल करें लम्बे असर के लिए। POPxo Recommends: Streax Perfect Shine Hair Serum, Rs 190 for 100 ml.
2. हैंड एण्ड नेल क्रीम
आपके हाथ भी धुप में उतने ही exposed होते हैं जितना कि आपका चेहरा इसलिए हाथों की ड्राइनेस और dark spots आम बात है। इस क्रीम से आपके नाखून और हाथों को मिलेगी conditioning और वो धुप के असर से भी बचेंगे। POPxo Recommends: The Body Shop Almond Hand and Nail Cream, Rs 425 for 30 ml.
3. फेस पैक्स
ये पैक्स बहुत से फायदों के साथ आते हैं जैसे मुहांसे और उनके निशान हटाना, चेहरे की dullness और tanning दूर करना और रंगत में निखार लाना। अपनी ज़रूरत के अनुसार पैक चुनें। अगर आपकी स्किन सेंसिटिव या एलर्जिक है तो पैक के ingredients पढना न भूलें। POPxo Recommends: Lotus Herbal Tea Tree Clarifying Face Pack, Rs 275 for 120 gm.
4. हेयर ऑयल
हमें ये बताने की ज़रूरत नहीं है कि हेयर ऑयल हमारे बालों के लिए कितना ज़रूरी है। ये आपके बालों को स्वस्थ,लम्बा और चमकदार बनाता है और साथ ही स्कैल्प को साफ़ कर बालों का झड़ना कम करता है। तो अगले 2 महीनों के लिए regular champi कभी न भूलें। POPxo Recommends: L’Oreal Professionnel Hair Spa Olive Oil, Rs 400 for 200 ml.
5. अंडर आई क्रीम
शादी की तैयारियां और कई रातों तक न सोने की वजह से आंखों के नीचे काले घेरे पड़ जाते हैं और आंखें puffy लगने लगती हैं। आई क्रीम के रेग्युलर यूज़ से आपकी आंखों की puffiness कम होगी और काले घेरे के साथ झुर्रियों से भी राहत मिलेगी। POPxo Recommends: Fabindia Aloe Vera Under Eye Gel, Rs 240 for 25 gm.
6. बॉडी स्क्रब
आपके चेहरे की तरह आपकी बॉडी को भी exfoliate होने की ज़रूरत है ताकि आपके बंद pores खुलें और आपको मिले soft & smooth स्किन। बॉडी स्क्रब से आपके शरीर में मुहांसे भी कम होते हैं और आपकी स्किन hydrated रहती है। बेहतर परिणाम के लिए इसका हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करें। POPxo Recommends: The Body Shop Strawberry Body Polish, Rs 650 for 200 ml.
7. फुट क्रीम
अपने पैरों को रोज़ साफ़ करने के अलावा उसे फुट क्रीम से nourish करना भी ज़रूरी है। इससे आपके पैर rough & dry नहीं होंगे और आपको मिलेगा कोमल पैरों का एहसास। POPxo Recommends: Khadi Herbal Foot Crack Cream, Rs 270 for 100 gm. यह स्टोरी POPxo हिंदी के लिए Riwa Singh ने लिखी है। यह भी पढें: मेंहदी का रंग गहरा चाहती हैं? तो ये 8 Tips हैं आपके लिए यह भी पढें: क्योंकि गहनें हैं उम्रभर के लिए.. तो इन ज़रूरी बातों का रखें ध्यान