एक्रिलिक नेल्स कराने से पहले इन बातों का रखें ध्यान- 5 Things to Keep in Mind Before Getting Acrylic Nails Done in Hindi
शुरुआत में आपको लग सकता है असुविधाजनक
अपनी पहली सिटिंग के दौरान आपको थोड़ा सा दर्द हो सकता है या फिर हो सकता है कि आपके हाथों में लगभग 2 दिनों तक दर्द हो या फिर आपको असुविधाजनक महसूस हो। आपका मैनिक्योरिस्ट आपके कंफर्ट के अनुसार ही नेल्स की लंबाई का सुझाव देगा।
इन्हें करना होता है मेंटेन
एक्रिलिक नेल्स कराना कोई आसान काम नहीं है। आपको हर कुछ समय बाद इनको मेंटेन कराना पड़ता है। कई बार आपके नाखून के अंदर मॉइश्चराइजर जा सकता है, जिससे आपको फंगस या फिर इंफेक्शन हो सकता है। इस वजह से ध्यान रखें कि आप हमेशा उन्हें साफ करें और साथ ही इन्हें स्वस्थ रखने के लिए मॉइश्चराइजिंग ऑयल का इस्तेमाल करें।
लॉन्ग टर्म के लिए नहीं हैं एक्रिलिक नेल्स
एक बार आप अपने एक्रिलिक नेल्स करवा लें तो इसका मतलब ये नहीं है कि आप उन्हें उम्रभर रख सकती हैं। आप जब चाहें तो उन्हें हटवा सकती हैं। कई महिलाएं किसी खास मौके के लिए ही एक्रिलिक नेल्स करवाती हैं। इस वजह से आप भी अपनी पसंद या जरूरत के मुताबिक उन्हें कुछ समय बाद हटवा सकती हैं।
कुछ काम करने में हो सकती है मुश्किल
एक्रिलिक नेल्स बहुत ही फैशनेबल और टेम्पटिंग लगते हैं लेकिन कई बार वो आपको कुछ काम करने में दिक्कत दे सकते हैं। साथ ही ये आपके लिए चीजों को मुश्किल बना सकते हैं, जैसे कि कार खोलना, कॉन्टैक्ट लेंस लगाना या फिर फूड आइटम को पिक करना आदि।
टाइम से रिमूव करवा लें नेल्स
Read More From Nail Art
इन DIY ट्रिक्स की मदद से अब खुद से घर पर बनाएं अपना पसंदीदा नेल पेंट शेड
Archana Chaturvedi
DIY: बारिश के इस सुहाने मौसम में घर पर ट्राई करें ये स्टनिंग मानसून Nail Art डिजाइंस
Archana Chaturvedi
इन ब्यूटी Hacks की मदद से किसी भी तरह की नेल पॉलिश को मैट वर्जन में बदलें
Archana Chaturvedi