उदयपुर
झीलों की नगरी उदयपुर मानसून में और भी खूबसूरत लगता है। उदयपुर में आप बहुत सी जगह घूम सकते हैं और ये सभी जगहें आपको बहुत ही पसंद आएंगी। इस रॉयल एस्टेट की खूबसूरती में बारिशों का मौसम चार चांद लगा देता है और आप इसे बहुत ही अधिक एन्जॉय करेंगे। आप खूबसूरत सनसेट को झील के किनारे देख सकते हैं और इस दौरान आपके चेहरे को छूने वाली ठंडी हवाएं आपको एक तरह की शांति का प्रतीत कराएंगी।
भानगढ़ के किले का रहस्य क्या है
माउंट आबू
राजसी पहाड़ियां एक रोमांटिक पलायन हैं, खासकर मानसून के दौरान। आप अपने किसी रिसॉर्ट से मौसम का आनंद ले सकते हैं और अपने प्रियजनों के साथ जल्दी मानसून की छुट्टी का आनंद ले सकते हैं। नक्की झील चारों ओर से हरियाली से घिरी हुई है और शांत नीले पानी से भरी हुई है।
पुष्कर
पुष्कर की खूबसूरती भी मानसून के मौसम में बढ़ जाती है। एक कैफे में बैठकर और एक गर्म कप कॉफी की चुस्की लेते हुए बारिश में घाट का नजारा देखने लायक होता है और इस वजह मानसून में आपको पुष्कर जरूर जाना चाहिए।
रणकपुर
अगर आपको हर जगह से केवल हरियाली के साथ वन रिट्रीट पसंद है, तो रणकपुर आपके लिए बेहतरीन जगह है। यह अरावली के ठीक बीच में स्थित है जहां आप पर्वत श्रृंखला के आकर्षण को देख सकते हैं।
जालोर
Read More From Travel in India
Places to Visit in Ayodhya: राम जन्मभूमि के दर्शन के बाद अयोध्या की इन 5 जगहों पर भी जा सकते हैं
Archana Chaturvedi
भारत के ऐसे हिल स्टेशन्स जहां के लिए आप ले सकते हैं डायरेक्ट फ्लाइट और बचा सकते हैं अपना वक़्त
Megha Sharma
Diwali 2023 : वाराणसी से लेकर गोवा तक, वो 5 जगहें, जहां की दिवाली एक बार जरूर देखनी चाहिए
Megha Sharma