आप उससे बेहद प्यार करती हैं। आपको वो अच्छा लगता है, उसे आपकी परवाह भी है पर दूसरे couples की तरह आप में भी कुछ बातों को लेकर नोंक-झोंक होती रहती है। इसके बाद आप डर जाती हैं कि ये सब कुछ कब तक चलने वाला है? क्या वो आगे भी आपका साथ देगा? क्या आप दोनों की बॉन्डिंग हमेशा ऐसी ही रहेगी? उलझनों से निकलो sweetheart क्योंकि आपकी यही उलझन आज हम सुलझा रहे हैं। ये बातें बताती हैं कि आपका रिश्ता कितनी दूर तक साथ रहने वाला है। पति के लिए लव कोट्स
1. आप दोनों एक-दूसरे के साथ सुपर-कंफर्टेबल हो गए हैं
ओह! इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि आपकी लाइफ से excitement खत्म हो गई है.. इसका मतलब ये है कि आप लोग हर टॉपिक पर आसानी से बात कर लेते हैं और वो भी अपनी पुरानी excitement को ज़िंदा रखते हुए।
2. आप वो silent moments भी खूब पसंद करते हैं
आप दोनों एक साथ हैं तो ये ज़रूरी नहीं कि आप बोलते ही रहें। आपको एक-दूसरे के साथ बिना कुछ कहे भी सब कुछ समझना अच्छा लगता है।
3. आपका अतीत अब अतीत बन चुका है
हो सकता है रिलेशनशिप को लेकर आपका या उसका past अच्छा न रहा हो पर आप उसे बार-बार कुरेदना पसंद नहीं करतीं। आपको उसका पास्ट डराता नहीं है, उसकी वजह से आप में कोई बहस नहीं होती।
4. आपके फ्यूचर में कुछ surety है
आप दोनों के 5 year plan में दोनों के लिए जगह है। आप लोग जब फ्यूचर की बात करते हैं तो उसमें एक-दूसरे की भी बातें होती हैं। मतलब आप साथ में लाइफ स्पेंड करने की सोच रहे हैं।
5. ऐसी कोई बहस नहीं होती जिसे सुलझाया ही न जा सके
Of course आप दोनों लड़ते-झगड़ते हैं.. पर इससे आप दोनों के मन की misunderstandings बाहर आती हैं और आप फिर से नॉर्मल हो जाते हैं। आपको झगड़े के बाद सेक्स करने की ज़रूरत नहीं पड़ती, बिना इसके भी प्रॉब्लम्स सुलझायी जाती हैं।
6. आप अपनी टीम की half हैं
आप दोनों एक टीम हैं और उस टीम में आपसे बेहतर हाफ उसकी लाइफ़ के लिए कोई नहीं हो सकता था। और सबसे बड़ी बात ये कि इस टीम में आपको अपनी individuality खोने की बिल्कुल ज़रूरत नहीं। आप अपना स्पेस एंजॉय कर सकती हैं, कोई दबाव नहीं है। उसके सपने आपके सपने हों ऐसा ज़रूरी नहीं पर आप उसके सपनों को साकार करने में उसकी पूरी हेल्प करेंगी।
7. आप दोनों की लाइफ़ के ज्यादातर लोग आपके रिलेशन के बारे में जानते हैं
बात चाहें फ्रेंड्स की हो, फैमिली की हो या फिर कलीग्स की.. आप दोनों के बारे में सबको पता है और आप दोनों अपने रिलेशन को proudly reveal करते हैं कोई शर्म या झिझक नहीं।
8. आप दोनों को भरोसा है एक-दूजे पर
कि आप दोनों हर अच्छे या बुरे सिचुएशन में एक दूसरे के साथ रहेंगे। कोई किसी को छोड़कर नहीं जाने वाला।
9. आप उसके लिए वो काम भी करती हैं जिसे अपने लिए नहीं करना चाहतीं
सुबह नाश्ता बनाने में आलस आता है तो ब्रेकफास्ट स्किप कर दिया पर उसे खाली पेट ऑफिस नहीं भेजना चाहतीं इसलिए आप उठकर सीधे किचन में घुस गईं और नाश्ता-लंच वगैरह सब तैयार। :-*
10. आप दोनों एक-दूसरे को अच्छे से समझते हैं
आप उसे सिर्फ़ जानती ही नहीं समझती भी हैं। आपको पता हैं कि उसका वर्किंग-स्टाइल क्या है। उसे क्या पसंद है और क्या नापसंद और मूड स्विंग होने पर उसे कैसे बाहर निकाला जा सकता है।
11. पूरा विश्वास
इतना विश्वास कि कोई और आपको इनसेक्योर न फील करा सके। बिना इसके कोई भी रिलेशन अधूरा है।
12. आपकी बातों में उसकी बात होती है
और उसकी बातों में आपका ज़िक्र। आप अपने दोस्तों से भी बात करती हैं तो अक्सर ही कोई ऐसी बात हो जाती है जिसमें आप उसे mention करती हैं। वो आपकी लाइफ में इतना इंवॉल्व हो गया है।
13. आप दोनों एक-दूसरे को मिस करते हैं
हालांकि आप ने उसके साथ काफी टाइम स्पेंड किया है फिर भी जब वो नहीं रहता है तो आप उसे खूब मिस करती हैं और वो भी आपको उतना ही याद करता है।
14. उसकी weakness आपके लिए burden नहीं है
लव-रिलेशन में आप सिर्फ़ अच्छे पल ही साथ नहीं बिताते बल्कि हर सिचुएशन में एक-दूसरे के साथ खड़े रहते हैं। उसकी कोई भी प्रॉब्लम आपको बोझ नहीं लगनी चाहिए.. ऐसे ही समय आपकी प्रेम परीक्षा होती है।
15. आप commitments और sacrifices से दूर नहीं भागते
आप दोनों सिर्फ़ लवर्स ही नहीं हैं बल्कि एक-दूसरे के बेस्ट फ्रेंड्स और critics भी हैं इसलिए commitment आपके हिस्से आता है क्योंकि आप दोनों एक-दूजे के बगैर अपनी लाइफ के बारे में सोच ही नहीं सकते। जब ज़रूरत पड़ी तो sacrifice करने से भी आप दोनों में से कोई पीछे नहीं हटेगा।
अगर आपके रिलेशन में हैं ये positive points तो टेशन छोड़ो यार.. Go for it! 🙂
GIFs: tumblr.com
Read More From Dating
रिलेशनशिप्स में प्रोबल्म बन रही है सिचुएशनशिप और गोस्टिंग, जानें इससे डील करने के तरीके
Megha Sharma