रिलेशनशिप

अपनी डेट को Ghost करने की जगह उन्हें बताएं न डेट करने के ये 5 कारण

Megha Sharma  |  Mar 2, 2023
अपनी डेट को Ghost करने की जगह उन्हें बताएं न डेट करने के ये 5 कारण

इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आपके बीच क्या हुआ है लेकिन अगर आप किसी से बात कर रहे हैं या फिर डेट कर रहे हैं तो उन्हें बिना किसी कारण घोस्ट नहीं करना चाहिए। ऐसा करके आपको ही गिल्टी महसूस होता है और सच कहें तो ऐसा तब ही होता है जब आप किसी के साथ कोई कनेक्शन नहीं बना पाते हैं। लेकिन अगर आपका कोई कनेक्शन बना था और आपने काफी वक्त एक दूसरे से टेक्स या कॉल पर बात की है तो आपको एक दम से उन्हें घोस्ट नहीं करना चाहिए और इसकी जगह आप उन्हें ये बातें कह सकते हैं।

अगर आप अपने रिश्ते में कुछ अन्य चीजों को अहमियत देना चाहते हैं जैसे कि आपका स्वास्थ्य या फिर करियर या कोई अन्य चीज तो इसके बारे में आपको सामने वाले इंसान को बताना चाहिए। आपको उन्हें क्लीयर कर देना चाहिए कि आपके पास रेगुलर रिलेशन के लिए वक्त नहीं है। हालांकि, ध्यान रखें कि आप इस बारे में किस तरह से बात करते हैं क्योंकि यह सामने वाले को एक्सक्यूज भी लग सकता है। साथ ही यह भी तय करें कि आप उनसे टच में रहना चाहते हैं या फिर नहीं। ऐसे जॉम्बी न बनें जो हर कुछ महीनों बाद लोगों की जिंदगी में वापस आते हैं क्योंकि यह किसी को घोस्ट करने से भी ज्यादा बुरा है।

Read More From रिलेशनशिप