नेहमत और नेकी का महीना रमजान, हमेशा ही रमजान मुबारक कोट्स, रमजान मुबारक सन्देश, और रमजान मुबारक शायरी के बिना अधूरा है। इस्लामिक धर्म में रमजान क महीना बहुत पाक और पवित्र माना जाता है। इस्लामिक कैलेंडर का नौवा महीना यानि रमजान में मुस्लिम धर्म के लोग रोज़ा रखते हैं, रोज़े की दुआ पढ़ते हैं और अपने साथ-साथ अपने दोस्तों और रिश्तेदारों की सलामती की दुआ करते हैं। रमजान के पाक महीने को दोगुना स्पेशल बनाने के लिए आप भी अपने दोस्तो, रसीतेदारों और जानने वालों के साथ रमजान से जुड़ें रोचक तथ्यों और रमजान मुबारक 2021 बधाइयाँ (Ramzan Quotes in Hindi) शेयर करना न भूलें।
रमजान मुबारक कोट्स – Ramzan Quotes in Hindi
- चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा, इबादत से भर जाए रोज़ा तुम्हारा, हर नमाज़ हो कबूल तुम्हारी।
- रमज़ान में तमन्नाएं आपकी सब पूरी हो जाएं, आपका मुकद्दर हो इतना रोशन कि आमीन कहने से सारी दुआएं कबूल हो जाएं।
- चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा इबादत से भर जाए रोजा तुम्हारा हर नमाज हो कबूल तुम्हारी बस यही दुआ है खुदा से हमारी आप सभी को रमजान मुबारक!
- चांद उनको मेरा पैगाम कहना,खुशी का दिन और हंसी की हर शाम कहना, जब वो देखे बाहर आकर तो उनको मेरी तरफ से मुबारक हो रमजान कहना।
इस रमजान में हो जाए सबकी मुराद पूरी, खुद करें रहे न किसी की कोई आस अधूरी। ऐसे ही बेहतरीन रमजान मुबारक(Ramadan Mubarak) कोट्स आप भी अपने जानने वालों के साथ शेयर करें। ईद से पहले रमजान मुबारक कोट्स (Ramzan Quotes in Hindi ) से दें छोटों को दुआएं और से बड़ो का लें आशीर्वाद।
- रमजान में हो जाए सबकी मुराद पूरी मिलें सबको ढेरों खुशियां और न रहे कोई अधूरी इच्छा।
- खुशियां नसीब हो और जन्नत करीब हों, तू चाहे वो तेरे हमेशा करीब हों कुछ इस तरह हो कर्म अल्लाह का तुज पे, मक्का और मदीना की तुझे जियारत नसीब हो। Ηappy Ramadan Μubarak 2021
- रमजान लेकर आया है, दुआओं की झोली में खुदा के अल्फाज़, दिल से अल्लाह को याद करो और पढ़ो पांच वक़्त की नमाज़।
- रात का चाँद मुबारक, चाँद रात में ये रमजान मुबारक।
- ये सुबह जितनी खूबसूरत है, उतना ही खूबसूरत आपका हर एक पल हो, जितनी भी खुशियां आपके पास आज हैं, उससे भी ज्यादा वो आपके पास कल हों रमजान मुबारक!
रमजान मुबारक सन्देश – Ramadan Wishes in Hindi
- जिक्र से दिल को आबाद करना,गुनाहों से खुद को पाक करना हमारी बस इतनी सी गुजारिश है कि रमजान के महीने में हमें भी खुद की दुआओं में याद रखना रमजान मुबारक!
- ये सुबह जितनी खूबसूरत है उतना ही खूबसूरत आपका हर एक पल हो,जितनी भी खुशियां आपके पास आज हैं, उससे भी ज्यादा वो आपके पास कल हों रमजान मुबारक!!(Happy Ramadan)
- गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है मुबारक हो आपको रमज़ान का महीना ये पैगाम हमने सिर्फ आपको भेजा है ….
- हम आपके दिल में रहते है इसलिए हर दर्द सहते हैं कोई हम से पहले विश न कर दे आपको इसलिए सबसे पहले हैप्पी रमज़ान मुबारक (Happy Ramadan) कहते हैं।
चांद देखने के साथ ही रमजान का पवित्र महीना शुरू होने वाला है। मगर इसकी तैयारियां मुस्लिम समाज एक महीने पहले से कर के रखता है। इस बार आपसे भी कुछ छूट न जाएं तो पहले से अपने सभी चाहने वालों को रमजान मुबारक सन्देश ( Ramadan Wishes in Hindi) भेजना शुरू कर दें।
- खुशियां नसीब हो जन्नत नसीब हो तू चाहे जिसे वो तेरे करीब हो कुछ इस तरह हो करम अल्लाह का मक्का और मदीना की जियारत नसीब हो आप सभी को रमजान मुबारक!
- होठों पे न कभी कोई शिकवा चाहिए,बस निगाह-ए-करम और दुआ चाहिए,चांद तारों की तमन्ना नहीं मुझको,आप रहें सलामत खुदा से यही खैरात चाहिए! आप सभी को रमजान मुबारक! (Ramadan Mubarak)
- बे-जुबान को जब वो जुबान देता है,परहें को फिर वो कुरान देता है,बख्शने पर आए जब उम्मत के गुनाहों को तोहफे में गुनहगारों को रमजान देता है…….रमजान मुबारक(Happy Ramadan)!
- फूलों को बहार मुबारक,किसानों को खलिहान मुबारक,परिंदों को उड़ान मुबारक चाँद को आपको Ramadan Mubarak
- रमजान में मिले सबको ढेरों खुशियां न रहे कोई इच्छा अधूरी!!…..Ramadan Mubarak!
रमजान मुबारक शायरी – Ramzan Shayari in Hindi
- सिर से लेकर पांवों तक पर्व ही पर्व हैं, वैसे तन मन से बोलता हैं कुरान वो त्योहार हैं, ये जहाँ दिल में सोचती हैं अल्लाह को देख के वो मुसाफिर कैसे होगा जिसका ये तिवार हैं…..Ramadan Mubarak!!
- सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल दुनिया के सारे ग़म तुम्हें जाए भूल चारों तरफ फैलाओं खुशियों के गीत इसी उम्मीद के साथ यार तुम्हे मुबारक हो रमज़ान!! (Happy Ramadan)
- रमज़ान की आमद है रहमतें बरसा ने वाला महीना है आओ आज सब खताओं की मांफी मांग लें दर-इ-तौरबा खुला है इस महीने में Ramadan Mubarak!!
- सुनहरी धुप बरसात के बाद थोड़ी सी हंसी हर बात के बाद उसी तरह यह रमज़ान मुबारक हो पिछले रमज़ान के बाद हैप्पी रमज़ान(Happy Ramadan)….!!!!
रमजान हो और कुछ अलग न किया जाये ऐसा मुमकिन तो नहीं। इस रमजान शायराना अंदाज़ में दें रमजान की बधाइयाँ। ट्रेंडिंग, बेस्ट और सबसे अच्छी रमजान मुबारक शायरी ( Ramzan Shayari in Hindi) भेज कर सबको दें मुस्कुराने की वजह।
- होठों पे न कभी कोई शिकवा चाहिए, बस निगाह-ए-करम और दुआ चाहिए, चांद तारों की तमन्ना नहीं मुझको, आप रहें सलामत खुदा से यही खैरात चाहिए! आप सभी को रमजान मुबारक!(Happy Ramadan)
- कोई इतना चाहे हमें तो बताना, कोई तुम्हारी फ़िक्र करे तो बताना, Ramadan Mubarak हो हर कोई कह देगा, कोई हमारे अंदाज़ मे कहे तो बताना….रमजान मुबारक!
- कितनी जल्दी ये अरमान गुजर जाता है, प्यास लगती नहीं इफ्तार गुजर जाता है, हम सब गुनहगारों की मगफिरत करे अल्लाह इबादत होती नहीं और रमज़ान गुज़र जाता है।
- खुशियां नसीब हो और जन्नत करीब हों, तू चाहे वो तेरे हमेशा करीब हों कुछ इस तरह हो कर्म अल्लाह का तुझ पे, मक्का और मदीना की तुझे जियारत नसीब हो। Ηappy Ramadan Μubarak 2021
ये भी पढ़े –
जकात और फितरा का महत्व
रमदान से जुड़ें रोचक तथ्य
शब-ए-कद्र की दुआ
तरावीह की दुआ
रमजान का महत्व
ईद मुबारक 2021 शायरी
Ramadan Quotes in English
Ramadan Wishes in English
ईद उल अजहा की मुबारकबाद
Muharram ki Shayari
बारावफात कब है और क्यों मनाई जाती है
बकरा ईद मुबारक शायरी