बिग बॉस सीजन 14 काफी दिलचस्प ट्विस्ट के साथ शुरू हुआ है। इस बार कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ घर में सिद्धार्थ शुक्ला, गौहर खान और हिना खान बतौर सीनियर्स रह रहे हैं और अपने इशारों पर सबको नचा भी रहे हैं। वैसे इसके साथ-साथ बिग बॉस के घर में इस बार हिना खान और गौहर खान का जबरदस्त फैशनेबल अंदाज भी देखने को मिल रहा है। दोनों का ही फैशन सेंस कमाल का है।
एक तरफ जहां हिना खान (Hina Khan) आए दिन अपने स्टाइलिश आउटफिट्स और न्यूड मेकअप लुक को लेकर लाइमलाइट बटोर रही हैं, तो वहीं गौहर खान (Gauhar Khan) का सिंपल सोवर एलिगेंट फैशनल लुक काफी लड़कियों को इंस्पायर कर रहा है। तो आइए बात करते हैं हिना खान और गौहर खान के उन मोस्ट वॉटेड आउटफिट्स और लुक के बारे में जो बिग बॉस 14 (Bigg Boss) में उन्होंने कैरी किये हैं।
गौहर खान का पीच कलर का ड्रेप गाउन बेहद स्टाइलिश और एलिगेंट नजर आ रहा था। इस ड्रेस की सबसे बड़ी खासियत ये है कि आप इसे किसी भी ओकेजन पर पहन सकते हैं इसके लिए आपको ज्यादा सोचना भी नहीं पड़ेगा। ये ड्रेस छवि अग्रवाल की डिजाइन की हुई है। गौहर ने इस ब्यूटीफुल ड्रेस के साथ मिनिमल मेकअप कैरी किया हुआ है, जिससे ड्रेस की खूबसूरती उभर कर सामने आ रही है।
हिना खान के साड़ी लुक की तो उन्होंने एक इंडो वेस्टर्न मल्टीकलर प्रिंट की डिजाइनर साड़ी पहनी हुई है। इसमें प्लेन ब्लैक कलर का पल्लू है, जिसमें सुनहरे धागों की जिगजैग डिजाइन का बॉर्डर बना हुआ है। साथ में उन्होंने एसमेट्रिक प्रिंट का शाइनी फुल ब्लाउज कैरी किया है जो उनकी साड़ी के निचले हिस्से से मैच कर रहा है। इसे रफल साड़ी भी कहते हैं और ये पल्लवी जयपुरी के डिजाइनहाउस की है। इस साड़ी के साथ उन्होंने एक्सेसरीज के तौर पर सिर्फ हैवी पर्ल ईयररिंग्स पहने हैं, जो उनके लुक को कंप्लीट कर रहा है। इस ट्रेडीशनल लुक के साथ हिना खान का मेकअप भी बेहद डीसेंट है।
हिना खान ने जब बिग बॉस में साड़ी के बाद कर्ता-पैजामा पहल ट्रेडिशनल लुक लिया, तो हर कोई उनके सूट की तारीफ करने लगा। मशहूर ब्रांड पिशिका का डिजाइन किया कस्टम मेड यलो एंड ब्राउन फ्लावर प्रिंट का कुर्ता जिसकी नूडल स्ट्राइप इसे स्टाइलिश लुक दे रही थी। वहीं मैचिंग दुपट्टा और चूड़ीदार पायजामे के साथ उनका ये लुक छा गया है। अगर आप बोल्ड और डार्क कलर से हटकर हिना खान के सूट जैसा न्यूड कलर ट्राई करना चाहती हैं तो यकीन मानिए ये आपको फैशननिस्टा बना देगा।
हर बार की तरह पार्टी में वही गोल्डन, सिल्वर, ब्लैक, रेड कलर के शिमरी गाउन नहीं पहनना चाहती हैं तो गौहर खान का बिग बॉस प्रीमियर वाला शिमरी फिशकट गाउन ट्राई कर सकते हैं। यह ऑस्ट्रेलियन फैशन डिज़ाइनर Steven Khalil का डिज़ाइन किया हुआ ब्लू कलर का बेहद क्लासी और स्लीक लुक देने वाल गाउन है। वैसे भी गौहर खान की हाइट का फायदा उन्हें अपने आउटफिट्स की फीटिंग और ओवर ऑल लुक में काफी मिलता है। जैसे कि इस गाउन में बेहद सेक्सी नजर आ रही है। आप इसे अपने किसी खास फंक्शन के लिए चुन सकती हैं।