ADVERTISEMENT
home / Care
DIY: रूखे बालों को सिल्की स्मूथ बनाने के लिए इन 5 तरीकों से करें जैतून के तेल का इस्तेमाल

DIY: रूखे बालों को सिल्की स्मूथ बनाने के लिए इन 5 तरीकों से करें जैतून के तेल का इस्तेमाल

क्या आपको भी जैतून का तेल (Olive Oil) पसंद है? दरअसल, इस तेल का इस्तेमाल सलाद से लेकर, हेल्थी कुकिंग तक किया जाता है और ये हर तरीके से हमारी दिनचर्या को बेहतर बनाने में मदद करता है। लेकिन क्या आप जानती हैं कि इस तेल का इस्तेमाल आप अपनी रसोई और खाने के अलावा भी बहुत सी चीज़ों में कर सकती हैं। 

अगर आपके बाल (Hair) रूखे हैं तो जैतून का तेल आपके लिए बहुत ही फायदेमंद है। सूरज की हानिकारक किरणों, केमिकल्स, क्लॉग्ड हेयर पोर्स, स्मोकिंग और शराब का सेवन करने की वजहों से आपकों बाल रूखे-सूखे (Dry Hair) हो सकते हैं। लेकिन यदि आपने अपने बालों का खयाल नहीं रखा तो आपके बालों की जड़ें कमज़ोर हो सकती हैं और इससे आपके बाल पहले से भी ज़्यादा कमज़ोर हो जाएंगे।

https://hindi.popxo.com/article/10-easy-makeup-hacks-every-girl-should-know-in-hindi

जैतून का तेल (Olive Oil) आपकी स्कैल्प के लिए बेहद ही लाभकारी होता है। ये आपके रूखे बालों को कंडिशन करता है और बालों की क्वालिटी को सुधारता है। साथ ही बालों को स्मूथ करता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सिडेंट प्रोपर्टीज़ और ओमेगा-3 फैटी एसिड बालों की जड़ों को मज़बूत करते हैं, बालों का खोया हुआ मोइश्चराइज़र वापस लाते हैं और साथ ही बालों को खराब होने से बचाते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि जैतून का तेल किस तरह से आपके बालों के लिए उपयोगी है। 

बालों के लिए इन 5 तरीकों से करें जैतून के तेल का इस्तेमाल Olive Oil For Hair in Hindi

ADVERTISEMENT

जैतून का तेल और अंडा

https://hindi.popxo.com/article/10-common-kajal-mistakes-you-might-be-making-in-hindi
अंडे में मौजूद फैटी एसिड, प्रोटीन और न्यूट्रिएंट्स बालों के फॉलिसेल्स को स्टिम्यूलेट करते हैं और सूखे, खराब बालों को नरिश करते हैं। इससे आपके बाल वापस से स्वस्थ और स्ट्रॉन्ग होंगे।
आपको चाहिए
  • नॉर्मल बालों के लिए 2 अंडे/ ऑयली बालों के लिए 2 अंडो का सफेद हिस्सा/ सूखे बालों के लिए 2 अंडो की जर्दी।
  • 2 टेबलस्पून जैतून का तेल।
ऐसे करें इस्तेमाल
  • अंडे/ अंडे के सफेद हिस्से/ अंडे की जर्दी को जैतून के तेल के साथ मिलाएं।
  • गीले बालों में मिक्सचर लगाएं।
  • अब इसे कम से कम 20 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • एक बार 20 मिनट पूरे हो जाएं तो बालों में शैंपू कर लें और फिर हमेशा की तरह कंडिशनर से भी बालों को धो लें। 
बेहतरीन नतीजों के लिए इस हेयर मास्क (DIY Hair Mask) का हफ्ते में कम से कम 1 बार इस्तेमाल करें।

जैतून का तेल और केला

केला आपके रूखे बालों (Dry Hair) के लिए किसी खज़ाने से कम नहीं है। इसमें काफी अधिक मात्रा में पोटैशियम और एंटीऑक्सिडेंट प्रोपर्टीज़ होती हैं, जो आपके बालों को मज़बूत बनाती हैं और बालों का झड़ना भी कम करती हैं। सबसे ज्यादा ज़रूरी, केले में मौजूद फैटी एसिड आपके बालों का खोया हुआ मोइश्चर वापस लाते हैं और डैमेज को खत्म करते हैं। 
आपको चाहिए
  • 1 छिला हुआ केला।
  • 1 टेबलस्पून जैतून का तेल।
ऐसे करें इस्तेमाल
  • दोनों चीज़ों को एक कटोरी में मिला लें।
  • अब अपने बालों को माइल्ड शैंपू से शैंपू करें। 
  • इस मिक्सचर को अपनी स्कैल्प पर लगाएं।
  • कम से कम 30 मिनट के लिए लगा छोड़ दें। 
  • अब अपने बालों को अच्छे से धो लें और कंडिशन कर लें। 
  • इसके बाद अपने बालों को सुखा लें। 
बेहतरीन नतीजों के लिए हफ्ते में कम से कम 1 बार इसका इस्तेमाल करें।

जैतून का तेल और शहद

https://hindi.popxo.com/article/best-healthy-walnut-recipes-in-hindi
शहद एक प्राकृतिक चीज़ है, जो आपके बालों को मजबूत करता है और स्कैल्प को हाइड्रेट करता है। शहद में मौजूद एंटीबैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लामेंटरी और एंटीऑक्सिडेंट प्रोपर्टीज़ ड्राय बालों को नरिश करती हैं। साथ ही बालों की ग्रोथ को बढ़ाती हैं। 
आपको चाहिए
  • 3 टेबलस्पून जैतून का तेल।
  • 1 टेबलस्पून शहद।
ऐसे करें इस्तेमाल
  • एक कटोरी में जैतून का तेल और शहद को मिला लें। 
  • अपने बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें और सुखा लें। 
  • एक बार बाल पूरी तरह से सूख जाएं तो स्कैल्प और बालों पर ये मिक्सचर लगाएं।
  • कम से कम 1 घंटे तक इसे बालों में लगा रहने दें। 
  • अब अपने सामान्य शैंपू और कंडिशनर से बाल धो लें। 
बेहतर नतीजों के लिए हफ्ते में कम से कम 1 बार इस हेयर मास्क का इस्तेमाल करें।

जैतून का तेल और नारियल का तेल

ज़रूरी फैटी एसिड, एंटी इंफ्लामेटरी प्रोपर्टीज़ और एंटीऑक्सिडेंट प्रोपर्टीज़ से भरपूर नारियल का तेल आपके बालों को डीप कंडिशन करता है। साथ ही स्कैल्प को हाइड्रेट भी करता है। जैतून और नारियल के तेल का मिक्सचर स्कैल्प को साफ करता है और साथ ही इसे नरिश भी करता है। 
आपको चाहिए
  • आधा कप जैतून का तेल।
  • 1 कप नारियल का तेल।
ऐसे करें इस्तेमाल
  • दोनों तेलों को एक कटोरी में मिला लें।
  • अब इस तेल को अपनी स्कैल्प और बालों पर लगाएं।
  • कम से कम 3 से 5 मिनट के लिए तेल से मसाज करें।
  • अब इसे 30 से 45 मिनट तक बालों में लगा छोड़ दें। 
  • एक बार समय पूरा हो जाए तो सामान्य शैंपू और कंडिशनर से बालों को धो लें। 
बेहतर नतीजों के लिए हफ्ते में 1 बार इस हेयर मास्क (Hair Mask) का इस्तेमाल करें।

जैतून का तेल और मेयोनीज

मेयोनीज केवल खाने में ही स्वादिष्ट नहीं होती। बल्कि इसमें मौजूद फैटी एसिड, अंडा और विटामिन आपके बालों को सोफ्ट, स्मूथ और हाइड्रेट बनाने में भी मदद करते हैं। 
आपको चाहिए
  • आधा टीस्पून जैतून का तेल।
  • 2 टेबलस्पून मेयोनीज।
ऐसे करें इस्तेमाल
  • 1 कटोरी में दोनों चीज़ों को मिला लें। 
  • बालों को शैंपू करें और सुखा लें। 
  • एक बार बाल पूरी तरह से सूख जाएं तो इस मिक्सचर को अपनी स्कैल्प पर लगाएं। 
  • अब इसे 30 मिनट के लिए लगा रहने दें।
  • अपने बालों को धो लें और कंडिशन कर लें। 
बेहतर नतीजों के लिए हफ्ते में कम से कम 1 से 2 बार इस हेयर मास्क का इस्तेमाल करें।
16 Sep 2020

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT