बार बार दिन ये आये तुम जियो हज़ारों साल हैप्पी बर्थडे टू यू…हैप्पी बर्थडे टू यू….(Birthday Wishes in Hindi) जन्मदिन हर इंसान के लिए साल का सबसे खास दिन होता है। जिस दिन हमे दोस्तों से ढेरों गिफ्ट्स और बड़ों से प्यार और आशीर्वाद मिलता है। बच्चे हो या बड़े जन्मदिन हर किसी के लिए खास होता है, ऐसे में सभी के मन में इच्छाएं होती है की इस खास मौके पर उन्हें सभी जानने वालों से ढेरो बधाइयाँ मिलें। यह एक ऐसा खास दिन होता है जिस दिन हर कोई अपने मन की बात हमसे कह देता है। ऐसे में जन्मदिन की बधाई सरप्राइज देकर या किसी अनकहे ढंग से कहा जाये तो जन्मदिन का मज़ा दोगुना हो जाता है। जन्मदिन के खास मौके पर आप चाहें तो अपने दोस्तों, परिजनों, और जानने वालों को जन्मदिन की शुभकामनाएं संदेश, बर्थडे कोट्स के ज़रिये भी बधाई दे सकते हैं। उम्मीद हैं ये लेख आपको पसंद आएगा यहाँ आपको एक से बढ़ कर एक बेहतरीन जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं (Happy Birthday Wishes in Hindi) और बर्थडे विश मिलेंगे।
Happy Birthday Wishes in Hindi 2022 | जन्मदिन की बधाई सन्देश
Happy Birthday Wishes in Hindi
जन्मदिन का मज़ा तब तक अधूरा है जब तक कोई जम कर जन्मदिन की बधाई सन्देश न भेजें। ये बधाई सन्देश स्पेशल फील करवाने के साथ-साथ चेहरे की मुस्कान को बढ़ा देता है। अगर आप भी किसी के जन्मदिन वाले दिन उसकी मुस्कान का कारण बनना चाहते हैं तो शेयर करें जन्मदिन की बधाई सन्देश (Janmdin ki Badhai)।
- तुम जो कहो वो हर ख्वाहिश पूरी हो तुम्हारी खुदा से बस यही दुआ है हमारी तोहफा क्या दूं तुम्हें दुआओं के सिवा यही दुआ है कि बस खुदा रहे तुम से राज़ी सदा।
- हो रातें दुगनी, चौगने दिन जीवन हँसता जाए, प्रति दिन ईश्वर बरसाये कृपा रात दिन यही शुभाशीष आपके जन्मदिन “हैप्पी बर्थडे”
- खुशियां करे अभिनन्दन आज तुम्हारा हुआ जनम जीवन बने पावन चन्दन यही कामना है प्रीतम “HAPPY BIRTHDAY”
- खुशियों की बहार छाये मान सम्मान में वृद्धि आये यह जन्मदिन आपको नई ऊंचाइयां दिलाये जन्मदिवस की शुभकामनायें
- जीवन का हर लम्हा हो रोशन प्रेम से हो पल पल का पोषण हर दिन हो आपका फन डे इसी आरजू के साथ हैप्पी बर्थडे
- खुशी से बीते हर दिन, हर सुहानी रात हो,जिस तरफ आपके कदम पड़े, वहां फूलों की बरसात हो जन्मदिन की शुभकामनायें
- हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी,और मिले खुशियों का जहां आपको, जब कभी आप मांगे आसमान का एक तारा तो भगवान दे दे सारा आसमां आपको जन्मदिन की शुभकामनायें (Birthday Wishes in Hindi)।
- ये दिन ये महीना ये तारीख जब जब आई, हमने प्यार से जन्म-दिन की महफ़िल सजाई, हर शम्मा पर नाम लिख दिया दोस्ती का, इसकी रोशनी में चाँद जैसी तेरी सूरत समायी जन्मदिन की शुभकामनायें
- सुगन्धित हो जीवन तुम्हारा, तारों की चमक से सम्मिलित हो जीवन तुम्हारा, शुभ दिन ये आये आपके जीवन में हजार बार, और हम आपको जन्मदिन मुबारक कहते रहें हर बार जन्मदिन की शुभकामनायें!
- मिले आपको खुशियां ही खुशियां जिंदगी भर कभी ना मिले कोई गम, आप मनाओ जन्मदिन ढेर सारे मिठाइयों से अपने परिजनों संग जन्मदिन की शुभकामनायें (Happy Birthday Wishes in Hindi)!
Birthday Quotes in Hindi | हैप्पी बर्थडे कोट्स
Happy Birthday quotes in Hindi
- हर राह आसान हो हर राह पे खुशियां हो, हर दिन खुबसूरत हो ऐसा ही पूरा जीवन हो. यही हर दिन मेरी दुआ हो, ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो
- तमन्ना करते हो आप जिन खुशियों की, वह खुशियां आपके क़दमों में हो. ईश्वर आपको वह सब हक़ीक़त में दे, जो सोचा आपने सपनों में हो. जन्मदिन की बधाई!
- फूलो सा महकता रहे, हमेशा जीवन तुम्हारा. खुशिया चूमे कदम तुम्हरे, बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद हमारा. Happy बर्थडे.
- दीपक में अगर नूर न होता, तनहा दिल इतना मजबूर न होता. हम आपको खुद बर्थडे विश करने आते, अगर आपका आशियाना इतनी दूर न होता। जन्मदिन की बधाई!
- रहेंगे तेरे दिल में हरदम, हमारा प्यार कभी न होगा कम. चाहे कितनी भी आये ज़िन्दगी में खुशियां और ग़म, रहेंगे हम दोनों साथ साथ हरदम. Happy Birthday
- खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को, चाँद सितारों से सजाए आप को. गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ, खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को. Happy Birthday
- गुलाब खिलते रहे जिंदगी की राह में, हँसी चमकती रहे आप कि निगाह में, खुशी कि लहर मिलें हर कदम पर आपको, देता हे ये दिल दुआ बार-बार आपको… Happy Birthday
- जन्मदिन की ढेरों बधाइयाँ और ढेर सारा प्यार आपको। आपका ये जन्मदिन आपके जीवन में हज़ार खुशियां, सुख समृद्धि और बुद्धि लाएं। ऊपर वाला हमेशा आपकी मुस्कराहट बनाएं रखें।
-
इतनी सी मेरी दुआ क़बूल हो जाये, की तेरी हर दुआ क़बूल हो जाये, तुझे मिले जन्मदिन पर लाखों ख़ुशियाँ, और जो तुम चाहो रब से, वो पल भर में मंज़ूर हो जाये…. आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं ढेर सारी !!
-
खुद भी नाचेंगे तुमको भी नचायेंगे, बड़ी धुम धाम से तुम्हारा बर्थड़े बनायेंगे,,गिफ्ट मे मांगो अगर जान हमारी तो आपकी कसम हसँ कर कुरबाँ हो जायेगें।।…. janamdin ki hardik shubhkamnaye !!
-
जन्मदिन का ये लम्हा मुबारक हो आपको,ख़ुशियों का ये लम्हा मुबारक हो आपको, आने वाला कल लाये, आपके लिये ख़ुशियाँ हज़ार और वो ख़ुशियाँ मुबारक हो आपको…. janmdin ki shubhkamnaen!!
-
आपका जन्म दिन हैं “ख़ास”❤️क्यूँकि आप होते हैं सबके दिल के “पास”…और आज पूरी हो आपकी हर “आस” …. आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं ढेर सारी !!
-
दुआएं खुशिया मिले आपको, खुदा से रहमत और प्यार मिले आपको, आपके होठों पर बनी रहे हमेशा मुस्कान इतनी खुशिया मिले आपको….जन्मदिन की शुभकामनाएं!
-
ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे, जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे, भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में…आज वो हसी मुबारक बाद ले लो हमसे।। जन्मदिन की बहोत बहोत शुभकामनायें!!
-
सूरज अपनी रोशनी भर दे, जीवन में आपके, फूल अपनी ख़ुशबू भर दे, जीवन में आपके, आप रहो बस हमेशा ख़ुश” इतनी ख़ुशियाँ आयें, जीवन में आपके।
-
कैसे करूं शुक्रिया उसका इस दिन के लिए, जिसने तुम्हें धरती पर भेजा हमारे लिए, इस जन्मदिन पर कुछ और तो नहीं दे सकते, बस मेरी हर दुआ है तेरी लंबी उम्र के लिए! जन्मदिन की बहोत बहोत शुभकामनायें!!
-
आपके जन्मदिन पर हम देते हैं यह दुआ, खुशियां आपके दामन से कभी ना हो जुदा, खुदा की रहमतों में कभी कमी ना आए, आपके होठों की मुस्कुराहट ना जाए! Happy 🎂 Birthday 🎂to You…🎀
-
भगवान करे आपकी आने वाली ज़िन्दगी खुशहाल हो और मैं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ। जन्मदिन मुबारक हो🎀🎁
-
मैं आपके जन्मदिन पर आपके अच्छे स्वास्थ्य, सुख सुविधा और ढेर सारी दौलत की कामना करता हूँ। जन्मदिन की शुभकामनाएं!
-
मेरी दुआ है कि आपको जन्मदिन पर ढेर सारी खुशियां और सफलता मिले। जन्मदिन मुबारक।
-
आपको आपके जन्मदिन पर जो कुछ भी चाहिए, भगवान आपको उसका दोगुना दे। हैप्पी बर्थडे।
-
आपको जीवन में वो सब कुछ हासिल हो, जिस की आप कामना करते हैं। आपको मेरी तरफ से जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।
-
मेरी दुआ है कि आपका जन्मदिन भी आपकी ही तरह शानदार हो। हैप्पी बर्थडे।
-
अगर तुम न होते तो मेरी ज़िन्दगी में वो मजा ना होता। लव यू,,हैप्पी बर्थडे।
-
हमेशा की तरह ऐसे ही मुस्कुराते रहो। तुम्हारा आज का दिन और आने वाला साल खुशिओं भरा हो। जन्मदिन मुबारक।
-
भगवान आपके जीवन के हर एक दिन को आपकी तरह ही खूबसूरत बना दे, यही मेरी दुआ है। जन्मदिन मुबारक।
-
आपके आने वाले साल के लिए मैं आपकी ख़ुशी और तरक्की की कामना करता हूँ। ईश्वर हमेशा आप पर ऐसे ही प्यार और स्नेह बरसाते रहें। जन्मदिन मुबारक।
Happy Birthday Shayari in Hindi | जन्मदिन पर शायरी
Happy Birthday Shayari in Hindi
जब कुछ शब्दों में पिरो कर जन्मदिन की शुभकामनाएं या फिर यूँ कहें हैप्पी बर्थडे विश देते हैं तो वे बेहद खुश होते हैं, फिर चाहे वे आपके दोस्त हों, माता -पिता हों या भाई-बहन। बर्थडे का इंतज़ार हर इंसान को बेसब्री से रहता है। ऐसे में अगर आपके पास सबसे यूनिक बर्थडे विश नहीं हैं तो यहाँ पढ़ें आपके जानने वालों के लिए बर्थडे विश (Happy Birthday Shayari in Hindi)।
- On these Beautiful Birthday, भगवान करे आप Enjoyment से भरपूर और Smile से अपना आज का दिन Celebrate करो, और बहुत सारी Surprises पाओ,,, 🎂🎀🎁^HAPPY BIRTHDAY MY DEAR^🎂^
- तोहफा-ए-दिल दूं या दूं सभी चांद सितारे, जन्मदिन पर मैं क्या दूं तुझे पूछे मुझसे सारे, ये जिंदगी तेरे नाम लिख दूं वो भी कम है, बस दामन में तेरे भर दूं सभी खुशियां। हैप्पी बर्थडे दोस्त।
- तेरे जैसे Dost दुनिया 🌎 में होते है Few, छोटे-से मेरे इस दिल ❤ में Only है Tu, जिता रहे जो सालों साल वो पेड़ 🌳 हो Tu, ये भगवान से दुआ है 🙏 मेरी Only for You, ये Special Message है Just for 👉 You… 🍫🍬🎂Happy Birthday Once again to you…
- तू हैं मेरा दोस्त सबसे प्यारा, मुबारक हो तुझे तेरा जन्मदिन यारा, नज़र कभी ना लगे तुझे किसी की, उदास कभी ना हो हसीन मुखड़ा तुम्हारा
- तेरा मेरा रिश्ता कुछ खास है, तू मेरे दिल के सबसे पास है, जन्मदिन पर तुझे भेज रहा हूं एक खास तोहफा, क्योंकि मेरे लिए तेरा यह दिन बहुत खास है। जन्मदिन मुबारक हो मेरे दोस्त।
- ये जन्मदिन आपके जीवन में ढेरों खुशियां लाएं खुशियों संग ढेरों तरक्की और कामयाबी आप पाएं।
- मंगलमय शुभकामनायों के साथ आपको जन्मदिन की ढेरों बधाइयाँ और शुभकामनाएं। आपका जीवन सदैव धन धान्य और मनचाही इच्छाओं से परिपूर्ण रहे।
- बार बार दिन ये आये तुम जियो हज़ारों साल, साल के दिन हो पचास हज़ार है यही दुआ मेरी। हैप्पी बर्थडे टू यू…हैप्पी बर्थडे टू यू…. हैप्पी बर्थडे सबसे अच्छे इंसान को।
ये भी पढ़ें – वाइफ के लिए हैप्पी बर्थडे विशेज और स्टेटस
Happy Birthday Status in Hindi | हैप्पी बर्थडे स्टेटस
Happy Birthday Status in Hindi
किसी का बर्थडे स्पेशल बनाने के लिए सिर्फ उसे गिफ्ट देना काफी नहीं है, बल्कि अपने गिफ्ट के साथ एक प्यार भरा बर्थडे कोट्स (Happy Birthday Status in Hindi) और अपने दिल की बात लिख कर दें। गिफ्ट कुछ समय के लिए याद रहते हैं मगर बर्थडे कोट्स और और आपकी प्यार भरी बातें जीवन भर उन्हें याद रहेगी।
- तुम्हारी इस अदा पे क्या जवाब दूँ, अपने यार को क्या तोहफा दूँ. कोई अच्छा सा फूल होता तो मंगवाता माली से, जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूँ…..Very Happiest Birthday!!
- साल भर में सबसे प्यारा होता है एक दिन, 100 दुआए दे रहा दिल तुमको आज के दिन. Wish u Happy Happy Birthday To You
- जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहें, चेहरे पर आपके सदा ही मुस्कान रहे, देता है दिल ये दुआ आपकी ज़िन्दगी में आपके हर दिन, खुशियों की बौछार रहे।
- ऐसी क्या दुआ दूं, जो आपके लबों पर खुशी के फूल खिला दे बस ये दुआ है कि सितारों सी रौशनी से खुदा आपकी तक़दीर बना दे, आपको जन्मदिन मुबारक हो।
- तुम्हारी उम्र में लिख दूं चांद सितारों से तुम्हारे जन्मदिन मैं मनाऊं फूलों और बहारों से ढेर सारी खुशी को दुनिया में ले आऊं, सजा लूं ये महफ़िल मैं बेहतरीन हसीं नज़ारों से।
Birthday Wishes For Mother in Hindi | माँ को जन्मदिन की बधाई संदेश
Janamdin ki Hardik Shubhkamnaye
आज हम आपके लिए लेकर आएं है माँ के लिए ट्रेंडिंग और बेस्ट जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं (Janamdin ki Hardik Shubhkamnaye) आप चाहें तो इन शुभकामनाओं को अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं। यकीनन ये जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं आपकी माँ को बहुत पसंद आएगी। यहाँ दी गयी जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाओं के ज़रिये आप अपने जज़्बात बता सकते है। ये आपको दूरियों में नज़दीकियों का एहसास करवाएंगे।
-
इस जगत में एक ही न्यायालय ऐसा, है जहाँ सारे गुनाह माफ है और वो है “माँ”🙏दुनिया में सबसे अच्छी माँ को जन्मदिन मुबारक हो !
-
दुनिया सुंदर लगती होगी औरों को अपने सोना बाबू के दुपट्टे में मुझे तो दुनिया जन्नत लगती है मां आपकी आंचल में! 🎂🎉हैप्पी बर्थडे मां
-
आज इस ख़ूबसूरत दिन पर मैं यही दुआ करता हूं!! कि आपका आने वााला हर कल खुशियों से भरा हो!! कोई भी मुश्किल आपको छू भी न पाए!!
-
जिन्दगी के रास्ते आपके लिए आसान रहे प्यारे से चेहरे पर सदा मुस्कान रहे देते है वचन आपके साथ हमेशा रहने का आपके जीवन में हमेशा खुशियों की बहार रहे। जन्मदिन मुबारक हो !!
-
माँ बिना जिंदगी वीरान होती है तनहा सफर में हर राह सुनसान होती है जिंदगी में माँ का होना जरूरी है दुआओं से माँ की सभी मुश्किल आसान होती हैं !!
-
आपको माँ के रूप में पाना भी एक आशीर्वाद है, आपको माँ कहना एक गर्व और सम्मान की बात है। जन्मदिन मुबारक हो माँ! मुझे आप पर गर्व है।
-
सर पर जो हाथ फेरे तो हिम्मत मिल जाये,माँ एक बार मुस्कुरा दे तो जन्नत मिल जाये। जन्मदिन की ढेरों सुभकामनाएँ माँ!!
-
दुनिया की सबसे अच्छी माँ और मेरी सबसे अच्छी दोस्त को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं !! जन्मदिन मुबारक हो माँ। आपको अपने जीवन में पाकर मैं आभारी हूं।
Happy Birthday Wishes for Papa in Hindi | पापा के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं
Birthday Wishes for Papa in Hindi
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है, तारों ने गगन से सलाम भेजा है, खुशियों भरी हो जिंदगी आपकी,यही दिल से हमने पैगाम भेजा है !! अगर आप भी अपने पिता ऐसे ही खास जन्मदिन की बधाइयाँ शेयर करना चाहते हैं तो यहाँ दिए गए फादर बर्थडे विशेष इन हिंदी (Birthday Wishes for Papa in Hindi) सेंड कर सकते है। आप चाहें तो अपने जज़्बात पापा के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं के ज़रिये सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते है।
-
मेरी ताकत मेरी पूँजी मेरी पहचान है पिता। मुझको हिम्मत देने वाले मेरा है अभिमान पिता। शायद रब ने देकर भेजा फल ये अच्छे कर्मों का, उसकी रहमत उसकी नेमत उसका है वरदान पिता। आप को अंत:दिल से जन्मदिन की शुभकामनाये!!
-
फक्त यादों के सिवा कुछ बाकी नहीं, वह आएंगे ना लौट कर यकीं है हमें, उनकी यादें ही रह गई हैं अब सिमट कर, ये महसूस कर आंसू यूं ही निकल आते हैं। Dad…I miss you so much
-
बिना उनके एक पल भी गवारा नहीं, पिता ही साथी है, पिता ही सहारा है, पिता ही खुशियों का पिटारा है। हैप्पी बर्थडे डैड !!
-
आप एक महान पिता के साथ एक अच्छे शिक्षक और एक दोस्त हैं जन्मदिन की शुभकामनाएं पापा। बुलंद एअखे सदा चाँद आपको दूर हो आपकी सारी परेशानिया हो अगर किसी मुसीबत में आप मिले खुदा से लड़ने की दुआ….!! Happy Birthday, Dad !!
-
पापा मेरे निराले है, हमारा रिश्ता न्यारा है, दूर हे तो क्या हुआ हमारा रिश्ता दुनिया में सब से प्यारा है,, जन्मदिन मुबारक हो पापा..!!
-
इस जहां में सिर्फ आप 👉 ही वह शख्स हो जिसने मेरे हर #फैसले पर हर कदम पर मुझ पर भरोसा किया🙏एक अच्छे पिता होने के लिए मैं आपका शुक्रगुजार हूँ🙏Wish you a Happiest Birthday Papa
Happy Birthday Wishes For Son In Hindi | बेटे के जन्मदिन पर आशीर्वाद संदेश
Birthday Wishes For Son In Hindi
जन्मदिन का दिन हो और मौज़ मस्ती न हो ऐसा मुमकिन नहीं है। अगर आप भी अपने बेटे को जन्मदिन की बधाई एक नए अंदाज़ में देना चाहते हैं तो नीचे दी गयी Birthday Wishes For Son In Hindi से अपने दिल की बात, और ज़ोर से कहें हैप्पी बर्थडे !! यहाँ पढ़ें सबसे बेहतरीन हैप्पी बर्थडे विश इन हिंदी।
-
हम दुनिया के सबसे खुशनसीब मां बाप है जो हमें तुम्हारा जैसा बेटा मिला।। 🎂🎊Wishing you a very happy birthday my son!
-
चाँद से प्यारी चाँदनी चाँदनी से भी प्यारी रात रात से प्यारी ज़िन्दगी और ज़िन्दगी से भी प्यारे आप 🎂🍫हैप्पी बर्थडे बेटा तुम जियो हजारो साल ये मेरी है आरजू!
-
सूरज की किरणें तेज दे आपको, खिलते हुए फूल खुशबू दे आपको, हम जो देंगे वो भी कम होगा, देनेवाला जिंदगी की हर खुशी दे आपको…!!! 🎂🥳Happy birthday beta
-
इस साल तुम्हारे जन्मदिन पर मैं बहुत उत्साहित हूं कि तुम इतने उज्ज्वल और सक्षम युवा के रूप में उभर कर सामने आए हो। तुम्हारा जन्मदिन बहुत ही शानदार हो। 🎂🎁हैप्पी बर्थडे बेटा !!
-
मेरा प्यारा बेटा, जिस दिन से तुम मेरे जीवन में आए हो, मैं तुम्हें एक महान व्यक्ति बनने की इच्छा रखता हूं। मुझे यकीं है वो एक दिन जरुर पूरी होगी।जन्मदिन की बधाई हो।
-
सूरज की किरणें तेज दे आपको, खिलते हुए फूल खुशबू दे आपको, हम जो देंगे वो भी कम होगा, देनेवाला जिंदगी की हर खुशी दे आपको…जन्मदिन मुबारक हो बेटे !
-
दुआओं में तुम्हें रब से मांगा था मैंने, तुम्हारी एक मुस्कान सारे ग़म काफूर कर देती है, मेरे नन्हे राजकुमार आज का दिन तुम्हारे लिए, खुशियों की सौगात लाए.. हैप्पी बर्थ डे बेटा!!
Birthday Wishes for Daughter in Hindi | बेटी के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं
बेटियाँ हर माँ बाप के लिए खास होती है। यहाँ तक की बड़े भाइयों के लिए भी बहने कई बार बेटियों जैसी होती है। कहते है जिस घर में बेटी का वास हो वह घर हमेशा खुशियों से भरा पूरा रहता है। ऐसे में बेटी का जन्मदिन हो तो उसके लिए कुछ खास करना बनता है। अगर आप भी अपनी बेटी के जन्मदिन के लिए कुछ खास शुभकामनायों की तलाश कर रहे हैं तो यहाँ पढ़िए (Birthday Wishes For Daughter In Hindi | बेटी के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं।
- जीवन में हम तुम्हारे लिए सफलता, स्वास्थ्य और भाग्य चाहते हैं, लेकिन उससे भी ज्यादा चाहते हैं कि तुम खुश रहो। जन्मदिन की शुभकामनाएं लाड़ली बिटिया को !!
- खुशियों की तू चाबी है, अपने मन की रानी है, तेरे होने से खुशहाल है घर अपना, दुआ है, पूरा हो तेरा हर सपना। 🎂🤩जन्मदिन मुबारक मेरी बेटी!🎂🤩 तुझे दुनिया की हर ख़ुशी मिले।
-
शुभ दिन ये आये आपके जीवन में हज़ार बार, और हम आपको जन्मदिन मुबारक कहते रहें हर बार। 🎂🍰सबसे प्यारी बेटी के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं!!
-
चाँद से प्यारी चाँदनी, चाँदनी से भी प्यारी रात, रात से प्यारी ज़िन्दगी और ज़िन्दगी से भी प्यारी मेरी परी बेटी,, हैप्पी बर्थडे बिटिया रानी !!
-
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक, आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक, जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज…वो तमाम खुशियों की
हंसीं सौगात मुबारक….!!! वर्ल्ड बेस्ट बेटी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं !! -
हम बहुत ही खुशनसीब है जो हमें तुम्हारी जैसी बेटी मिली, इसलिए तुम्हारे जन्मदिन पर तुम्हे ढेरों शुभकामनाएं हैप्पी बर्थडे डार्लिंग बिटिया!!
-
जैसे खिले फूल बगिया में, तुम आ खिली मेरे अंगना में, महके जैसे खुशबू फूलों की, जीवन मेरा महकाती खुशबू बिटिया की। जन्मदिन की शुभकामनाएं लोविंग डॉटर !!
- हां, एक मां के तौर पर मुझे कभी-कभी बहुत सख्ती से काम लेना पड़ता है। मुझे तुम्हारी बहुत चिंता है क्योंकि तुम मेरी एकमात्र प्यारी राजकुमारी हो। 🎂🍦जन्मदिन मुबारक हो मेरी परी,जन्मदिन का आनंद लें। ऊपर वाला तुम्हे कामयाबी दें और पूरे परिवार की ओर से तुम्हे जन्मदिन की शुभकामनाएं।
- दुनिया की हर ख़ुशी तुम्हारे दामन में हो, ख्वाबों की हर मंजिल तुम्हारे कदमों में हो। मेरी नन्ही परी जिस दिन इस जमीन पर आई उस खूबसूरत दिन बस यही दुआ है मेरी। हैप्पी बर्थ डे बिटिया।
- तुम्हे ईश्वर से मांग कर मैंने अपनी झोली भर ली, तुम्हारी मां बनकर अपनी दुनिया पूरी कर ली। 🎂🎁जन्मदिन मुबारक बेटी! आपको जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं !!
जब भी अपने खास के जन्मदिन की बात होती है तो हम तरह तरह के सरप्राइज प्लान करते है उन्हें विश करने के नए नए तरीकों के बारे में बात करते है। ऐसे में सबसे पहले यही ध्यान आता है अपने खास लोगो को जन्मदिन की शुभकामनाएं कैसे दें उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं, हैप्पी बर्थडे शायरी के ज़रिये सेंड करें या उनके लिए कुछ और प्लान करें। मगर अब आप अपने खास लोगो को जन्मदिन की बधाई यहाँ दी गयी Janamdin ki Hardik Shubhkamnaye in Hindi, जन्मदिन पर आशीर्वाद संदेश के ज़रिये दे सकते हैं। आप चाहें तो यहाँ दी गयी जन्मदिन की शुभकामनायें अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते है।
यह भी पढें
भाई-बहन के लिए फनी बर्थडे विश
Birthday Wishes for Bhabhi in Hindi