ADVERTISEMENT
home / Make Up Products
घूमने जा रही हैं तो आपके हैंडबैग में जरूर होने चाहिए ये मेकअप प्रोडक्ट्स – Travel Makeup Bag

घूमने जा रही हैं तो आपके हैंडबैग में जरूर होने चाहिए ये मेकअप प्रोडक्ट्स – Travel Makeup Bag

अगर इस समर कहीं घूमने का प्लान बना रही हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। कई बार जब हम अपना सामान पैक करते हैं तो हैंडबैग ज्यादा भारी ना हो जाए, इस वजह से कम सामान रखना ही पसंद करते हैं और ऐसे में हम सबसे पहले कटौती करते हैं अपने मेकअप प्रोडक्ट्स में। मगर किसलिए ? भई अगर घूमने जा रहे हैं तो फिर अच्छा दिखना भी तो जरूरी है। फोटोज अच्छे नहीं आएंगे तो सोशल मीडिया पर अपलोड कैसे करेंगे। इसलिए अपने मेकअप प्रोडक्ट्स को नजरअंदाज कतई न करें। मगर इसका मतलब ये भी नहीं कि सब कुछ भर लिया। हम आपको यहां बताएंगे कि अगर आप कहीं घूमने जा रही हैं तो ऐसे कौन से जरूरी मेकअप प्रोडक्ट्स हैं जो आपके हैंडबैग में रखे जाएं तो आपका बैग भी ज्यादा भारी नहीं होगा।

सनस्क्रीन (Sun Cream)

Sunscreen

गर्मियों में सबसे ज्यादा नुकसान त्वचा को पहुंचता है। साथ ही सनबर्न होने का खतरा भी बना रहता है। इससे बचने के लिए अपने बैग में अच्छे एसपीएफ का सनस्क्रीन जरूर रखें। इसे अपनी बॉडी में हर उस जगह जो धूप के संपर्क में सीधा आती है, लगाना न भूलें। ये धूप से निकलने वाली अल्ट्रा वॉयलेट किरणों से आपकी सुरक्षा करती हैं।

हमारी सलाह है कि इसे आप यहां से खरीदें।  

ADVERTISEMENT

बीबी क्रीम (BB Cream)

BB Cream

बेस, फाउंडेशन, कॉम्पेक्ट, कंसीलर आदि की जगह सिर्फ एक बीबी क्रीम ही काफी है। इसे आप अपने स्किन कलर के मुताबिक ही खरीदें। बीबी क्रीम आपके डार्क सर्किल या चेहरे के दूसरे दाग छुपाने की क्षमता रखती है। साथ ही आपकी बेजान सी दिखने वाली त्वचा को ग्लोइंग बनाने और मॉइश्चराइज करने का काम भी करती है। इससे आपको चेहरे पर हैवी मेकअप का एहसास भी नहीं होगा।

हमारी सलाह है कि इसे आप यहां से खरीदें।  

लिपस्टिक (Lipstick)

lipstick

ADVERTISEMENT

लिपस्टिक आपके चेहरे पर मेकअप के लुक को कम्प्लीट करती है। इसलिए अपने पसंदीदा लिपस्टिक शेड्स को साथ ले जाना कतई न भूलें। अगर आप चाहें तो अपने साथ क्रीमी लिपस्टिक भी रख सकती हैं। ये आपके ब्लशर की कमी को भी पूरा करेगी। यानि अगर आप अपने साथ ब्लशर नहीं रखना चाहती हैं तो क्रीमी लिपस्टिक को गालों पर ब्लशर की तरह लगा सकती हैं।

हमारी सलाह है कि इसे आप यहां से खरीदें।  

काजल और आई लाइनर (Kajal & Eyeliner)

Eye liner

आंखों की खूबसूरती इन्हैंस किये बिना तो पूरा मेकअप अधूरा लगता है। कई बार जब आप काजल नहीं लगातीं तो लोग आपको बीमार समझ लेते हैं। तो फिर अपनी फोटोज में बीमार क्यों दिखना। काजल और पतला सा आई लाइनर आपकी आंखों को खूबसूरत लुक देने के लिए काफी है। इसे अपने हैंडबैग में जगह जरूर दें।

ADVERTISEMENT

हमारी सलाह है कि इसे आप यहां से खरीदें।  

बॉडी लोशन (Body Lotion)

Body lotion

जी हां ये आपके ब्यूटी किट का सबसे जरूरी एलिमेंट है। अगर आपकी त्वचा ड्राई है तो फिर बॉडी लोशन रखना तो बनता ही है। अगर आप इसकी बड़ी सी बॉटल साथ में नहीं रखना चाहती हैं तो किसी छोटी सी बॉटल में इसे रख सकती हैं।

हमारी सलाह है कि इसे आप यहां से खरीदें।  

ADVERTISEMENT

इन्हें भी पढ़ें

करीना जैसे फेयर कॉम्प्लेक्शन के लिए स्पेशल मेकअप टिप्स

मलाइका अरोड़ा की तरह आपके फेस का शेप भी है डायमंड तो अपनाएं ये मेकअप टिप्स

सोनाक्षी सिन्हा की तरह आपका फेस भी है राउंड शेप्ड तो मेकअप करते समय ध्यान रखें ये बातें

ADVERTISEMENT

अगर आपके चेहरे की रंगत भी है सांवली तो जानें कुछ खास मेकअप टिप्स 

बॉडी लोशन इस्तेमाल करने के तरीके

23 Apr 2018

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT