नवरात्रि की पूजा का अंतिम चरण कन्या पूजन या कंजक खिलाना है। इसके बिना नवरात्रि की पूजा अधूरी मानी जाती है। कन्या पूजन को कंजक अष्टमी पूजा के रूप में भी जाना जाता है और इसे नवरात्रि की अष्टमी के दिन मनाया जाता है। वहीं कुछ लोग नवरात्रि के नवें दिन में भी कंजक पूजन करते हैं। कन्याओं को शक्ति की देवी का अवतार माना जाता है, इसलिए इस दिन उनकी पूजा की जाती है। ऐसे में कंजकों को खुश करना जरूरी होता है। इसके लिए उन्हें भोजन कराने के बाद दक्षिणा या उपहार के तौर पर कोई गिफ्ट या पैसे दिए जाते हैं। आपने यह भी देखा होगा कि जिस घर से कन्याओं को तोहफे मिलते हैं, वे अगले साल चेहरे पर खुशी लिए खुद ब खुद आ जाती हैं। ऐसे में हम हर बार यही कोशिश करते हैं कि कंजकों के लिए कुछ ऐसा गिफ्ट लें, जो हमारे बजट में भी हो और उनके काम का भी। ये भी पढ़ें – बेटी दिवस कब मनाया जाता है
कंजक को देने के लिए बेहतरीन गिफ्ट आइडियाज़ – Navratri Kanya Pujan gifts Ideas
हर बार जब भी नवरात्रि आती है तो हम में से ज्यादातर लोग इस बात को लेकर कंफ्यूज रहते हैं कि कन्या पूजन में कंजकों को आखिर गिफ्ट में क्या दें। हर बार घूम-फिरकर वही टिफिन बॉक्स, क्लिप और पर्स से बच्चे भी बोर हो जाते हैं और आप भी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। यहां हम आपको इस बार कुछ ऐसे गिफ्ट आइडियाज़ दे रहे हैं, जिन्हें पाकर आपकी कंजकें बेहद खुश हो जाएंगी।
नवरात्रि कन्या पूजन के लिए उपयोगी गिफ्ट्स – Useful Gifts for Navratri Kanya Pujan
पौधे – Plants
गुल्लक – Piggy Bank
कन्याओं को गुल्लक का गिफ्ट देना भी बढ़िया ऑप्शन है। इससे बच्चों में पैसा बचाने की अच्छी आदत भी पड़ेगी और वे पैसे का महत्व भी समझेंगे। आजकल बाजार में मिट्टी के अलावा कई तरह की लुभावनी गुल्लक या पिग्गी बैंक आते हैं, जिन्हें आप सही दाम में खरीद सकती हैं।
गिफ्ट हैम्पर – Gift Hamper
अगर आप के पास अभी समय है शॉपिंग करने के लिए तो आप छोटी-छोटी चीजें लेकर, उनका बंच बनाकर और उसकी बढ़िया सी पैकिंग कर दें। फिर देखिए, ये गिफ्ट बच्चों को कितना पसंद आएगा। हैम्पर में आप चाहें तो फैशन एक्सेसरीज जैसे – क्लिप, बैंड, ब्रेसलेट, पर्स का बंच बना सकती हैं या फिर चॉकलेट, टॉफी का हैम्पर या ड्रायफ्रूट्स बॉक्स या कुछ भी, जो आपको अपनी रुचि और बजट के अनुसार सही लगे, उसका हैम्पर बच्चों को दे सकती हैं।
पानी की बोतल – Water Bottle
कंजकों को ज्यादातर लोग लंच बॉक्स या फिर पेंसिल बॉक्स ही गिफ्ट करते हैं, मगर आप इस बार उन्हें पानी की बोतल भी गिफ्ट कर सकते हैं। ये उनके काम भी आएगी और उन्हें पसंद भी, क्योंकि आजकल मार्केट में एक नहीं दो नहीं, बल्कि हजारों वैराइटी और डिजाइन की बोतलें बड़ी ही आसानी से मिल जाती है। अगर आप कुछ क्रिएटिव वॉटर बोतल देने की सोच रहे हैं तो आप ऑनलाइन भी ये आइटम देख सकते हैं।
जंपिंग रोप्स – Jumping Ropes
आप कन्याओं को गिफ्ट में जंपिंग रोप्स भी दे सकते हैं। बच्चे इसे खूब पसंद करते हैं और ये उनके लिए एकदम यूनिक गिफ्ट भी होगा, जो पहले किसी ने उन्हें कंजक पूजन के दौरान नहीं दिया होगा। इससे वे फिट भी रहेंगी और इनके साथ खेलकर खुश भी होंगी।
कन्याओं के लिए बेस्ट स्टेशनरी गिफ्ट्स – Best Stationery Gifts For Kanya Pujan
स्टोरी बुक्स – Story Books
वैसे तो ज्यादातर बच्चों के पास स्टोरी बुक्स होती हैं, लेकिन आप उन्हें हिन्दी स्टोरी बुक्स या फिर दिलचस्प तरीके से लिखी गई मोटिवेशनल बुक्स भी दे सकते हैं। ये उनकी नॉलेज बढ़ाने में तो काम आएंगी ही, साथ ही उनके कलेक्शन में भी शामिल हो जाएंगी।
मल्टीकलर बॉक्स – Multicolour Box
कार्टून फोल्डर – Cartoon Folder
यूनिकॉन पेन सेट
कार्टून वाले रबर – Cartoon Character Styling Eraser
कार्टून थीम्ड के आकर्षक दिखने वाले रबर (Erasers)आपकी कंजकों को बेहद पसंद आएंगे। आपको बता दें कि ये रबर पूरी तरह से इको फ्रेंडली हैं। इन्हें इस्तेमाल करने के बाद भी पेपर नया का नया ही रहता है। वैसे इतने खूबसूरत रबर को इस्तेमाल कौन करना चाहेगा। बच्चे तो बस इसे अपनी कलेक्शन में ही संभाल कर रखेंगे।
कंजकों को देने के लिए क्रिएटिव गिफ्ट्स
पोस्टर्स – Wall Posters
कलरफुल नोटबुक्स – Colourful Notebooks
चाहे बच्चे हों या फिर बड़े, हर किसी को नोटबुक रखना पसंद होता है। वहीं, अगर कहीं नोटबुक गर्ल्स की फेवरिट कार्टून सीरिज ‘पावर पफ गर्ल्स’ से इंस्पायर हो तो फिर क्या कहने। आप अपनी कंजकों को कन्या पूजन में popxo का ये ट्रेंडी स्टेशनरी आइटम गिफ्ट कर सकते हैं।
ट्रेंडी वॉल क्लॉक – Trendy Wall Clock
क्रिएटिव मग
कुशंस कवर – Cushion Covers
कंजकों को गिफ्ट करने के लिए बेस्ट गेम्स – Best Games Gifts For Kanjak
क्राफ्टिंग एक्सेसरीज – Crafting Accessories
आजकल बच्चे खाली समय में क्राफ्ट बनाना ज्यादा पसंद करते हैं, इसलिए आप चाहें तो उन्हें किसी भी तरह की क्राफ्टिंग एक्सेसरीज या क्राफ्ट बॉक्स दे सकते हैं। ये आपको किसी भी स्टेशनरी शॉप पर आसानी से मिल जाएंगे।
टाइम पास गेम्स
बच्चों के लिए गेम्स से अच्छी चीज कोई हो ही नहीं सकती। वे इसके लिए कभी मना नहीं कर सकते हैं। चाहे उनके पास कितने ही गेम्स क्यों न हों। आप अपने बजट के हिसाब से रूबिक्स क्यूब, चेस, लूडो, हैंड वीडियो गेम रिमोट या इससे मिलते-जुलते गेम्स गिफ्ट में दे सकते हैं।
मैप पज़ल – Map Puzzle
बोर्ड गेम्स
अगर आपकी कंजकों की उम्र 10 से 14 साल के बीच में हैं तो आप उन्हें बोर्ड गेम्स जैसे – मोनोपोली, रिस्क बोर्ड गेम, बैटलशिप क्रॉसवर्ड या स्नेक्स एंड लैडर गिफ्ट कर सकते हैं। ये गेम्स बच्चों को अपने साथियों का सहयोग करना और टीमवर्क जैसी भावनाएं सिखाता है।
गार्डन गेम किट
कंजक के लिए कम बजट वाले गिफ्ट – Affordable Gift For For Kanjak
कलरफुल वॉच
चॉकलेट्स का बॉक्स
चॉकलेट किस बच्चे को नहीं पसंद होती है। लिहाज़ा, आप चाहें तो चॉकलेट के छोटे-छोटे डिब्बे खरीदें और उन्हें गिफ्ट रैप करके कन्या पूजन में कन्याओं को दे सकते हैं। आपका ये गिफ्ट उनके लिए मनपसंद साबित होगा।
कॉइन पाउच
गर्ल्स एक्सेसरीज
की-रिंग
आजकल मार्केट में और ऑनलाइन ढेरों कार्टून या फिर डॉल्स वाली की-रिंग आती हैं। आप अपनी कन्याओं को कोई अच्छी क्वालिटी की पॉपुलर कार्टून कैरेक्टर वाली की-रिंग भी गिफ्ट कर सकते हैं। ये उन्हें काफी पसंद आएगी।
इन्हें भी पढ़ें –