वेडिंग सीजन ऐसा होता है, जिसे विश्वभर में मनाया जाता है। बता दें कि भारत की वेडिंग इंडस्ट्री दुनियाभर की अर्थव्यवस्था का 14 डॉलर बिजनेस का व्यापार करती है और आपको हम यहां ये बताने वाले हैं कि 2022 में कौन से वेडिंग ट्रेंड्स मशहूर होने वाले हैं।
2022 में देखने को मिलेंगे ये ट्रेंड्स
– पुरुष अपनी शादी के लिए पेस्टल और ज्वेलरी रेंट पर लेने लगे हैं।
– महिलाएं अपने खास दिन के लिए अलग-अलग कलर्स के साथ एक्सपेरिमेंट करने लगी हैं।
– कपल्स अब प्री-वेडिंग शूट्स को अधिक शानदार बनाने लगे हैं और इसके लिए वो टेल गाउन और फैंसी टक्सीडो पसंद करते हैं।
2022 में ब्राइड्स के लिए क्या होगा कलर पैलेट
हमारा मानना है कि करंट सीजन की तरह की 2022 में भी कलर पैलेट मिक्स ही रहेगा। ब्राइड्स इन दिनों बोल्ड और ब्राइट रेड कलर्स या फिर पेस्टल कलर्स पहनना पसंद करती हैं।
किस तरह के ज्वेलरी कस्टमाइजेशन ट्रेंड में होंगे
– महिलाओं के लिए एलेबोरेट हेडगीयर
– सिंपल नोज रिंग
– डेलिकेट नेकलेस
– और पुरुषों की माला के लिए रूबी और पीचीज
छोटे या लंबे मंगलसूत्र, क्या होगा इनका ट्रेंड?
– ब्राइड्स जरूर अपने लिए कंटेंप्ररी डिजाइन पसंद करने वाली हैं और वो टिपिकल ब्लैक-गोल्ड ट्रेडिशनल मंगलसूत्र के डिजाइन को बदलना चाहेंगी। नए समय की ज्वेलरी ब्रांड नॉन-ट्रेडिशनल, चेन जैसे डिजाइन वाले मंगलसूत्रों को भी डिजाइन कर रहे हैं जो मिनिमल ब्राइड्स को काफी पसंद आते हैं।
– मीडियम लेंथ चेन वाले और ट्विस्ट स्टाइल वाले मंगलसूत्र ट्रेंड में रह सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
रणबीर कपूर-आलिया भट्ट से लेकर अर्जुन कपूर-मलाइका अरोड़ा तक ये 5 सेलेब्स 2022 में कर सकते हैं शादी
#Flashback2021: वरुण धवन-नताशा दलाल से लेकर विक्की कौशल और कैटरीना कैफ तक, इस साल इन सेलेब कप्लस ने की शादी
लेटेस्ट और ट्रेंडिंग ब्राइडल नथ डिजाइन फोटो
नोज पिन की डिजाइन