बाल दिवस यानि children’s day ‘लकड़ी की काठी’ से ‘छोटा बच्चा जान के ना कोई आंख देखना रे’ तक, अपने भीतर के बच्चे को गले लगाने का दिन है। बाल दिवस हर साल 14 नवंबर को मनाया जाता है। इस दिन देश के पहले प्रधानमंत्री चाचा नेहरू का जन्मदिवस भी होता है। कहते हैं चाचा नेहरू को बच्चे बहुत ज्यादा प्रिय थे। उन्हें प्यार से चाचा नेहरू के नाम से संबोधित किया जाता था क्योंकि उनका मानना था कि बच्चों को हमेशा सावधानी और प्यार से पोषित किया जाना चाहिए, क्योंकि वे राष्ट्र का भविष्य और कल के नागरिक हैं। यही वजह है कि हर साल उनके जन्मदिवस के मौके पर children’s day मनाया जाता है। बॉलीवुड भी इस दिन को भुनाने में कभी पीछे नहीं रहा। अब तक बॉलीवुड में कई बाल दिवस पर गाने (Children Day Songs in Hindi) बन चुके हैं। हम यहां आपके लिए ऐसी ही कुछ शानदार बाल गीत (Songs for Childrens in Hindi) लेकर आये हैं।
Songs for Childrens in Hindi | बाल दिवस पर गाने
बाल दिवस देश में मस्ती और उत्साह के साथ मनाया जाता है। स्कूल जाने वाले बच्चे दिलचस्प बॉलीवुड गीतों के साथ इस दिन का जश्न मनाते हैं और स्कूलों में भी बच्चों के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। बच्चों के साथ बड़े भी इस दिन एक दूसरे को बाल दिवस कोट्स भेजकर बधाई देते हैं। बॉलीवुड में इस दिन को मनाने के लिए बच्चों के ऊपर कई गाने लिखे गए हैं। सिनेमा चाहे ब्लैक एंड व्हाइट एरा का हो या आज के समय का, बच्चों के गाने (bachon ke gane) हमेशा पसंद किये जाते रहे हैं। देखिये बॉलीवुड के कुछ चुनिंदा लेकिन शानदार बाल दिवस पर गाने (best hindi songs for children’s day)। इन्हें देखकर आपके अंदर का बच्चा भी एक बार फिर जी उठेगा। Bal Diwas Par Kavita
नन्हे मुन्ने बच्चे – बूट पॉलिश
आशा भोंसले और मोहम्मद रफ़ी की आवाज़ में गाया गया, नन्हे मुन्ने बच्चे 1954 की फ़िल्म बूट पोलिश का एक क्लासिक गीत है। फिल्म एक भाई और बहन की जोड़ी के बारे में है जो अपने दत्तक माता-पिता के साथ खुशी से रहने के लिए कठिनाइयों से जूझते हैं। इस गाने में अनुभवी अभिनेता डेविड अब्राहम चेउलकर झुग्गी-झोपड़ी के बच्चों को स्वाभिमान और उज्ज्वल भविष्य के बारे में सिखा रहे हैं। यह गीत व्यापक रूप से भारत के स्कूलों में बाल दिवस समारोह का एक हिस्सा है।
चुन-चुन करती आई चिड़िया- अब दिल्ली दूर नहीं
ब्लैक एंड व्हाइट एरा से एक और बेहतरीन बाल गीत है ‘चुन-चुन करती आई चिड़िया’। फिल्म ‘अब दिल्ली दूर नहीं’ के इस गाने में एक पिता उसके भूखे और रोते बच्चे का मन बहलाने की कोशिश कर रहा है। इस गाने पर भी कई कार्टून वीडियो बने हैं। इस गाने को मोहम्मद रफी ने अपनी आवाज़ से सजाया है। children’s day के मौके पर अपने बच्चे के चेहरे की खुशी देखने के लिए इस गाने को प्लेलिस्ट में जरूर शामिल करें।
लकड़ी की काठी – मासूम
1983 की फिल्म मासूम का लकड़ी की काठी गाना आज भी बेहद लोकप्रिय ट्रैक है। इस गाने में बॉलीवुड की लोकप्रिय हस्तियां उर्मिला मातोंडकर और जुगल हंसराज को बाल कलाकार के रूप में आराधना श्रीवास्तव के साथ दिखाया गया है। गौरी बापट, गुरप्रीत कौर और वनिता मिश्रा की आवाज में यह गाना हर किंडरगार्डन प्रोग्राम या किसी और किसी बच्चों की पार्टी में आज भी जरूर बजता है। इतना ही नहीं छोटे बच्चों को रिझाने के लिए इस गाने पर काफी सारे कार्टून वीडियो भी बने हैं।
ईचक दाना बीचक दाना – श्री 420
राज कपूर और नरगिस की फिल्म ‘श्री 420’ का यह गाना भी बड़ा ही दिलचस्प है। इस गाने में टीचर बनी नरगिस बच्चों को पहेलियों के माध्यम से पढ़ाने की कोशिश कर रही हैं। यह पहेलियां भी काफी दिलचस्प हैं, इन्हें अपने जरूर अपने बचपन में दादी और नानी को कहते सुना होगा। इस गाने को लता मंगेशकर ने गाया है। बाल दिवस के मौके पर यह गाना जरूर गाया जाना चाहिए।
तारे ज़मीन पर- तारे ज़मीन पर
निस्संदेह, बच्चों की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक आमिर खान की तारे ज़मीर पर है, जो 2008 में रिलीज़ हुई थी। फिल्म की टैगलाइन: “एवरी चाइल्ड इज स्पेशल”, ने पेरेंटिंग और मेंटरशिप सहित कई महत्वपूर्ण संदेश दिए। शंकर महादेवन, डोमिनिक सेरेजो और विविएन पोचा की आवाज़ में शीर्षक ट्रैक बस जादू ही कर देता है। इस गाने में वह सब कुछ है, जो आपको बाल दिवस के मौके पर सुनने की आवश्यकता है।
नानी तेरी मोरनी- मासूम (1960)
‘नानी तेरी मोरनी को मोर ले गए, बाकी जो बचा था काले चोर ले गए’ ब्लैक एंड व्हाइट के एरा से निकला हुआ एक ऐसा बाल गीत है, जो आज भी बच्चों की ज़ुबान पर चढ़कर बोलता है। छोटे बच्चों के लिए इस गाने को कार्टून फॉर्म में भी खूब बनाया गया है। सिंगर रानू मुखर्जी की आवाज़ में गाया हुआ ये गीत आज भी बच्चों के बीच बहुत पॉपुलर है।
चंदा चमके – फना
टंग ट्विस्टर्स हमारे बचपन के दिनों का यादगार हिस्सा रहा है। कच्चा पापड़, पक्का पापड़ से लेकर पके पेड पर पक्का पपीता पक्का पेड़ या पक्का पापिता, हमें हिंदी टंग ट्विस्टर्स से ज्यादा मजेदार नहीं मिला। 2006 की फिल्म ‘फना’ का यह गाना चंदा चमके हमारे बचपन के दिनों की एक मीठी याद दिलाता है। बाबुल सुप्रियो, महालक्ष्मी अय्यर और मास्टर अक्षय भागवत द्वारा गाया गया, यह गाना best hindi songs for children’s day की प्लेलिस्ट में जरूर होना चाहिए।
हम भी अगर बच्चे होते – दूर की आवाज
‘हम भी अगर बच्चे होते’ गाना उस समय का एक बेहद पॉपुलर गाना है, जो आज भी पसंद किया जाता है। गाने के बोल ‘हम भी अगर बच्चे होते हैं, हम भी अगर बच्चे होते हैं, नाम हमारा होता गबलू बबलू, खाने को मिलते लड्डू, और दुनिया कहती हैप्पी बर्थडे टू यू’ अब तक का सबसे अच्छा बर्थडे सॉन्ग भी है। इसे 1964 की फिल्म ‘दूर की आवाज’ से मोहम्मद रफी, आशा भोसले और मन्ना डे ने गाया है।
छोटा बच्चा जान के ना कोई आंख देखना रे – मासूम
हमारा सबसे पसंदीदा गाना आदित्य नारायण का गाया हुआ ‘छोटा बच्चा जान के ना कोई आंख देखना रे’ है। 1996 की फिल्म ‘मासूम’ का यह गीत मूल रूप से सभी बदमाश बच्चों के लिए है, जिनके साथ केवल इसलिए खिलवाड़ नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि वे बच्चे हैं। यह गीत सिंगर आदित्य नारायण के साथ-साथ बाल कलाकार, ओमकार कपूर द्वारा की शानदार एक्टिंग और उनके स्वैग को भी दिखाता है। इस बाल दिवस पर, बच्चों को छोटा बच्चा जान के ना कोई आंख देखना रे गाना चाहिए।
ओ पापड़ वाले पंगा ना ले – मकड़ी
अगर ‘छोटा बच्चा जान के ना कोई आंख देखना रे’ में एक स्वैगर बॉय है जो अपने नफरत करने वालों को सबक सिखाता है, तो 2002 की फिल्म ‘मकड़ी’ से ‘ओ पापड़ वाले पंगा ना ले’ गाने में एक शरारती लड़की है, जो किसी की कोई बकवास नहीं सुनती। उपगना पांड्या और अलाप मजगावकर द्वारा गाया गया, यह गीत बाल अभिनेत्री, श्वेता बसु प्रसाद पर फिल्माया गया था और उन्होंने इसके साथ पूरा न्याय किया है। यह गाना बाल दिवस पर अवश्य ही बजना चाहिए।
New Children Day Songs in Hindi | बाल दिवस पर गाने
अभी आपने पढ़ा कि बच्चों के लिए कितने अच्छे-अच्छे गाने बॉलीवुड में बनाए गए हैं, चलिए ब्लॉग के अगले हिस्से में पढ़ते हैं बाल दिवस पर कुछ नए गानों Children Day Songs की लिस्ट।
बचपन का प्यार
बचपन का प्यार सोशल मीडिया का एक फेमस गाना है। यह गाना न सिर्फ बच्चों में बल्कि बड़ों को भी काफी पसंद आया है। इसके सिंगर सहदेव (Sahdev Dirdo) खुद एक बच्चे हैं। इस गाने को सर्वाधिक लोकप्रियता मीम्स और रील्स के जरिए मिली है। इस गाने की धुन मजेदार हैं और डांस का माहौल बनाना हो तो इसे बिना सोच-समझे प्ले कर सकते हैं।
चट्टे-बट्टे
बाल दिवस के गीत (Children Day Songs) की लिस्ट में अगला गाना है चिल्लर पार्टी का मजेदार गाना, “हम एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं”। दोस्ती और शरारतों से भरा ये गीत आपकी चिल्ड्रेस डे पार्टी का थीम सांग बन सकता है।
पार्टी तो बनती है
पार्टी तो बनती है फिल्म भूतनाथ का मजेदार गाना है और बच्चों के बीच अच्छा-ख़ासा लोकप्रिय भी है।(Children Day Songs) की लिस्ट में आप इस धमाकेदार ट्रैक को आराम से शामिल कर सकते हैं।
धारावी रैप
धारावी रैप भी फिल्म भूतनाथ का गाना है और इसके बोल काफी मजेदार है। रैप के दीवानों के लिए यह गीत बिल्कुल परफेक्ट है। इस गीत में बच्चे धारावी झोपड़ पट्टी के रहन सहन को बहुत मजेदार तरीके से पेश किया गया है।
चंदनिया छुप जा ना रे
बाल दिवस के गीत की लिस्ट में लोरी न हो तो यह लिस्ट अधूरी ही रह जाएगी। चंदनियां ऐसी ही मधुर लोरी है जो आपको बचपन के मधुर अहसासों में डुबो देती है। बाल मन पर सबसे गहरा असर होता है माँ की आवाज, इसलिए माँ को पहला गुरु भी कहा जाता है, माँ की सुरीली आवाज़ का अहसास होता है इस लोरी की सुमधुर धुन में।
अभी आपने जाना कि बाल दिवस पर बॉलीवुड के कितने गीत शेयर किए जा सकते हैं और सुनने में कितने मधुर हो सकते हैं। आपको हमारा ये Children Day Songs कलेक्शन पंसद आए तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और हाँ इस दिन बच्चों पर प्यार लुटाना न भूलें।
ये भी पढ़ें :
भाई दूज और रक्षाबंधन के बीच अंतर : जानिए भाई और बहनों के ये त्यौहार क्यों मनाए जाते हैं और इनके अलग-अलग मनाए जाने के पीछे की कहानी क्या है ?
Bhai Dooj Wishes in Hindi : भाई दूज की शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं तो यहाँ पढ़ें कुछ शानदार भाईदूज की शुभकामनाएँ, बस कॉपी करके भेजें अपने प्रियजनों तक ये बधाई सन्देश
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और कोट्स के साथ करें विश : बाल दिवस की शुभकामनाएँ भेजने के लिए यहाँ क्लिक करें और पढ़ें शानदार शुभकामना सन्देश
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!