स्ट्रेस, नींद की कमी और उम्र बढ़ने के निशान चेहरे पर सबसे पहले कहीं दिखते हैं तो वो हैं आपकी आंखों के आसपास की स्किन। आंखों के आसपास की स्किन चेहरे के सबसे नाजुक एरिया में शामिल होती है और इन्हें भी उम्र के साथ खास देखभाल की जरूरत पड़ती है। अगर आप 30 प्लस हैं और आंखों के पास हल्की रेखाएं या सूजन से परेशान हैं या 25 प्लस हैं और अपनी स्किन को हमेशा जवां बनाए रखना चाहती हैं, तो ये अंडर आई क्रीम यूज करके देखें-
आंखों की थकान, पफीनेस और डार्क सर्कल्स के लिए ट्राई करें एक्ट्रेस जूही परमार का ये घरेलू नुस्खा
ऑर्गेनिक हार्वेस्ट अंडर आई जेल
ऑर्गेनिक हार्वेस्ट का अंडर आई जेल एक पूरी तरह से ऑर्गेनिक प्रोडक्ट है जो जेल बेस में एक्वा, सिट्रस फ्रूट और सोडियम पीसीए से बना है। पैराबेन और सल्फेट मुक्त इस प्रोडक्ट के नियमित इस्तेमाल से न सिर्फ आंखों के आसपास के काले घेरे कम होते हैं, बल्कि इससे आंखों की सूजन भी नियंत्रित होती है और आंख ब्राइट दिखते हैं।
MyGlamm का ग्लो इरिडिसेंट ब्राइटनिंग आई क्रीम
अपनी थकी हुई आंखों को फिर से तरोताजा एहसास देना है तो रोजहिप ऑयल नामक एंटीऑक्सीडेंट रिच ग्लो इरिडिसेंट ब्राइटनिंग आई क्रीम आपको पसंद आएगा। ये आंखों की आसपास की त्वचा को मॉइस्चराइज करता है और स्किन की रंगत को ब्राइट करते हुए यंग लुक देता है। इसमें मौजूद एडिनोसिन महीन रेखाओं और रिंकल्स को कम करने में मदद करता है।
द मॉम्स को का नेचुरल वीटा रिच अंडर आई क्रीम
कॉफी का तेल और हाइड्रेटिंग सामग्री जैसे चिया सीड ऑयल, हयालूरोनिक एसिड से रिच प्राकृतिक वीटा रिच अंडर आई क्रीम आंखों के आसपास के काले घेरे, महीन रेखाएं और सूजन को कम करने में मदद करता है। यह प्रोडक्ट एक रोलर के साथ आता है जिसे आपके आंखों के नीचे के एरिया में एक कोमल मालिश देने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिससे दिन भर की थकान के बाद आपकी आंखों के आसपास की त्वचा को आराम मिलता है।
मनीष मल्होत्रा का हल्दी आई जेल
इस अंडर आई जेल की रेसिपी एक ऐसी रेसिपी है जो सदियों से हमारे यहां एक जेनरेशन से दूसरे को दी जा रही है, लेकिन अब समय की कमी की वजह से लोग अपने से घर पर कम ही कर पाते हैं।
हल्दी और एलोवेरा से बना ये नेचुरल सनस्क्रीन आंखों के आसपास की नाजुक स्किन को गहराई से हाइड्रेट करता है और काले घेरे, पफिनेस को भी कम करता है।
Re’equil अंडर आई क्रीम
ये अंडर आई क्रीम आंखों के आसपास की स्किन को हाइड्रेट करके रिजुवनेट करता है और रिंकल्स और पफीनेस के साथ क्रो फीट के निशान को भी हल्का करता है।
जस्ट हर्ब्स का नरिशिंग अंडर आई क्रीम
ये जेल नरिशिंग क्रीम आंखों के आसपास लगाने के बाद बहुत जल्दी अब्जॉर्ब होता है और स्किन में गहराई तक जाकर स्किन को स्मूद और इवन टोन देता है। इसमें मौजूद ग्रीन टी के एक्सट्रैक्ट, जड़ी-बूटी और एसेंशियल ऑयल स्किन को नरिश करते हैं और डार्क सर्कल, सूजन को कम करता है।
ये भी पढ़े-
बालों की सही और नैचुरल देखभाल के लिए ट्राई करें ये वीगन हेयर केयर प्रोडक्ट्स
स्किन को रखना है लंबे समय तक यंग तो यूज करें टोनर, ये 5 लाइटवेट प्रोडक्ट्स करें ट्राई
इन 5 टिप्स की मदद से आप भी अपनी आंखों के आस-पास की डेलिकेट स्किन की कर सकती हैं देखभाल