अगर आप गुरुग्राम में अच्छे हेयर सैलॉन की तलाश कर रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं। जी हां, हम यहां आपको गुरुग्राम के 10 बेस्ट हेयर सैलॉन के बारे में बता रहे हैं। ये सभी सैलॉन हेयर एंड ब्यूटी, दोनों सर्विसेज़ के लिए पॉपुलर हैं। यहां आपको बालों से जुड़ी हर सर्विस मिलेगी। आपको इन सैलॉन में हेयर कलर से लेकर कटिंग, स्मूदनिंग, स्टाइलिंग, डैंड्रफ ट्रीटमेंट और हेयर टेक्सचर जैसी तमाम सर्विसेज़ मिलेंगी, जो आपके बालों में जान डाल देंगी।
हरतालिका तीज करने से पहले जान लें ये बातें – How To Celebrate Hartalika Teej
क्यों आपके बालों को है सैलॉन की ज़रूरत?
ये सवाल आपके दिमाग में कई बार आया होगा और इसका जवाब यह है कि बालों को केयर की ज़रूरत होती है, जो उन्हें आपके रेगुलर शैम्पू और कंडीशनर से नहीं मिलती। बदलता मौसम बालों को रूखा और बेजान बना देता है। कई बार तेज़ धूप भी बालों से उनकी रौनक छीन लेती है। इसे ठीक करने के लिए कई लोग घरेलू तरीकों से बालों की केयर करते हैं लेकिन ये नुस्खे हर चीज़ में कारगर नहीं होते हैं। ऐसे कई ट्रीटमेंट्स हैं, जो बालों को प्रोफेशनल सैलॉन से ही मिल सकते हैं। इन सर्विसेज़ के बाद आपके बाल हमेशा मुलायम, घने और मज़बूत बने रहते हैं।
गुरुग्राम के 10 बेस्ट हेयर सैलॉन – Top 10 Hair Salon In Gurgaon
अगर आप पहले से गुरुग्राम में रह रहे हैं या फिर अभी-अभी यहां रहना शुरू किया है तो जानिए गुरुग्राम के 10 बेस्ट हेयर सैलाॅन के बारे में…
आर एस जस्ट हेयर – R’s Just Hair
![]()
Instagram
आर एस जस्ट हेयर हेल्दी और स्टाइलिश हेयर स्टाइलिंग में भरोसा करते हैं। इनका मकसद है बेस्ट प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर बेस्ट सर्विस देना। आर एस जस्ट हेयर को प्रोफेशनल हेयर स्टाइलिस्ट रुचि ने शुरू किया था। फाउंडर रुचि को हेयर स्टाइलिंग में 20 सालों का अनुभव है। इस सैलॉन में सिर्फ बालों पर ही फोकस किया जाता है और हेयर कलरिंग, हेयर परमिंग, हेयर स्टाइलिंग और ओलाप्लेक्स हेयर ट्रीटमेंट दिया जाता है। इसी के साथ बालों से जुड़ी किसी भी तरह की परेशानी होने पर आर एस जस्ट हेयर पूरी सलाह और ठीक करने के तरीके भी बताता है।
प्राइस एंड ऑफर- इसकी जानकारी आपको कॉल के जरिए आपकी सर्विस बुक करने के बाद ही बताई जाएगी।
पता- बी-114, फर्स्ट फ्लोर, निरवाना कोर्टयार्ड, निरवाना कंट्री, सेक्टर- 50, 122018 गुरुग्राम, हरियाणा
कॉल- 09811100696, 0124-4218931
सोशल पेज
लेवो स्पालॉन – LEVO Spalon
![]()
Instagram
लेडीज़ और जेंट्स की हेयर सर्विस के अलावा लेवो स्पालॉन में बच्चों के लिए भी शानदार हेयर कट्स और स्टाइलिंग ऑप्शन्स मौजूद हैं। तो आप फैमिली मेकओवर के लिए भी लेवो स्पालॉन में जा सकते हैं। इस सैलॉन में हेयर कट्स, हेयर कलर, हेयर टेक्सचर और केराटेस रिचुअल्स सर्विस दी जाती है। अगर आपको ब्यूटी या स्किन ट्रीटमेंट भी चाहिए तो ये सब कुछ आपको गुरुग्राम में 10 हज़ार स्क्वेयर फीट में बने प्रीमियम लग्ज़री लेवो स्पालॉन में मिल जाएगा। इस सैलॉन में स्पा, फेशियल, मेनिक्योर, पेडीक्योर, वैक्सिंग, डर्मटोलॉजी और ब्राइडल मेकअप सर्विस भी दी जाती हैं।
प्राइस एंड ऑफर- लेवो स्पालॉन में गिफ्ट कार्ड की फैसिलिटी भी उपलब्ध है। प्राइस की डिटेल्स सर्विस बुक करने के बाद ही बताई जाती है।
पता- पेगासस वन, एंट्री फार्म आईबीआईएस होटल एंट्री गेट, गोल्फ कोर्स रोड, सेक्टर – 53, गुरुग्राम, हरियाणा – 122002
कॉल- 011-408-49290
सोशल पेज
आदीज़ नू सैलॉन्ज़ – Adi’s Nu Salonz
![]()
Instagram
सोहना रोड पर मौजूद निनेक्स सिटी मॉर्ट में है आदीज़ नू सैलॉन्ज़। 4000 स्क्वेयर फीट में फैला ये हेयर एंड ब्यूटी सैलॉन कस्टमर्स को क्वॉलिटी सर्विस देता है। आदीज़ नू सैलॉन्ज़ को एक कपल अरुणा और आनंद राय ने शुरू किया था। इस सैलॉन को 10 साल से भी ज्यादा हो गया है और ये आज भी लोगों के फेवरिट सैलॉन लिस्ट में शामिल है। यहां लग्ज़ूरियस ब्यूटी ट्रीटमेंट और पैराबेन फ्री हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है। इस सैलॉन में मेन और विमेन, दोनों को सर्विस दी जाती है। आप फोन के साथ-साथ ऑनलाइन भी आदीज़ नू सैलॉन्ज़ की वेबसाइट पर जाकर बुकिंग करा सकते हैं। इस सैलॉन में हेयर कट, हेयर कलर्स, हेयर स्पा, डैंड्रफ ट्रीटमेंट, हेयर फॉल ट्रीटमेंट के साथ ही पेडीक्योर, फेशियल सर्विस, थ्रेडिंग, वैक्सिंग, ब्लीच और नेल आर्ट जैसी सर्विसेज़ भी उपलब्ध करवाई जाती हैं।
प्राइस एंड ऑफर- आदीज़ नू सैलॉन्ज़ की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग करने पर फिलहाल 30% तक का ऑफ दिया जा रहा है।
पता- एफएफ-05, निनेक्स सिटी मार्ट, होटल फॉर्चून सेलेक्ट के पास, सेक्टर-49, सोहना रोड गुरुग्राम।
कॉल- 0124-420-0048/49
टाइम- सोमवार से रविवार तक। सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खुला रहता है।
सोशल पेज
एफिनिटी सैलॉन – Affinity Salon
![]()
Instagram
फैन्सी हेयरकट्स की तलाश में हैं तो एफिनिटी सैलॉन आपके लिए परफेक्ट जगह है। यहां की टीम आपके बालों का मेकओवर कर आपको कमाल का लुक देती है। दरअसल, यहां एक नहीं बल्कि कई हेयर एक्सपर्ट्स मिलकर आपको परफेक्ट हेयर मेकओवर देते हैं। एफिनिटी सैलॉन मेन्स का फेवरिट है। पिछले 25 सालों से एफिनिटी सैलॉन में हेयर स्टाइलिंग, हेयर कलर, हेयर स्पा, स्ट्रेटनिंग के साथ-साथ बॉडी केयर सर्विसेज़, ब्राइडल सर्विसेज़, हेयर रिमूवल सर्विसेज़, फेशियल और नेल्स सर्विसेज़ दी जा रही हैं। एफिनिटी सैलॉन की शुरुआत साल 1992 में विशाल शर्मा ने की थी। अब इस सैलॉन की दिल्ली एनसीआर और पंजाब में कुल 36 ब्रांचेस हैं। आपको एफिनिटी सैलॉन की सारी ब्रांचेस पॉश एरियाज़ में ही मिलेंगी।
प्राइस एंड ऑफर- सर्विस के रेट्स आपको सर्विस लेने के दौरान ही बताए जाएंगे।
पता- जीएल 108, फर्स्ट फ्लोर, क्रॉस पॉइंट डीएलएफ, सेक्टर 28, गुरुग्राम, हरियाणा-122002
कॉल- 0124-404-7889
सोशल पेज
द वर्व यूनिसेक्स सैलॉन – The Verve Unisex Salon
![]()
Facebook
विक्टोरियन लंदन जैसे इंटरनेशनल माहौल में यहां हेयर एंड ब्यूटी सर्विस दी जाती हैं। द वर्व बजट फ्रेंड्ली है और यहां सेलिब्रिटी एक्सपर्ट आपको सर्विस देते हैं। द वर्व यूनिसेक्स सैलॉन के गूगल रिव्यूज़ ज्यादा खास नहीं हैं। कोई इस सैलॉन की सर्विस को बकवास कह रहा है तो कोई द वर्व यूनिसेक्स सैलॉन की लोकेशन को बेकार बता रहा है। यहां से हेयर सर्विस लेने वाले कस्टमर्स को भी स्टाफ से शिकायत है। वहीं, काफी लोग इस सैलॉन को बजट फ्रेंड्ली भी बताते हैं, खासकर जेन्ट्स। तो अगर आप द वर्व की ओर रुख करें तो पहले ट्रायल ज़रूर ले लें।
प्राइस एंड ऑफर- द वर्व यूनिसेक्स सैलॉन में 500 रुपये से हेयरकट शुरू हो जाते हैं। हेयर स्मूदनिंग के लिए यहां 6 हज़ार रुपये चार्ज है। वहीं, हेयर स्पा आपको 850 रुपये में मिल जाएगा।
पता- एससीओ-24, सेक्टर 31-32ए, गुरुग्राम, हरियाणा-122001
कॉल- 0124-407-1222
सोशल पेज
हेयर मास्टर्स लग्ज़री सैलॉन – Hair Masters Luxury Salon
![]()
Facebook
हेयर मास्टर्स लग्ज़री सैलॉन में सर्विसेज़ भले ही सस्ती नहीं हैं लेकिन यह अपने हर कस्टमर को 100% सैटिस्फाई ज़रूर करता है। यहां बालों से ज्यादा ब्यूटी ट्रीटमेंट्स पॉपुलर हैं। हेयर मास्टर्स लग्ज़री सैलॉन का फेसबुक पेज ब्राइडल और पार्टी मेकअप से भरा पड़ा है। वहीं, इस सैलॉन में कलरिंग की भी काफी डिमांड रहती है। अगर आप भी अपने बालों के लिए परफेक्ट कलर ट्रीटमेंट की तलाश कर रहे हैं तो हेयर मास्टर्स लग्ज़री सैलॉन ज़रूर विज़िट करें।
प्राइस एंड ऑफर- ग्लोबल हेयर कलर के आपको यहां 4,999 + टैक्स चुकाने होंगे। इसके अलावा आप कोई भी हेयर कलर सर्विस लेते हैं तो चार्ज 5 हज़ार से ज्यादा ही लगेगा।
पता- गैलेरिया, 526, डीएलएफ गैलेरिया रोड, जैना मार्केट, डीएलएफ फेज़ 4, सेक्टर 28, गुरुग्राम, हरियाणा – 122009
इसके अलावा हेयर मास्टर्स लग्ज़री सैलॉन का दूसरा सेंटर साउथ पोल मॉल में भी स्थित है।
कॉल- 0124 434 9090
समय- हेयर मास्टर्स लग्ज़री सैलॉन सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक खुलता है।
सोशल पेज
न्यू सैलॉन्ज़ – Neu Salonz
![]()
Facebook
दिल्ली-एनसीआर की प्रीमियम सैलॉन चेन में शामिल है न्यू सैलॉन्ज़। साल 2001 में न्यू सैलॉन्ज़ की शुरुआत नवीन गुप्ता ने की थी। यहां हेयर केयर सर्विस के अलावा हेयर आर्ट, स्किन केयर और नेल्स सर्विस भी दी जाती हैं। गुरुग्राम में न्यू सैलॉन्ज़ डीएलएफ फेज़ – 4 और साउथ पॉइंट मॉल में मौजूद है। इस सैलॉन के लिए आप फेसबुक पर भी अपॉइंटमेंट ले सकते हैं।
प्राइस एंड ऑफर- कॉल पर ही सर्विस की डिटेल देने के बाद चार्जेस बताए जाते हैं।
पता- 1 ई, जीएफ, साउथ पॉइंट मॉल, गोल्फ कोर्स रोड, डीएलएफ फेज़ 5, गुरुग्राम, हरियाणा-122002
कॉल- व्हॉट्सऐप नंबर – 8929579797
सोशल पेज
हेयरक्राफ्ट यूनिसेक्स सैलॉन – HairKraft Unisex Salon
![]()
Website
हेयरक्राफ्ट यूनिसेक्स सैलॉन में मेन और विमेन, दोनों के लिए हेयर, ब्यूटी और मेकओवर सर्विस मौजूद हैं। इस सैलॉन में वेडिंग मेकअप भी किया जाता है। हेयर सर्विस के लिए मशहूर हेयरक्राफ्ट यूनिसेक्स सैलॉन यंगस्टर्स के बीच काफी पॉपुलर है क्योंकि यहां स्टाइलिश हेयरकट्स के साथ-साथ कलरिंग, हेयर स्टाइलिंग, हेयर स्पा और सभी हेयर ट्रीटमेंट भी किए जाते हैं। इसके अलावा हेयरक्राफ्ट यूनिसेक्स सैलॉन में हेड मसाज, फेशियल, मैनीक्योर, पेडीक्योर और वैक्सिंग सर्विसेस भी दी जाती हैं।
प्राइस एंड ऑफर- आपको हेयरक्राफ्ट यूनिसेक्स सैलॉन में कॉम्बो ऑफर में सर्विस कराने का मौका मिल सकता है। यह सैलॉन 2 से 4 हज़ार के बीच में फेशियल, पेडीक्योर, मेनिक्योर, हेयरकट, हेड मसाज और हेयर स्पा सर्विस देता है।
पता- 22, बोगनविला मार्ग, डीएलएफ फेज़ 2, सेक्टर 25, गुरुग्राम, हरियाणा 122018
कॉल- 0124 405 4159, 089209 77080
समय- हेयरक्राफ्ट यूनिसेक्स सैलॉन सुबह 10.30 बजे खुल जाता है। यह सैलॉन मंगलवार को बंद रहता है।
सोशल पेज
आप इनकी बिज़नेस साइट पर जाकर लेटेस्ट अपडेट्स के बारे में पढ़ सकते हैं।
गीतांजलि हेयर सैलॉन – Geetanjali Hair Salon
![]()
Instagram
हिलेरी क्लिंटन, मिशेल ओबामा, दीपिका पादुकोण, लीज़ा हेडन, शाहिद कपूर और ट्विंकल खन्ना जैसे सेलिब्रिटी क्लाइंट्स को अपनी बेस्ट सर्विस दे चुके सुमित इसरानी आपको गीतांजलि हेयर सैलॉन में मिलेंगे। सुमित इसरानी लोरिएल प्रोफेशनल इंडिया के ब्रैंड एम्बैसेडर हैं। गीतांजलि हेयर सैलॉन को इंडिया के बेस्ट हेयर सैलॉन के तौर पर कई अवॉर्ड्स मिल चुके हैं। यहां यूनीक और स्टाइलिश हेयर कट्स के साथ-साथ मेकअप और स्किन सर्विसेज़ भी दी जाती हैं यानी आप बालों के मेकओवर के साथ-साथ चेहरे और स्किन को भी नया लुक दे सकते हैं। बालों में कट्स के साथ ही कलरिंग, टेक्सचर बेहतर करना, हाई लाइटिंग, लो लाइटिंग और केराटिन ट्रीटमेंट भी दिया जाता है। गुरुग्राम में गीतांजलि हेयर सैलॉन के कई आउटलेट्स आपको मिल जाएंगे लेकिन इसका रजिस्टर्ड ऑफिस दिल्ली के सफदरगंज एंक्लेव में है।
प्राइस एंड ऑफर- गीतांजलि हेयर सैलॉन में हेयर कट 1100 रुपये से शुरू होता है।
पता- सेकंड फ्लोर, एम्बिएंस मॉल, एनएच 8, डीएलएफ फेज़ 3, सेक्टर 24, गुरुग्राम, हरियाणा-122002
कॉल- 080 6117 3654
सोशल पेज
टोनी एंड गाय – Toni & Guy
![]()
Instagram
पिछले 55 सालों से टोनी एंड गाय हेयर स्टाइलिंग इंडस्ट्री में टॉप पर बना हुआ है। 1963 में इस सैलॉन को दो भाइयों टोनी और गाय मैसकोलो ने शुरू किया था। टोनी एंड गाय का पहला स्टोर लंदन में खोला गया था। अब टोनी एंड गाय के 48 देशों में 475 सैलॉन्स हैं। सैकड़ों नेशनल एंड इंटरनेशनल अवॉर्ड जीतने वाले टोनी एंड गाय की सर्विसेज़ गुरुग्राम में भी ली जा सकती हैं। यहां हेयर कटिंग, कलरिंग, केराटिन स्मूदिंग ट्रीटमेंट, ड्राय स्टाइलिंग, मेन्स ग्रूमिंग और हेयर एक्सटेंशन्स के अलावा भी सभी तरह के हेयर ट्रीटमेंट दिए जाते हैं। टोनी एंड गाय में ब्यूटी सर्विस भी मौजूद है। अगर आपको वेडिंग या पार्टी के लिए बालों के साथ-साथ ब्यूटी ट्रीटमेंट की भी जरूरत हो तो टोनी एंड गाय आपके लिए परफेक्ट है। इतना ही नहीं, आप यहां से हेयर एंड ब्यूटी प्रोडक्ट्स की शॉपिंग भी कर सकते हैं।
प्राइस एंड ऑफर- आपके ट्रीटमेंट के मुताबिक आपसे बिल लिया जाएगा। हां, इनके प्रोडक्ट्स पर समर और विंटर सेल लगती रहती है।
पता- टोनी एंड गाय के गुड़गांव में एक नहीं बल्कि दो सैलॉन हैं।
1. गुरुग्राम सोहना – शॉप न. 227, सेकंड फ्लोर, क्रॉस पॉइंट मॉल, डीएलएफ फेज़ 1वी, गुरुग्राम-122009
2. गुरुग्राम गोल्फ क्रॉस रोड – फर्स्ट फ्लोर, द पाम स्प्रिंग प्लाज़ा, सेक्टर 54 गोल्फ कोर्स रोड, सेक्टर 53/54 रैपिड मेट्रो स्टेशन के पास, गुरुग्राम-122003
कॉल- 0091-124-401-7670
सोशल पेज
(आपके लिए खुशखबरी! POPxo शॉप आपके लिए लेकर आए हैं आकर्षक लैपटॉप कवर, कॉफी मग, बैग्स और होम डेकोर प्रोडक्ट्स और वो भी आपके बजट में! तो फिर देर किस बात की, शुरू कीजिए शॉपिंग हमारे साथ।) .. अब आयेगा अपना वाला खास फील क्योंकि Popxo आ गया है 6 भाषाओं में … तो फिर देर किस बात की! चुनें अपनी भाषा – अंग्रेजी, हिन्दी, तमिल, तेलुगू, बांग्ला और मराठी.. क्योंकि अपनी भाषा की बात अलग ही होती है।
गर्भवती महिला के लिए 10 गिफ्ट आइडियाज़, जो साथ दें प्रेगनेंसी के साथ भी डिलीवरी के बाद भी