MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!
ADVERTISEMENT
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की पत्नी मीरा कपूर (Mira Kapoor) भले ही बॉलीवुड इंडस्ट्री का हिस्सा न हों लेकिन अपने स्टाइल और ड्रेसिंग सेंस की बदौलत वे हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। मीरा राजपूत उन नॉन फिल्मी पत्नियों में से एक हैं, जिनके चर्चे लगभग हर रोज होते रहते हैं। आपको बता दें कि शाहिद कपूर की पत्नी मीरा कपूर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर मीरा कपूर के पोस्ट भी काफी पसंद किये जाते हैं। अपने फॉलोवर्स के लिए मीरा कपूर स्टाइलिश तस्वीरों के अलावा कभी किसी डिश की रेसिपी शेयर करती हैं तो कभी ब्यूटी टिप्स शेयर करती हुई नजर आती हैं। अब हाल ही में मीरा कपूर ने एक वीडियो के जरिए जूम मीटिंग के लिए 5 मिनट में हेयर स्टाइल बनाने का तरीका शेयर किया है।
कोरोना वायरस के चलते आज के समय वर्क फ्रॉम होम यानी घर से ऑफिस का काम करना हमारी जरूरत बन गई है। ऐसे में कई बार हमें ऑफिस की जूम मीटिंग भी अटेंड करनी पड़ती है। इस दौरान अच्छा दिखना भी जरूरी है। अब हर बार तो हम कैमरा ऑफ करके नहीं बैठ सकते। ऐसे में कैमरा फ्रेंडली मेकअप के साथ अच्छा लेकिन सिंपल सा हेयर स्टाइल हमारे ज़ूम मीटिंग लुक को कम्पलीट बना सकता है। इसके लिए आप मीरा कपूर के लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट से भी टिप्स ले सकते हैं। यहां उन्होंने जूम मीटिंग के लिए 5 मिनट में हेयर स्टाइल बनाने का तरीका वीडियो के जरिए शेयर किया है।
इस वीडियो में मीरा कपूर अपने बालों को जूम मीटिंग के लिए परफेक्ट लुक देती हुई नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने वीडियो में कुछ टिप्स भी दिए हैं। सबसे पहले उन्होंने बताया सबसे पहले अपने बालों को ट्विस्ट बिलकुल न करें। अब बालों को थोड़ा गीला करके उनपर हीट प्रोटेक्टट का इस्तेमाल करें। बालों को कई सेक्शन में बांट लें। इसके लिए आप पैडल ब्रश का यूज़ करें। अब बाहर की तरफ अपने बालों को ब्रश करें। आपका क्विक लुक रेडी है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए मीरा कपूर ने लिखा, “हम अक्सर अपने वीडियो कॉल के दौरान कैमरा को ऑफ कर देते हैं क्योंकि उस समय हमारा लुक काफी अस्त-व्यस्त होता है और हम पायजामा से बाहर नहीं आना चाहते। मगर अब वर्क फ्रॉम होम ज़िंदगी की सच्चाई बन चुका है। तो क्यों न हम इसे आसान बना दें। मैं यहां आपको 5 मिनट में तैयार होने के हैक्स बता रही हूं।”
बता दें कि मीरा कपूर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऐसे कई वीडियोज शेयर करती रहती हैं। इससे पहले भी वे स्किन केयर वीडियो और फिटनेस वीडियो शेयर कर कर चुके हैं। सोशल मीडिया पर लोगों को मीरा कपूर के ये वीडियोज काफी पसंद आते हैं।
07 Jun 2021
ADVERTISEMENT