ADVERTISEMENT
home / लाइफस्टाइल
अपने इन अनमोल विचारों से हर दिल में जिंदा रहेंगे अटल

अपने इन अनमोल विचारों से हर दिल में जिंदा रहेंगे अटल

भातवर्ष के चहेते नेता और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 16 अगस्त को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS)में निधन हो गया। वो 94 साल के थे और बीते 11 जून से एम्स में भर्ती थे। अटल जी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर में हुआ था। अटल जी न सिर्फ एक चहेते राजनेता और ओजस्‍वी वक्‍ता थे बल्‍कि वो कलम के कमाल के जादूगर भी थे। उनकी लिखी तमाम कविताओं की हर पंक्तियां जीवन को सही राह दिखाती हैं, मुश्किल समय में हिम्मत देती हैं फिर से खड़े के होकर डट कर अपने डर से सामना करने का। पढ़िए अटल जी के कुछ अटल विचार –


– ”मौत की उम्र क्या है ? दो पल भी नहीं,

  जिंदगी सिलसिला, आज कल की नहीं,

  मैं जी भर जिया, मैं मन से मरूं,

ADVERTISEMENT

  लौटकर आऊंगा, कूच से क्यों डरूं।”


– ”क्यों न मैं क्षण- क्षण को जिऊं,

   कण- कण में बिखरे सौंदर्य को पिऊं ?”


– ”होना, न होने का कर्म, इसी तरह चलता रहेगा,

ADVERTISEMENT

   हम हैं, हम रहेंगे, ये भ्रम भी सदा पलता रहेगा।”


– ‘‘मेरे प्रभु! मुझे इतनी ऊंचाई कभी मत देना,

  गैरों को गले न लगा सकू,

  इतनी रूखायी कभी मत देना।’’

ADVERTISEMENT


– ‘‘छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता,

  और टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता है।’’


– ‘‘बाधाएं आती हैं आएं,

  घिरें प्रलय की घोर घटाएं

ADVERTISEMENT

  पांवों के नीचे अंगारे

  सिरप पर बरसें यदि ज्वालाएं

  निज हाथों में हंसते- हंसते

 आग लगाकर जलना होगा

ADVERTISEMENT

 कदम मिलाकर चलना होगा ….’’


– ‘’आप दोस्त बदल सकते हैं,

 लेकिन पड़ोसी नहीं …’’


– मैं ऐसे भारत का सपना देखता हूं जो समृद्ध और मजबूत है।

ADVERTISEMENT

 ऐसा भारत जो दुनिया के महान देशों की पंक्ति में खड़ा हो।


– ‘‘मैं हमेशा से ही वादे लेकर नहीं आया,

बल्कि इरादे लेकर आया हूं।’’


– ‘‘सच सबसे बड़ा हथियार है और हर कोई जानता है कि

ADVERTISEMENT

  सरकारी जगहों पर हथियार लेकर नहीं जा सकते।’’


– ‘‘मेरे पास न दादा की दौलत है और न बाप की,

  मेरे पास सिर्फ मां का आशीर्वाद है। ‘’


देखिए अटल जी का ये वीडियो –  

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें –

1. अनोखी और बड़ी दिलचस्प है गुरु और शिष्य की ये कहानी
2. यह 10 बातें जानकर आपको हिंदुस्तानी होने पर होगा और भी गर्व
3. साईं बाबा के ये 11 वचन कर देंगे आपके जीवन की हर परेशानी को दूर
4. ‘लड़कियों का हाथ से निकल जाना अच्छा है’, बताता है ये वीडियो
5.आपको भी जरूर पसंद आएंगे ये 100 से ज्यादा सेल्फी कोट्स
6. खराब मूड को खुशनुमा बनाने के लिए परफेक्ट हैं ये 25 हैप्पिनेस कोट्स

16 Aug 2018
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT