ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
वायरल हो रहा है नीना गुप्ता का बोल्ड अंदाज, कहा – हॉट लुक पर आते हैं ज्यादा कमेंट्स

वायरल हो रहा है नीना गुप्ता का बोल्ड अंदाज, कहा – हॉट लुक पर आते हैं ज्यादा कमेंट्स

59 साल की बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने हॉट लुक को लेकर छाई हुई हैं। नीना वैसे भी अपनी उम्दा आदाकारी से ज्यादा अपने बोल्ड अंदाज और फैशन स्टेटमेंट के लिए चर्चा में रहती हैं।

नीना गुप्ता ने फिल्म ‘बधाई हो’ में एक्टर आयुष्मान खुराना की मां का रोल निभाया था। यह फिल्म तो हिट हुई ही थी, साथ में नीना की आदाकारी की भी बेहद तारीफ हुई थी। दरअसल, उन्होंने एक ऐसी मां का किरदार निभाया था, जो 50 साल की उम्र में प्रेग्नेंट हो जाती है और इस पड़ाव में वह किस तरह अपने परिवार और समाज का सामना करती है। इस फिल्म के बाद से नीना गुप्ता एक बार फिर सुर्खियों में छा गई थीं। इन दिनों नीना सोशल मीडिया की सुपरस्टार बनी हुई हैं। उनके बोल्ड लुक वाली तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं।

 

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान नीना गुप्ता ने बताया कि वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उन्हें स्क्रॉलिंग करना काफी पसंद है। इस दौरान नीना ने अपनी ग्लैमरस तस्वीरों से जुड़े एक राज का खुलासा भी किया।

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें – ‘बधाई हो’ से नाराज़ हैं आयुष्मान खुराना, किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं रहे

 

इंटरव्यू के दौरान उनसे सवाल किया गया कि क्या उनका यह बोल्ड अंदाज किसी फिल्म में यंग एक्ट्रेस का रोल पाने के लिए है? तो इसका जवाब देते हुए नीना ने कहा, ‘मुझे ये फैशनेबल कपड़े पहनने की वजह से यंग एक्ट्रेस के रोल तो नहीं मिले लेकिन ईश्वर की शुक्रगुजार हूं, जो उन्होंने मुझे इतना अच्छा शरीर दिया है। मुझे एक्सपेरिमेंट करना पसंद है। मेरी हॉट पिक्चर्स पर बहुत कमेंट्स और लाइक्स आते हैं। बहुत कम होता है, जो लोग मेरे बारे में नेगेटिव कमेंट करते हों। मुझे अपनी तारीफ सुनना बेहद अच्छा लगता है।’

 

ADVERTISEMENT

आपको बता दें कि नीना गुप्ता नेशनल अवॉर्ड विनर हैं। 59 साल की उम्र में भी वे अपनी सोच और बोल्ड अंदाज के लिए यंगस्टर्स की पसंद बनी हुई हैं। वे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साड़ी से लेकर वन पीस तक में तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं। उनकी बेटी मसाबा एक जानी- मानी फैशन डिजाइनर है। नीना चाहती हैं कि उनकी बेटी एक्टिंग फील्ड में कभी न आये, बल्कि फैशन इंड्रस्टी में ही अपना नाम बनाये।

ये भी पढ़ें – अर्जुन कपूर के बर्थडे पर मलाइका ने कुछ इस अंदाज़ में किया अपना प्यार कबूल

 

वर्क फ्रंट की बात करें तो बधाई हो फिल्म के बाद अब वे जल्द ही फ़िल्म ‘सूर्यवंशी’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में नीना, अक्षय कुमार की मां का रोल निभा रही हैं। इसके अलावा वे फिल्म ‘पंगा’ में भी कंगना रनौत और ऋचा चड्ढा के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी।

ADVERTISEMENT

(आपके लिए खुशखबरी! POPxo शॉप आपके लिए लेकर आए हैं आकर्षक लैपटॉप कवर, कॉफी मग, बैग्स और होम डेकोर प्रोडक्ट्स और वो भी आपके बजट में! तो फिर देर किस बात की, शुरू कीजिए शॉपिंग हमारे साथ।) .. अब आयेगा अपना वाला खास फील क्योंकि Popxo आ गया है 6 भाषाओं में … तो फिर देर किस बात की! चुनें अपनी भाषा – अंग्रेजीहिन्दीतमिलतेलुगूबांग्ला और मराठी.. क्योंकि अपनी भाषा की बात अलग ही होती है।

 

27 Jun 2019

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT