ADVERTISEMENT
home / लाइफस्टाइल
पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा हैक होते हैं ये पासवर्ड, लिस्ट देखकर हो जाएं सचेत

पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा हैक होते हैं ये पासवर्ड, लिस्ट देखकर हो जाएं सचेत

आमतौर पर लोग साइबर सिक्योरिटी (cyber security) को ध्यान में न रखते हुए अपनी ईमेल आईडी, फोन, लैपटॉप व एटीएम कार्ड के पासवर्ड (password) अपनी सुविधानुसार रख लेते हैं। ये पासवर्ड इतने आसान और ईज़ी टु गेस होते हैं कि कोई भी इन्हें हैक कर सकता है। हाल ही में ब्रिटेन के नेशनल साइबर सिक्योरिटी सेंटर ने एक सर्वे करवाया था, जिस रिपोर्ट में कुछ ऐसे पासवर्ड्स का खुलासा हुआ है, जिन्हें हैक करना किसी के भी बाएं हाथ का खेल हो सकता है। दुनिया के प्रसिद्ध स्मारक

पासवर्ड का रखें ध्यान

आजकल सोशल मीडिया और बैंक अकाउंट्स के इतने सारे पासवर्ड हो गए हैं कि उन्हें याद रखना बेहद मुश्किल हो जाता है। ऐसे में हम कोशिश करते हैं कि एक आसान सा पासवर्ड रख लें, जिसे चाह कर भी भूल न सकें। ऐसा करते वक्त हम यह भूल जाते हैं कि वह पासवर्ड इतना आसान है कि उसे कोई भी आसानी से हैक कर सकता है।

मीटू अभियान की असल कहानियां, हैरान रह जाएंगे पढ़ कर

कुछ पासवर्ड्स तो इतने सामान्य होते हैं कि उन्हें जानने- समझने के लिए किसी हैकर की ज़रूरत भी नहीं पड़ती। उसे हमारे- आपके जैसे आम लोग भी आसानी से हैक कर सकते हैं। इस रिपोर्ट को पढ़कर आप भी अपना पासवर्ड चेंज करने की जहमत ज़रूर उठाएं।

ADVERTISEMENT

world-s-most-common-password-to-be-hacked-3

सर्वे में हुआ खुलासा

मेल आईडी का पासवर्ड तय करते समय उसमें पासवर्ड स्ट्रेंथ लिखकर आती है और ‘वीक’ नज़र आने पर हम पासवर्ड में कुछ डिजिट्स ऐड करके उसे स्ट्रॉन्ग बना देते हैं। कुछ लोग पासवर्ड में अपना नाम लिखते हैं और आगे 1, 2, 3, 4… ऐड करते जाते हैं। बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन के नेशनल साइबर सिक्योरिटी सेंटर की स्टडी में कुछ ऐसी बातें कमियां सामने आई हैं, जिनके कारण लोग मुसीबत में पड़ सकते हैं। एनसीएससी ने कुछ ऐसे पब्लिक अकाउंट्स पर रिसर्च की, जो हैक हो चुके थे। इससे उन्हें पता चला कि हैकर्स किन पासवर्ड्स को आसानी से हैक कर सकते हैं।

world-s-most-common-password-to-be-hacked-2

कहीं आपका पासवर्ड भी यही तो नहीं?

सर्वे का रिज़ल्ट आने के बाद कुछ ऐसे पासवर्ड्स की लिस्ट जारी की गई है, जिन्हें हैक करना बच्चे का खेल है। इस लिस्ट को देखकर आप भी अपना पासवर्ड ज़रूर चेक करें और अगर वह लिस्ट में बताए गए पासवर्ड्स में से कोई एक है तो उसे तुरंत बदल दें।

ADVERTISEMENT

1. 123456

2. 123456789

world-s-most-common-password-to-be-hacked

3. pokemon

ADVERTISEMENT

4. batman

5. monkey

6. iloveyou

7.qwerty

ADVERTISEMENT

8. dragon

9. 111111

10. password

11. abc123

ADVERTISEMENT

12. password1

13. 12345

14. 1234567890

15. 1234

ADVERTISEMENT

16. qwertyuiop

world-s-most-common-password-to-be-hacked-1

17. 123

18. 1q2w3e4r5t

ADVERTISEMENT

19. 123123

20. 000000

इन पासवर्ड्स को मेंटली नोट कर लें और भूल से भी इन्हें अपने अकाउंट्स की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी न सौंपें।

ये भी पढ़ें :

ADVERTISEMENT

फेक अकाउंट से सोशल मीडिया पर मौजूद हैं करीना कपूर, सारा अली खान और रणबीर कपूर

अंग्रेजी बोलना सीखना चाहते हैं तो काम आएंगे ये टिप्स

23 Apr 2019

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT