बॉलीवुड की मशहूर गायिका सुनिधि चौहान दो दशकों से भी अधिक समय से अपनी आवाज के लिए म्यूजिक लवर्स की पसंदीदा बनी हुई हैं। उनकी आवाज़ के प्रशंसक न केवल भारत में बल्कि दुनिया के कई देशों में भी हैं।
सुनिधि ने बॉलीवुड संगीत जगत में अपने नाम की एक अलग पहचान बनाई है। न सिर्फ हिंदी बल्कि मराठी, कन्नड़, तेलुगू, तमिल, पंजाबी, असमिया, नेपाली और उर्दू भाषाओं में भी उन्होंने अपने फैन्स को खूब वाहवाही लूटी है। प्रोफेशनल लाइफ में बेहद सक्सेसफुल सुनिधि की पर्सनल लाइफ भी काफी सुर्खियों में रही थी। बेहद कम उम्र में लोकप्रियता के शिखर पर पहुंचने वाली सुनिधि ने एक इंटरव्यू में चौंकाने वाली बातें बताई हैं, खासतौर पर अपनी पहली शादी के असफल होने पर।
क्यों टूटी सुनिधि की पहली शादी?
महज 18 साल की उम्र में 2002 में एक्टर बॉबी खान से शादी कर ली थी। हालांकि इनकी शादी एक साल में ही टूट गई थी। हाल ही में, सुनिधि ने एक इंटरव्यू में अपनी पिछली शादी के बारे में कईं चौंकाने वाले खुलासे किए। उस दौर को उनके जीवन का सबसे कठिन दौर कहा है। उन्होंने कहा, ”मैंने बहुत सारी गलतियां की हैं, भूलों की तरह. लेकिन मैं उनके लिए आभारी हूं क्योंकि मैं जो भी हूं उन गलतियों के कारण ही हूं। अगर वो गलतियां नहीं होती तो मैं बहुत बोरिंग होती। मैं लाइफ में अच्छी चीजों से वंचित रह जाती क्योंकि एक बार जब आप डार्क साइड को टच करते हैं, तभी आप उससे बाहर आते हैं और लाइट देखते हैं।”
गलती ने भी दी सीख
उन्होंने आगे कहा, “जब मैं इसमें थी, तब भी मैं अच्छा समय बिता रही थी, मैं जानती थी कि मैं गलत जगह पर हूं, लेकिन मैं यह भी जानती थी कि गलत जगह ज्यादा समय तक नहीं रहेगी। मैं इससे बाहर निकलने वाली थी। अगर कोई इसके बारे में बोलता है, तो मैं इसे केवल एक ऐसी चीज के रूप में देखती हूं जिसने मुझे एक बेहतर इंसान बनने में मदद की है।”

दूसरी शादी में बेहद खुश हैं सुनिधि चौहान
बता दें, सुनिधि चौहान की पहली शादी मशहूर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर अहमद खान के भाई बॉबी खान से हुई थी। एक साल बाद दोनों अलग हो गए। उसके 9 साल बाद सुनिधि चौहान ने म्यूजिक कंपोजर हितेश सोनिक से शादी की और उनका एक 5 साल का बेटा भी है जिसका नाम तेग है। फिलहाल सुनिधि अपने पति हितेश सोनिक और बेटे तेग के साथ खुश हैं। कुछ साल पहले हितेश और सुनिधि के रिश्ते में खटास आने की खबरें वायरल हुई थीं। लेकिन हितेश ने इस बारे में बात करने से बचते हुए कहा कि ये सब अफवाहें हैं।
- Fact Check: क्या सच में अर्चना पूरन सिंह और अमिताभ बच्चना का था अफेयर? जानिए पूरी सच्चाई
- इन 5 Celebs ने अपने काफिले में ऐड की नई कारें, किसी को मिली गिफ्ट तो किसी ने खुद खरीदी नई कार
- आलिया भट्ट से लेकर करीना कपूर तक ये 5 डीवाअपनी डाइट में प्रोटीन करती हैं शामिल, जानिए तरीका
- महिलाओं के लिए बेहद जरूरी हैं ये साइबर सिक्योरिटी TIPS, सही जानकारी से कर सकती हैं अपना बचाव
- सुष्मिता सेन से जुड़े वो 7 वाकये जो बताते हैं कि वो फीमेल एक्ट्रेस को हमेशा इंस्पायर करती हैं