बचपन के एक हादसे ने बदल दी श्वेता बच्चन की जिंदगी, हमेशा के लिए खुद को एक्टिंग करियर से कर लिया दूर
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और एक्ट्रेस जया बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा हमेशा लाइमलाइट से दूर रहीं। कुछ दिनों पहले जब उन्हें कुछ फैशन शो में स्पॉट किया गया था तो ऐसी अफवाहें थीं कि वह ग्लैमर इंडस्ट्री में एक्टिव हो गई हैं। लेकिन यह भी उतना ही सच है कि वह अपने माता-पिता की तरह एक्टिंग करियर में नहीं आईं।
अगर आपको भी हमारी तरह ये बात जानकर हैरत होती है कि आखिर बिग बी के घर में बस उनकी बेटी श्वेता नंदा ही फिल्मों से दूर क्यों रहीं ? तो आपको बता दें कि इसके पीछे एक वजह है, जिसके बारे में यहां हम बात करने जा रहे हैं।
बचपन में हुआ था एक हादसा
दरअसल श्वेता जब कॉफ़ी विद करण में आई थीं, तब उन्होंने बताया था कि फिल्मी बैंकग्राउंड होने के बाद भी उन्होंने अपना करियर एक्टिंग क्यों नहीं चुना। श्वेता ने बताया था कि जब वो छोटी थीं, तब वे अपने पिता अमिताभ बच्चन और मां जया बच्चन के साथ शूटिंग सेट पर जाया करती थीं। इस बीच एक बार सेट पर डैड के मेकअप रूम में वो खेल रही थी, इस दौरान उनकी उंगली एक खुले हुए सोकेट में फंस गई और उन्हें बड़ा झटका लगा। इसके बाद वह अपने माता-पिता के साथ कभी भी शूटिंग सेट पर नहीं गईं।

थिएटर में लिया था भाग
श्वेता अपने कॉलेज के दिनों में अभिनय गतिविधियों में भाग लेती थीं। उन्होंने थिएटर में नाटक में भी काम किया है। एक बार जब थिएटर नाटक चल रहा था, श्वेता मंच पर अपने लास्ट सीन को पूरी तरह भूल गईं। और यहीं से अभिनय में उनका विश्वास कम होने लगा। और उन्होंने अपने मन से एक्टिंग के भूत को हमेशा के लिए निकाल दिया। इस घटना का जिक्र श्वेता बच्चन ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था।
बच्चों को भी नहीं किया फोर्स
श्वेता नंदा ने यह भी कहा कि उसने कभी भी अपने बच्चों को सिनेमा न जाने के लिए मजबूर नहीं किया। उनकी बेटी नव्या नवेली नंदा भी फिल्मों से दूर हैं। लेकिन श्वेता के बेटे अगस्त्य नंदा ने ओटीटी पर डेब्यू किया है।

भीड़ से भी होती है घबराहट
इसके साथ ही श्वेता ने बताया कि उन्हें ज्यादा भीड़ पसंद नहीं है। उन्हें भीड़ से बहुत घबराहट होती है. सेट पर बहुत लोग होते हैं और यही वजह है कि वे लाइमलाइट से दूर रहती हैं।
आपको बता दें, श्वेता ने निखिल नंदा से शादी की है, जिनसे उन्हें अगस्त्य और नव्या नाम के दो बच्चे हैं। श्वेता नंदा ने एक लेखिका के तौर पर खुद को स्थापित किया है। हालांकि वो कुछ कर्मिशयल में दिखती हैं और इसी के साथ कभी-कभी रैंप पर वॉक करती भी नजर आती हैं।
- Viral Video: नेपोटिज्म पर आलिया को लेकर ऐश्वर्या ने कही थी ये बात, यूजर्स बोले – अभिषेक के बारे में क्या ख्याल है
- ऑनलाइन डेटिंग करते वक्त खुद को सुरक्षित रखने के लिए फॉलो करें ये टिप्स
- कंगना रनौत ने वीडियो शेयर कर मांगी लोगों से माफी, जन्मदिन के मौके पर कही ये बात
- Anupamaa Spoiler Alert: अनुपमा से तलाक लेने जा रहा है अनुज, TRP के चक्कर में मेकर्स ने शो में डाला ट्विस्ट
- अब्दु रोजिक ने जारी किया बयान, कहा – ”स्टैन की टीम ने मेरी गाड़ी तोड़ी और शो से भी बाहर निकाला”