प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में एक मैगजीन के लिए कवर फोटोशूट और इंटरव्यू किया है और इस इंटरव्यू में अपने बारे में बहुत सारी बातें शेयर की हैं। एक्ट्रेस ने इस इंटरव्यू में खुद को मिले बेस्ट फैशन एडवाइस के बारे में बताते हुए अपने हाई स्कूल के दिनों की एक मजेदार बात शेयर की है जो अब तक कभी किसी ने एक्ट्रेस के बारे में नहीं सुना था।
द जो रिपोर्ट नामक मैगजीन के लिए फोटोशूट कराते हुए एक्ट्रेस ने कई बोल्ड आउटफिट स्टाइल किए हैं और रिस्क आउटफिट्स में भी स्टनिंग और कंफर्टेबल दिख रही हैं।
प्रियंका से जब इंटरव्यू में ये पूछा गया कि उन्हें आजतक का बेस्ट फैशन से जुड़ा सलाह क्या मिला है तो एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे जो बेस्ट फैशन एडवाइस मिली है जो कि अब मैं लोगों को दे रही हूं वह है लेस इज मोर यानि कि कम ही बेस्ट है। आगे एक्ट्रेस ने अर्ली 2000 के जमाने के बारे में बात करते हुए कहा कि उस वक्त हर कोई ये कर रहा था। हर कोई हाइलाइट, आईलाइनर, आई शैडो, चेन ड्रेस, लो-वेस्ट जींस और थोंग्स दिखा रहा था। बस इतना ही हो रहा था। मैंने अपनी हाई स्कूल की बहुत सारी तस्वीरों को इसी वजह से जला दिया था जिसका मुझे अब पछतावा है क्योंकि जब मैं अपनी किताब लिख रही थी, मुझे इन तस्वीरों की जरूरत थी। मैंने उनमें से बहुत से जला दिेए थे क्योंकि मैं ऐसा ही थी, उन्हें देखकर मेरे दिमाग में आ रहा था ‘तुम क्या सोच रहे थी? इतना सब कुछ क्यों? इतनी सारी चीजें कितना गैरजरूरी थे।”
इसी इंटरव्यू में प्रियंका ने ये भी बताया है कि वो अपना पर्सनल स्टाइल अपने मूड के हिसाब से तय करती हैं। वो सुबह उठती हैं और जैसा उनका मूड होता है, वैसे ही रेडी होना पसंद करती हैं। उनका पर्सनल स्टाइल हमेशा कंफर्टेबल होता है।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स