ADVERTISEMENT
home / लाइफस्टाइल
ये 15 WTF बातें होती हैं जब कोई लड़की खरीदती है condom – When A Girl Buys Condoms in Hindi

ये 15 WTF बातें होती हैं जब कोई लड़की खरीदती है condom – When A Girl Buys Condoms in Hindi

लेडीज़, ये बात तो आप भी मानेंगी कि इंडिया में sexually एक्टिव वुमन होने के बारे में सबसे ज़्यादा annoying चीज़ है प्रोटेक्शन खरीदने का process! जी हां, हम जानते हैं कि मर्दों को इसकी ज़िम्मेदारी उठाने देना आसान और सिंपल तरीका है, लेकिन ये हमेशा possible नहीं होता है – और इसका कोई कारण नहीं है कि आप ये काम खुद क्यों नहीं कर सकती हैं। लेकिन इसे खरीदने का actual process इतना बुरा होता है कि आपका मन करता है कि आप नोच लें। जिस तरह से दुकानदार (और स्टोर में मौजूद दूसरे कस्टमर react करते हैं), आप ये ही imagine कर सकती हैं कि असल में वो लोग ये कहना चाहते हैं: “बेटा, safe सैक्स मत करो” आज हम ऐसी ही कुछ WTF चीज़ें लाएं हैं, जो इंडिया में condom खरीदते वक़्त घटती हैं!

1. पहले आता है डबल-टेक 

और केमिस्ट कहता है: हैंsss?!”

2. और फिर आप अपनी request थोड़ी ऊंची आवाज़ में रिपीट करती हैं…. 

buying-condoms-in-india-2और पूरी दुकान के लोग मुड़ कर आपको देखते हैं

3. फिर आंटियां एक दूसरे के कान में खुसर-फुसर शुरू कर देती हैं 

बिल्कुल भी surprised ना हों अगर आप कुछ ऐसे कमेंट्स सुनें “कैसी लड़की है ये”

ADVERTISEMENT

4. काउंटर पर मौजूद आदमी वहां से चला जाता है 

और आपको अटेंड करने के लिए, वो अपनी जगह फीमेल assistant को भेजता है।

5. और भगवान ना करे कि आपको किसी specific ब्रांड या condom के बारे में पूछना पड़ जाए

buying-condoms-in-india-5क्योंकि तब सभी आपको ऊपर से नीचे तक ऐसे देखेंगे जैसे कि आप (sexist या अपनी पसंद का कोई भी offensive वर्ड यहाँ fill कर लें)

6. आप वहां पर available सबसे बड़ा मल्टी-पैक खरीदने का निर्णय लेती हैं 

ताकि आपको इस “stupid experience” से फिर से ना गुज़रना पड़े।

7. और कोई चिल्लाता है “छोटू सीढ़ी निकाल, बहुत कुछ निकालना है”

buying-condoms-in-india-7और सभी लोग आपको और भी ज़्यादा judge करने लगते हैं।

ADVERTISEMENT

8. आखिरकार वो आपको पैक देते हैं 

और बेशक उन्होंने गलत चीज़ दी है।

9. आप उन्हें कहती हैं कि जो आपको चाहिए, ये वो नहीं है 

और वो बोलेंगें कि “यहीं है हमारे पास।”

10. और आप बोलेंगी: “ऐसा कैसे हो सकता है? क्या आप फिर से चेक करेंगे, प्लीज?”

और वो कहेंगे: “नहीं, यहीं ले लो।”

11. आप बहस करेंगी  और ज़ोर डालते हुए कहेंगी कि ये तो आपके पास होना चाहिए, क्योंकि ये तो बहुत कॉमन ब्रांड है 

और इसी बीच, आपके पीछे खड़े अंकल जी पूरी बातचीत को ध्यान से सुन रहे होते हैं और साथ ही आपको judge व ogle भी कर रहे होते हैं – basically आपको पूरी तरह से creep out करते हैं।

ADVERTISEMENT

12. आखिर कोई 15 मिनट बाद आप जीत ही जाती हैं। और जो आपको चाहिए, वो वहीं पैक लेकर आते हैं   

वो भी grudge के साथ। जैसे तिजोरी में से सोना ला रहे हों।

13. फिर, आप pay करने की कोशिश करती हैं…

buying-condoms-in-india-13और कैशियर कहता है: “क्या, सिर्फ condom?!”

14. आखिरकार आपका “पैकेज” आपके हाथ में होता है

इस तरह से wrapped होता है, जैसे की कोई illegal माल हो

15. आप पैसे देकर निकल जाती हैं, ये सोच कर कि अब कभी भी आप ये काम नहीं करेंगी 

buying-condoms-in-india-15अगली बार तक :-/

ADVERTISEMENT

Gifs: Tumblr.com

यह स्टोरी Popxo के लिए Manali Bhatnagar ने लिखी है।

यह भी पढ़ें: Contraceptive Pills के बारे में वो सब कुछ जो आपको पता होना चाहिए

यह भी पढ़ें: Condom के अलावा ये हैं Unwanted Pregnancy से बचने के 5 तरीके

ADVERTISEMENT

 

05 May 2016

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT