ADVERTISEMENT
home / Love
21 चीज़ें जो हम सब चाहती हैं हमारा Partner करे हमारे लिए

21 चीज़ें जो हम सब चाहती हैं हमारा Partner करे हमारे लिए

इस खास रिश्ते में प्यार ही सब कुछ नहीं है। कई बार आपको romance, awesomeness और केयर की जरूरत होती है। …और हम अपने partner से ये बात नहीं कह पातीं। क्या आपकी wish-list में शामिल नहीं हैं ये..

1. Xoxo

04 उसका वो huge hug! …और उस वक्त आपको एक प्यारी kiss देना जब आप इसकी कोई उम्मीद नहीं कर रहीं थी।

2. Random अफेक्शन

ग्रॉसरी की खरीदारी करते समय आपकी पसंदीदा चॉकलेट खरीद लेना…

3. इफेक्टिव फेसबुक

आप फेसबुक on करें और उसके स्टेटस में बस आपका जिक्र हो…कभी-कभी ही सही।

ADVERTISEMENT

4. फूलों सी रंगत

अच्छी है 6 बिना किसी occasion के उसका यूं ही आपके लिए फ्रेश फूल ले आना…फूल देखकर हर लड़की के चेहरे की रंगत इतनी ही हसीन हो जाती है।

5. उसकी छुअन का अहसास

थकान भरे दिन के बाद उसका foot और shoulder rub. उसकी छुअन के अहसास से ही आधी थकान चली जाती है।

6. शेफ..सिर्फ आपके लिए

वाकई कभी-कभी ही सही लेकिन वो आपकी पसंदीदा dishes बनाता है।

7. पिकनिक प्लान उसकी तरफ से

giphy-22 वो आपको प्यार से बाहों में भरकर कहे कि ‘उस’ या इस वीकएंड पर हम यहां पिकनिक पर जा रहे हैं!! या ऐसा ही कोई सरप्राइजिंग प्लान वो लॉन्ग ड्राइव के लिए बना ले…

ADVERTISEMENT

8. कोरे कागज़ पर दिल की कलम से

एक प्यारा सा love-note लिखकर घर में ऐसी जगह रख दे जिस पर आपकी अचानक नज़र पड़े…

9. यूं ही उसका इतना gentle हो जाना

old fashioned होकर उसका आपके लिए चेयर pull करना…वो उसका आपके लिए door ओपन करना… आपको princes type फील देने के लिए काफी है।

10. आपकी hobby जब उसकी भी हो जाए अच्छी है 4

आज सुबह आपके बराबर में mattress बिछाकर वो भी yoga करने लगा…आपका पसंदीदा खेल है बैडमिंटन और आज वो बैडमिंटन उठाकर लाए और कहे lets play! तब आप फील करती हैं, आज वो आप जैसा हो गया है और उसके इस act से आप इतनी खुश होती हैं कि आपकी खुशी शब्दों से नहीं आंखों से बोलती है…

11. Effortless efforts!

वो आपकी पसंदीदा बुक पढ़ने लगे…भले एक पैराग्राफ ही सही। रात में आप छत पर टहल रही हों आप वो पीछे से आकर आपका हाथ थामे…और फिर आप साथ में तारे गिनें!

ADVERTISEMENT

12. आवाज़ का क्या है

22 वो loudly आपके लिए गाना गाए, एक प्यारा सा और आपका फेवरिट romantic song. फिर फर्क नहीं पड़ता उसकी आवाज़ कैसी है..वो बैडरूम में गा रहा है या बाथरूम में! या फिर कार में…

13. Movie मैराथॉन

आपके ही कप से आइसक्रीम खाते हुए वो आपके साथ एक के बाद एक movie देखे।

14. एक रात कहीं बाहर

  giphy-31 केवल आपके साथ वक्त बिताने के लिए होटल का रूम बुक करे और वो अगले 24 घंटे सिर्फ आपके हों…

15. It just wow!

आपके साथ pillow फाइट करे और फाइट के बाद mess को भी खुद साफ करे!!

ADVERTISEMENT

16. बस शहर भर

किसी फेस्टिवल पर या बस यूं ही आपको पूरे शहर में घुमाकर लाए। दिवाली, क्रिसमस और New Year की लाइटिंग देखने के बहाने और

17. आप खुद को princess फील करती हैं

  25 कभी कॉफी डेट तो कभी इन बेड…वो आपको propose करें।

18. बस एक text

वो ऑफिस में है और यूं ही आपके फोन पर प्यारभरा मैसेज़ भेज देता है। फिर आप दिनभर उसे पढ़कर मुस्कुराती रहें।

19. आज उसे भी यही खाना है

  single 6 आपके diet day पर वो आपके साथ सैलेड, ड्राईफ्रूट्स और दूध पीकर रहने का मन बना लेता है।

ADVERTISEMENT

20. वो तीन शब्द

आप बहुत busy हैं अपने काम में और वो धीरे से आकर कान में I love You बोल दे!

21. स्लो डांस का वो अंदाज

  giphy-13 जब म्यूजिक सिर्फ हवाओं में है और बीट्स उसकी धड़कनों में और वो आपके साथ स्लो डांस करे… Gifs:Tumblr यह स्टोरी Popxo हिन्दी के लिए Garima Singh ने लिखी है।

05 May 2016

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT