फैशन जूलरी के लिए फेमस ब्रांड वॉयला ने हाल ही में अपने स्टूडियो वॉयला सेक्शन में पश्चिम बंगाल और ओडिशा की पारंपरिक काशीदाकारी को खास पहचान देते हुए कांथा जूलरी कलेक्शन की अपनी नई रेंज लांच की। इस कलेक्शन का हर डिजाइन कांथा के पारंपरिक और जादुई आकर्षण को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इसमें लिया गया कांथा का हर एक रंग फैशन प्रेमियों के लिए एक खास स्टाइल स्टेटमेंट बन सकता है। इस जूलरी को खास गोल्ड-टोंड बैकग्राउंड पर डिजाइन किया गया है। ये डिजाइन रेड, येलो, ग्रीन और ब्लू जैसे रंगों में उपलब्ध है। इस कलेक्शन में शामिल ईयररिंग्स, रिंग्स और नेकपीस को बेहद ही बारीकी से तैयार किया गया है। ये सभी जूलरी हैंडक्राफ्टेड है जिन्हें आज के फैशन को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।
झालर आइना कांथा ईयररिंग्स
गोल्ड-टोंड बैकग्राउंड पर डिजाइन की गई इस जूलरी में झालर का लुक दिया गया है, जो इसे बेहद आकर्षक बनाता है। इसके अलावा इसकी रिंग के अंदर लाल और हरे रंग का इस्तेमाल हुआ है, जो कि बहुत स्टाइलिश है। क्लासिक थीम पर तैयार हुई इस जूलरी को ब्रास मटीरियल में बनाया गया है। इसे आप अपने कैजुअल लुक जैसे स्कर्ट एंड टॉप के साथ कैरी कर सकती हैं।
शुभो पिंक कांथा रिंग
इस मल्टीकलर रिंग में व्हाइट कलर के जेमस्टोन लगाए गए हैं। दिखने में पारंपरिक लेकिन बेहद स्टाइलिश ये रिंग आपकी पिंक साड़ी के साथ बहुत खूबसूरत लगेगी। इसकी खास बात यह है कि आप इस रिंग को अपने साइज के मुताबिक छोटा या बड़ा कर सकती हैं।
झालर पिंक एंड ब्लू कांथा ईयररिंग्स
पश्चिम बंगाल की कला से प्रेरित ये ईयररिंग्स पहनने में काफी हल्के हैं। इसे आकर्षक लुक देने के लिए पिंक एंड ब्लू कलर के फूल की डिजाइन बनाई गई है। इसे आप ऑरेंज और ब्लू कलर साड़ी के साथ पहनेंगी तो आपका निखार और भी खिल कर बाहर आएगा।
चांद कांथा नेकलेस सेट
परंपरा और फैशन का अनोखा संगम है ये चांद कांथा नेकलेस सेट। इसे भी ब्रास मटीरियल में बनाया गया है। मल्टीकलर होने की वजह से इसे आप किसी भी रंग की साड़ी या सूट के साथ मैच करके पहन सकती हैं। घर में कोई उत्सव हो या किसी पार्टी में जाना हो, ये नेकलेस सेट आपके लिए परफेक्ट है।
शुंदोर प्रीशियस कांथा ईयररिंग्स
अपने नाम की तरह ये कांथा ईयररिंग्स काफी सुन्दर और प्रीशियस हैं। इन्हें मल्टीकलर के साथ बनाया गया है और लटकन के तौर पर छोटे- छोटे मोती लगाए गए हैं। इसे आप चूड़ीदार सलवार सूट के साथ मैच कर सकती हैं और किसी भी ओकेजन में अपनी चमक बिखेर सकती हैं।
इन्हें भी पढ़ें
इस शादी सीजन खुद को दें टेंपल जूलरी का गिफ्ट, वो भी आकर्षक कीमतों पर