जहां आजकल की दुल्हन इतनी मॉडर्न होती जा रही है कि अपनी शादी में मस्त होकर डांस करना उसे और उनके परिजनोंं को गलत नहीं, बल्कि अच्छा और नये जमाने के अनुरूप लगता है, वहीं ऐसे वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं, जिसमें दूल्हा और दुल्हन डांस कर रहे हों।
अब से कुछ साल पहले तक शादी होने या करने की बात में ही लड़की को शर्म आया करती थी। शादी के दिन तो खासतौर पर दुल्हन का चेहरा शर्म से झुका हुआ और लाल ही दिखा करता था। लेकिन आज जमाना बदल गया है। दुल्हनें यानि ब्राइड जहां स्टेज पर बैठकर अपने होने वाले दूल्हे के साथ गप्पें लड़ाती नजर आती हैं, वहीं दूल्हे और दुल्हन का डांस करना भी बहुत आम बात होती जा रही है। अगर यह डांस कुछ ज्यादा ही मस्तीभरा हो तो ऐसे डांस के वीडियो वायरल हो जाते हैं और खासतौर पर अगर यह मस्ती अपनी शादी के दिन दुल्हन कर रही हो तो ऐसे वीडियो का वायरल होना कोई अनोखी बात नहीं है।
ऐसा ही एक वायरल वीडियो हम आपको यहां दिखाने जा रहे हैं, जिसमें फूलों की चादर के नीचे अपनी वरमाला रस्म के लिए आते वक्त ये दुल्हन शर्माने- लजाने की बजाय गॉगल्स लगाकर एकदम मस्ती में डांस कर रही है। देखें यह वायरल वीडियो –
इसी तरह का एक और वीडियो भी देखें-
इन्हें भी देखें-