अनुष्का शर्मा और साक्षी धोनी एक दूसरे को सिर्फ क्रिकेट की दुनिया के दो दिग्गजों की वजह से नहीं जानती हैं। दोनों एक दूसरे के साथ बचपन में असम के एक छोटे से शहर में एक ही स्कूल में पढ़ चुकी हैं और पहले से एक दूसरे को जानती हैं। अब दोनों की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
कैसे जानती हैं अनुष्का और साक्षी एक दूसरे को

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का और साक्षी भले ही विराट कोहली और एम एस धोनी की वजह से क्रिकेट के फैन्स के बीच भी अच्छी लोकप्रियता रखती हैं और इन्हें साथ में खड़ा देखकर कोई भी ये सोच सकता है कि ये अपने पति की वजह से एक दूसरे को जानती हैं। लेकिन इनकी कहानी कुछ ऐसी है कि आप भी बोल पड़ेगें कि दुनिया कितनी छोटी है।

अनुष्का शर्मा के पिता, रिटायर्ड कर्नल अजय कुमार शर्मा एक समय असम में तैनात थे और वहां अनुष्का सेंट मैरी स्कूल में पढ़ती थी। इसी स्कूल में साक्षी धोनी भी अपने बचपन के दिनों में पढ़ती थीं।

एक इंटरव्यू में साक्षी धोनी के बारे में बात करते हुए, अनुष्का शर्मा ने कहा था, “साक्षी और मैं असम के एक बहुत छोटे शहर में एक साथ रहते थे। जब उसने मुझे बताया कि वह कहाँ रहती है, तो मैंने कहा कि वाह, मैं यहाँ भी रह चुकी हूँ! उसने कहा मैं इस स्कूल में गई थी, तो मैंने कहा कि मैं भी इसी स्कूल में गई थी।” आगे अनुष्का ने अपने और साक्षी धोनी के फैन्सी ड्रेस की तस्वीर के बारे में बात करते हुए कहा था, “और फिर मुझे एक तस्वीर मिली जिसमें साक्षी ने परी की तरह कपड़े पहने हैं और मैंने अपनी पसंदीदा आइडल माधुरी की तरह घाघरा पहन रखा है।”
- ऐश्वर्या से लेकर दीपिका तक ये हैं बॉलीवुड की टॉप 7 दानवीर एक्ट्रेसस, जरूरतमंदों की खुलकर करती हैं मदद
- 9-5 जॉब के बाद वीकेंड पर ये लड़की लगाती है पास्ता स्टॉल, इसकी कहानी इंस्पायरिंग है
- अगर आपको घूमना पसंद है तो भारत की ये 10 Hippie Trail Destinations भूलकर भी मिस मत करना
- डांस हो या सास-ससुर को गले लगाना, इन वीडियोज फोटोज में देखिए Parineeti-Raghav की शादी का एल्बम
- उम्र के हिसाब से कितनी होनी चाहिए Vitamin D की डोज़, हेल्दी रहने के लिए बेहद जरूरी है विटामिन डी