बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर और एक्टर वरुण धवन की फिल्म ‘बवाल’ जल्द ही पर्दे पर आएगी। यह फिल्म 21 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है। इससे पहले जान्हवी और वरुण जमकर फिल्म का प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं। जिसके लिए उन्होंने एक फोटोशूट करवाया है। लेकिन इस दौरान दोनों ने कुछ ऐसे पोज दिये हैं जो कि नेटिजन्स को बिल्कुल भी पसंद नहीं आये हैं। इस फोटोशूट के कारण वरुण को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
दरअसल, दोनों ने हाल ही में एक फोटोशूट के दौरान सिजलिंग पोज दिए हैं। एक फोटोशूट में जान्हवी ने काले रंग का वन पीस पहना हुआ है जबकि वरुण ने काले रंग की शर्ट पहनी हुई है। फोटोशूट के दौरान वह जान्हवी के कान को बाइट करते नजर आ रहे हैं। इसे देखने के बाद नेटिजन्स ने नाराजगी जाहिर की है।
जैसे ही वरुण और जान्हवी का फोटोशूट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग उसपर जमकर निगेटिव कमेंटबाजी करने लगे। एक यूजर ने कहा, ‘वरुण हमेशा अपने बर्ताव की वजह से खबरों में रहते हैं, उन्हें अब सुधर जाना चाहिए।’ वहीं एक अन्य यूजर ने वरुण को ये कहते हुए सुना है कि ‘वरुण हमेशा अपनी को-एक्ट्रेसेस के साथ कुछ न कुछ ऐसा करते रहते हैं, जिसकी वजह से उन्हें ट्रोल होना पड़ता है।’
वहीं हाल ही में बवाल की स्क्रीनिंग में वरुण धवन ने ब्लैक टक्सीडो पहना था वहीं जाह्नवी ने शिमरी बॉडी हगिंग गाउन पहने पहुंची थीं। दोनों ने साथ में आकर पोज भी दिए। इस दौरान वरुण ने जाह्नवी की नाक पर मेकअप भी ठीक किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जान्हवी के संग वरुण को देखकर लोगों ने बोला कि on-screen ही नहीं off-screen भी इनकी जोड़ी कमाल की लग रही है।
प्राइम पर स्ट्रीम होगी फिल्म
वरुण और जान्हवी की ‘बवाल’ नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी है। इस फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया गया है। फिल्म में मनोज पाहवा, अंजुमन सक्सेना और मुकेश तिवारी जैसे सितारे भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। यह फिल्म 21 जुलाई को सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स