ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
tum kya mile

‘तुम क्या मिले’ की शूटिंग के पहले शाहरुख से मिलने गई थी आलिया भट्ट, वैभवी मर्चेंट ने बताया क्या थी वजह

आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर रॉकी और रानी की प्रेम कहानी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त परफॉर्म कर रही है और लोगों को करण जौहर की इस कमबैक फिल्म में लीड कपल की केमिस्ट्री बेहद पसंद आ रही है। फिल्म के रिलीज के पहले जब फिल्म का पहला गाना तुम क्या मिले रिलीज किया गया था तो जितना ये बर्फीली हवाओं में आलिया की साड़ियों के लिए चर्चा में था, उतना ही इसलिए भी कि कई लोगों को ये गाना पसंद नहीं आ रहा था। हालांकि फिल्म के रिलीज होते ही ये गाना किसी लव एंथम की तरह पसंद किया जा रहा है और लोग इस गाने में आलिया और रणवीर की केमिस्ट्री से बहुत इम्प्रेस भी हो रहे हैं।

अब इस गाने की कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट ने बताया है कि दोनों एक्टर्स ने इस गाने की शूटिंग के लिए किस तरह की तैयारी की थी। उन्होंने बताया कि क्योंकि आलिया ने ऐसे लव सॉन्ग की शूटिंग कभी की नहीं थी, इसके लिए उन्होंने शाहरुख खान की मदद ली थी। वैभवी ने कहा, “यह सीखने के लिए आलिया खुद एक दिन के लिए शाहरुख से मिलने गई थीं, क्योंकि उन्होंने अपनी पहली फिल्म (स्टूडेंट ऑफ द ईयर) में इश्क वाला लव को छोड़कर इस तरह का कोई गाना कभी नहीं किया था।” 

रणवीर की तैयारी के बारे में वैभवी ने कहा कि यह चुनौतीपूर्ण था। उन्होंने उनके साथ रिहर्सल की क्योंकि तुम क्या मिले से पहले उन्होंने प्रियंका चोपड़ा के साथ गुंडे में एक गाने को छोड़कर कोई लिप-सिंक गाना नहीं किया था। वैभवी ने आगे कहा, “उन्होंने कभी कोई ऐसा प्रेम गीत नहीं किया है, जिसमें वह किसी ड्रीम से दिख रहे हों और उन्हें प्यार भरी आंखों से नायिका को देखना हो। इसलिए मैं उनके साथ रिहर्सल का अभ्यास करना चाहती थी।

तुम क्या मिले सॉन्ग में आलिया और रणबीर की केमिस्ट्री को फैन्स शाहरुख खान और काजोल की केमिस्ट्री से कंपेयर कर रहे हैं और इस सॉन्ग को बॉलीवुड के रियल लव सॉन्ग्स की तरह माना जा रहा है क्योंकि इसमें रोमांस के साथ शिफॉन साड़ी में लिपटी हीरोइन और बर्फीली वादियां हैं। आलिया ने भी इस गाने के बारे में बात करते हुए कहा था कि ऐसे मौसम में एक्टर्स गरमाहट महसूस करें इसके लिए पूरा टीम उनका ख्याल रखता है और ऐसे में उन्हें साड़ी पहनने से ऐतराज नहीं था क्योंकि आखिरकार वो अपने सपने को जी रही हैं।

ADVERTISEMENT
03 Aug 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT