दिवंगत बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी के निधन को 1 साल बीत चुका है। उनके पति और फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर अपने पूरे परिवार के साथ इस गम से उबरने की कोशिश कर रहे हैं। बोनी कपूर को अक्सर उनकी बेटियों के साथ स्पॉट किया जाता है। मगर हाल ही में उन्हें एक पार्टी अटेंड करते देखा गया। इस पार्टी का एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है जिसमें बोनी कपूर बॉलीवुड दीवा उर्वशी रौतेला के साथ फोटोग्राफर्स को पोज़ देते नज़र आ रहे हैं। मगर इस दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिस वजह से बोनी कपूर और उर्वशी रौतेला रातों- रात सोशल मीडिया पर छा गए।
बोनी कपूर हुए ट्रोल
हाल ही में एक पार्टी के दौरान बोनी कपूर और उर्वशी रौतेला की मुलाकात हुई। इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। वीडियो में पहले उर्वशी मीडिया को पोज देती नजर आईं। फिर जब उन्होंने बोनी कपूर को देखा तो वो उनसे मिलने पहुंच गईं, जिसके बाद दोनों ने साथ में पोज़ दिए और फोटो क्लिक कराई। इसी दौरान बोनी ने उर्वशी की कमर पर हाथ थपथपाया और बाय बोलकर आगे बढ़ गए।
उर्वशी के फैंस को बोनी कपूर की ये हरकत पसंद नहीं आई। फैंस ने इस बात के लिए बोनी कपूर को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया और उनके ऊपर उर्वशी रौतेला को गलत तरीके से छूने का आरोप मढ़ दिया। यहां तक कि ये खबर न्यूज़ पेपर और मीडिया पर भी तेज़ी से वायरल होने लगी। आप भी देखिए दोनों का ये वायरल वीडियो…
उर्वशी ने दिया जवाब
बोनी कपूर को इस तरह से ट्रोल किया जाना और उनके ऊपर गलत तरीके से छूने का आरोप लगाना उर्वशी को बिलकुल भी पसंद नहीं आया। इस वीडियो के इंटरनेट पर वायरल होने के बाद उर्वशी रौतेला ने मीडिया को टारगेट करते हुए लिखा, “भारत के सर्वश्रेष्ठ न्यूजपेपर में से एक और यह न्यूज! जब आपको पता नहीं कि महिलाओं की इज्जत कैसे की जाती है, तो आप लोग प्लीज गर्ल पावर और महिलाओं के लिबरेशन की बात मत करिएगा।”
Presumably one of the India’s ‘SUPREME’ newspaper and this is ‘NEWS’!!??
Please dont talk about GIRL POWER or WOMEN’S LIBERATION when YOU don’t know how to RESPECT/HONOUR GIRLS. pic.twitter.com/QK2Xc2tuSB— URVASHI RAUTELA (@UrvashiRautela) April 1, 2019
उर्वशी बस यही नही रुकीं, उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए लिखा, “आज सुबह मैं हैरान रह गई थी, जब मैंने एक वीडियो के लिए सोशल मीडिया पर बोनी कपूर सर को ट्रोल करने वाले पोस्ट देखे। वो एक सज्जन व्यक्ति हैं और उनको इस तरह से ट्रोल किए जाने से मुझे बहुत दुख पहुंचा है। इस तरह की खबर लिखने से पहले मीडिया वाले दो बार सोचते भी नहीं।”
I felt appalled and beyond shocked this morning when i saw social media flooded with trolls of me in a video with respected @BoneyKapoor Sir.
He is a true Gentleman and it makes me feel extremely unhappy and miserable because the social sites/media don’t even think twice before pic.twitter.com/VIzuCeeObV— URVASHI RAUTELA (@UrvashiRautela) April 2, 2019
उर्वशी ने एक और पोस्ट में लिखा, “किसी और की प्रतिष्ठा पर सवाल खड़े करते हुए सोशल मीडिया पर इस तरह की बातें नहीं लिखनी चाहिए। मैं सभी से ट्रोलिंग रोकने की रिक्वेस्ट करती हूं। मैं सच में बोनी कपूर सर का बहुत सम्मान करती हूं और उनके सम्मान के लिए उनके साथ खड़ी हूं।”
putting up things or destroying anyone’s reputation. I request all to stop trolling. I honestly respect @BoneyKapoor sir & stand by him and his dignity. #Nototrolls https://t.co/g3zL45dXml
— URVASHI RAUTELA (@UrvashiRautela) April 2, 2019
उर्वशी से चलाई मुहिम
सोशल मीडिया पर इस तरह से किसी भी सेलिब्रिटी को ट्रोल करना आजकल जैसे एक ट्रेंड सा बन गया है। बिना ये सोचे कि सामने वाले को इस बात से कितना दुख पंहुच सकता है, ट्रोलर्स उन्हें ट्रोल करते रहते हैं। उर्वशी ने अपने पोस्ट पर नो टू ट्रोल्स #nototrolls का हैशटैग भी दिया है। अब देखना ये है कि उर्वशी रौतेला की ये मुहिम कितना रंग लाती है।
इमेज सोर्सः Instagram, Twitter
ये भी पढ़ें-
सीरियल “उतरन” की एक्ट्रेस ने को- स्टार पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, सेट पर फूट- फूट कर रोईं
जेनिफर विगेंट ने सालों बाद तोड़ी चुप्पी, बताया करन सिंह ग्रोवर से क्यों टूटी थी शादी!
रणबीर- आलिया पर फिर साधा कंगना ने निशाना, कहा- उन्हें यंग एक्टर्स कहना बिलकुल गलत है