ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
Anupama Star Cast Fees : जानिए रुपाली गांगुली से लेकर सुधांशु पांडे तक एक एपिसोड के लिए कितना करते हैं चार्ज

Anupama Star Cast Fees : जानिए रुपाली गांगुली से लेकर सुधांशु पांडे तक एक एपिसोड के लिए कितना करते हैं चार्ज

स्टार प्लस का शो अनुपमा (Anupama) उन टीवी धारावाहिकों में से एक है जिसकी लंबी फैन फॉलोइंग तो है ही साथ ही इसके किरदार रील और रियल लाइफ दोनों में ही काफी पसंद किये जाते हैं। यह शो कोरोनाकाल में ताजी हवा के झोंके की तरह आया, जिसने अपनी कहानी से सभी को आकर्षित किया और सभी को इसके किरदारों से प्यार हो गया। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अनुपमा धारावाहिक के इन किरदारों को निभाने के लिए ये सितारे मेकर्स से कितनी रकम लेते हैं? ठीक है, हमारे पास आपके लिए इसका भी जवाब है। 

टीवी धारावाहिक अनुपमा स्टारकास्ट की फीस Tv Show Anupama Star Cast Fees per episode in hindi

अनुपमा शो में अनुपमा से लेकर अनुज कपाड़िया और बा से लेकर वनराज शाह …हर किरदार लोगों के बीच काफी फेमस है। दर्शक इन सितारों से जुड़ी हर छोटी-छोटी बातों में दिलचस्पी दिखाते हैं। वो ये भी जानने के लिए उत्सुक हैं कि इस शो में किस कलाकार की कितनी फीस है। तो आइए बिना देरी किये जानते हैं कि टीवी सीरियल अनुपमा का कौन-सा कलाकार एक एपिसोड के लिए कितनी फीस चार्ज करता हैं –

रुपाली गांगुली (अनुपमा)

इस धारावाहिक में सबसे अहम अनुपमा का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस रुपाली गांगुली की तो वो ही सबसे ज्यादा फीस चार्ज करती हैं। जानकारी के मुताबिक रुपाली एक एपिसोड के लगभग 60 हजार रुपये लेती हैं।

सुधांशु पांडे (वनराज)

शो में अनुपमा के पति वनराज शाह का किरदार निभा रहे अभिनेता सुधांशु पांडे एक एपिसोड का 50,000 रुपये चार्ज करते हैं। 

ADVERTISEMENT

गौरव खन्ना (अनुज)

शो में अनुज कपाड़िया का रोल करने वाले गौरव खन्ना फैंस के सबसे पसंदीदा किरदार में से एक हैं। वो इस शो के एक एपिसोड का करीब 35 हजार रुपये के आसपास लेते हैं।

मदालसा शर्मा (काव्या)

मिथुन चक्रवर्ती की बहू एक्ट्रेस मदालसा शर्मा इस धारावाहिक में काव्या का किरदार निभाती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक मदालसा भी एक एपिसोड के 35 हजार रुपये फीस लेती हैं।
ये हैं मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा, इस टीवी शो के जरिए इटरनेट पर वायरल हो रहे हैं उनके खूबसूरती के जलवे

आशीष मल्होत्रा (परितोष)

धारावाहिक में आशीष मल्होत्रा का किरदार, वनराज शाह के बड़े बेटे का है, जिसका नाम परितोष है, जिसे सब तोषू भी कहते हैं। जानकारी के मुताबिक आशीष को हर एपिसोड के लिए 33 हजार रुपये फीस मिलती है।

निधि शाह (किंजल)

किंजल का रोल इस सीरियल में निधि शाह निभा रही हैं। इस किरदार को निभाने के लिए निधि एक एपिसोड का करीब 32 हजार रुपये लेती हैं।

ADVERTISEMENT

मुस्कान (पाखी)

शो में अनुपमा की नटखट बेटी का किरदार निभा रही मुस्कान करीब 27 हजार रुपये एक एपिसोड के चार्ज करती हैं।

अल्पना बुच (बा)

अनुपमा की बा का किरदार निभा रही एक्ट्रेस अल्पना बुच हर एपिसोड के करीब 26 हजार रुपये फीस लेती हैं। 

अरविंद वैद्य (बापू जी)

अनुपमा के फेवरिट बापू जी जो उनके पिता से भी बढ़कर हैं उनका किरदार निभाने वाले एक्टर अरविंद वैद्य हर एपिसोड के लिए करीब 25 हजार रुपये लेते हैं।

अब्दू रोजिक से लेकर सुंबुल तक, जानें Per Week के लिए कितनी सैलरी चार्ज कर रहे हैं BB16 के कंटेस्टेंट्स

ADVERTISEMENT
17 Nov 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT