होली पर ट्राई करें टीवी सेलेब्स के ये 6 हेयर स्टाइल्स, ट्रेंडी दिखने के साथ बाल भी रहेंगे सेफ
अगर आप उन लोगों में हैं जिन्हें होली खेलना तो बहुत पसंद है लेकिन रंग, गुलाल से बालों को होने वाले नुकसान की चिंता भी बनी रहती है, तो टीवी सेलेब्स के ये हेयर स्टाइल्स आपको जरूर ट्राई करना चाहिए। इन हेयर स्टाइल्स के साथ न सिर्फ आप बिदास होली के रंगों में सराबोर होना एंजॉय करेंगी, बल्कि इनकी वजह से तस्वीरों में भी आप ग्लैमरस और ट्रेंडी दिखेंगी। तो होली के मौके पर टीवी सेलेब्स के ये ईजी हेयर डू को क्यों न करें ट्राई।
1. हाई पोनी

आपके वाल चाहे लंबे हों या फिर मिड लेंथ, इस तरह से पोनी हर तरह के हेयर्स पर अच्छा दिखता है। इसे आप कुर्ता से लेकर ट्रेंडी टॉप, किसी भी लुक के साथ स्टाइल कर सकती हैं। जन्नत जुबैर की तरह इस हेयर डू के साथ हूप्स भी कैरी करें।
2. ब्रेडेड लो बन

होली पर साड़ी, सलवार सूट, अनारकली या शरारा सेट स्टाइल कर रही हैं तो तेजस्वी प्रकाश की तरह ये हेयर स्टाइल ट्राई करें।
ब्रेडेड पोनी

अवनीत कौर की तरह अपने कैजुअल लुक के साथ नीचे के एंड तक चोटी को लूज गूथकर बांधे। ये लुक बालों को सेफ रखने और अच्छे दिखने के लिए परफेक्ट है।
मेसी बन

गुम है किसी के प्यार में फेम एक्ट्रेस आयशा सिंह की तरह अपने बालों में मेसी बन बनाएं और होली के रंगों को एंजॉय करें।
लो पोनी विद लेस

हिना खान का ये हेयरस्टाइल होली पर हर तरह के आउटफिट के साथ स्टाइलिश लुक देगा। इस लुक के लिए आप अपनी चॉइस का रिबन यूज कर सकती हैं।
यूज करें बंदाना

होली पर अपने व्हाइट टीशर्ट के साथ कलरफुल बंदाना यूज करें। ये आपके लुक को ट्रेंडी तो दिखाएगा ही, साथ ही बालों को कलर्स और धूप दोनों से बचाएगा।
होली के रंगों के बीच कूल और ट्रेंडी दिखने के लिए अपनाएं ये 5 स्टाइलिंग टिप्स
घर पर कर रही हैं होली पार्टी तो काम आएंगी ये 7 टिप्स
Astrological Insights: जानिए अपनी राशि के अनुसार कैसे मनाएं होली का त्योहार