ADVERTISEMENT
home / वेडिंग
शाही अंदाज में हुई इस टीवी एक्ट्रेस की सगाई, रियल लाइफ में हैं रीवा की राजकुमारी

शाही अंदाज में हुई इस टीवी एक्ट्रेस की सगाई, रियल लाइफ में हैं रीवा की राजकुमारी

शादी का सीजन चल रहा है और आए दिन बॉलीवुड और टेलीविजन सेलेब्स के घरों से खुशखबरी मिल रही हैं। इसी कड़ी में अब टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में कीर्ति का किरदार निभाने वाली मोहिना कुमारी सिंह (Mohena Kumari Singh) ने सगाई कर ली है। इससे पहले अक्टूबर 2018 में मोहिना का रोका हुआ था। रोका सेरेमनी रॉयल अंदाज में उनके होम टाउन रीवा से ही हुई थी।

मोहिना ने अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड सुयश रावत के साथ गोवा के एक बीच पर एक- दूसरे को रिंग पहनाई। इस प्राइवेट रिंग सेरेमनी फंक्शन में मोहिना के परिवारीजन, रिश्तेदार, दोस्त और उनके टीवी सीरियल के साथी कार्तिक, नायरा सहित उनके पुराने पति का किरदार निभाने वाले नक्ष यानि कि ऋषि देव भी शामिल हुए।

50499617 119165449150765 6158793332110479980 n 6880642

मोहिना अपने सगाई के मौके पर बेहद प्यारी लग रही थीं। इस मौके पर उन्होंने लाइट यलो कलर का फ्लोरल लहंगा पहना था। वहीं उनके मंगेतर भी इस मौके पर मोहिना के साथ मैचिंग आउटफिट में नजर आये। सुयश ने गोल्डन रंग शेरवानी के साथ कलरफुल पगड़ी पहन रखी थी।

ADVERTISEMENT

0521 mohena1 1499784

सगाई के मौके पर समुंदर किनारे सुयश ने बड़े ही रोमांटिक अंदाज में घुटनों के बल बैठकर मोहिना को अंगूठी पहनाई। सुयश पॉलिटिकल फैमिली से तालुक रखते हैं। साथ ही समाजसेवा का काम भी करते हैं।

जब रीवा की राजकुमारी ने किया डांस

मोहिना ने जब अपनी ही सगाई पर डांस किया तो उनके फैंस और वहां मौजूद गेस्ट देखते ही रह गये। दरअसल, मोहिना सिंह ने टीवी पर अपनी शुरुआत डांस इंडिया डांस के मंच से की थी। लेकिन अब वो टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में कीर्ति का किरदार निभा रही हैं।

0521 mohena3 4859350

ADVERTISEMENT

बता दें कि मोहिना के पिता महाराजा पुष्पराज सिंह जूदेव मध्य प्रदेश में स्थित रीवा के राजा है और वो खुद रीवा की राजकुमारी हैं। वो राजपरिवार की इकलौती ऐसी सदस्य हैं, जो टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी हैं।

फंक्शन में छाया नायरा का लुक

50949781 322413321732581 6019351521117355069 n 6536522

गोवा में हुई रिंग सेरेमनी फंक्शन में नायरा उर्फ शिवांगी जोशी देसी अंदाज में गजब ढा रही थीं। उन्होंने क्रीम कलर का फ्लोरल एम्ब्रायडरी वाला लहंगा चोली पहना और साथ में कुंदन और मोतियों वाली चांद बाली कैरी की हुई थी, जिसमें शिवांगी बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी। बता दें शिवांगी सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं और उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग भी है।  

(सभी तस्वीरें – इंस्टाग्राम)

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें –

टीवी की मधुबाला का ये साड़ी वाला सेक्सी वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल
शादी के बाद इस टीवी एक्ट्रेस ने शेयर की अपनी नई- नवेली बहू वाली कुछ तस्वीरें
डब्बू रतनानी के 2019 कैलेंडर फोटोशूट में टॉपलेस हुई सनी और शर्टलेस हुए टाइगर श्रॉफ
अंबानी फैमिली में बजने वाली है फिर से शहनाई, शुरू हुई बहू के स्वागत की तैयारी

11 Feb 2019

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT