लाखों रुपये के ट्रांजेक्शन को लेकर टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने खोली अरहान की पोल
We need justice for @TheRashamiDesai. She has earned money with lot of her hardwork and #FraudArhaanKhan misused her money.
— Rashami Desai Fanclub 💞 (@RashamiFanclub3) April 20, 2020
What a shame to society. pic.twitter.com/aRsZsLOts6
हाल ही में इस मामले पर रश्मि देसाई का बयान सामने आया है। उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट किया है, जिसे अरहान से लिंक किया जा रहा है। इस ट्वीट में रश्मि गुस्से भरे अंदाज में लिखा है, ‘अब बदला लेने का समय आ गया है।’ इसके साथ ही कैप्शन पर लिखा- ‘सच लाख छुपाने पर भी सामने आ ही जाता है।’
#TruthWillPrevail 💫 pic.twitter.com/sLRC48nbKM
— Rashami Desai (@TheRashamiDesai) April 20, 2020
रिपोर्ट्स के मुताबिक रश्मि देसाई के प्रवक्ता ने भी इस खबर की पुष्टि की है। अभिनेत्री के बैंक अकाउंट से अरहान ने ये रुपये तब निकाले जब वह बिग बॉस शो में थीं और इसकी जानकारी खुद रश्मि को भी नहीं थी।
वहीं इन बैंक स्टेटमेंट वाले स्क्रीनशॉट्स वायरल होने के बाद रश्मि की दोस्त देवोलीना भट्टाचार्जी ने भी इस मामले पर अपना रिएक्शन दिया। देवोलीना ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘सुना है रामलाल ने प्रूफ मांगा है कि वो फ्रॉड है। उसे सलमान खान सर से जाकर पूछना चाहिए। कितना शर्मनाक इंसान है, एक तो पैसे लिए ऊपर से धमका रहा है। इसके बारे में बात ही ना करें क्योंकि ये सिर्फ पब्लिसिटी चाहता है।’
Suna hai Ramlal ne proof maanga hai ki woh fraud hai..I would say why doesnt he go and ask #Salman sir the same… how shameful creature yeah..ek toh itne paise le liye uparse dhamki de raha hai..#bloodycoward
— Devoleena Bhattacharjee (@Devoleena_23) April 20, 2020