ADVERTISEMENT
home / फैशन
आजमाएं ये कूल और Comfy Summer इंडियन आउटफिट!

आजमाएं ये कूल और Comfy Summer इंडियन आउटफिट!

पसीने और तपन भरी इस गर्मी में कपड़े चुनना बहुत ही भेजामारी का काम है! टाइट कपड़े होते हैं, तो पसीना और घमौरियों की समस्या हो जाती है और ढीलेढाले कपड़े पहनें, तो उनका लुक बिल्कुल अच्छा नहीं लगता है! 🙁 ऐसे में आपकी परेशानी ज़्यादा बढ़ जाती है। लेकिन आपको घबराने की कोई ज़रूरत नहीं है क्योंकि आपके पर्सनल स्टाइलिस्ट की तरह हम आपकी मदद करेंगे कम्फ़र्टेबल, कूल और स्टाइलिश उटफिट चुनने में!! ये आउटफिट ideas सभी पर फबेंगे और इन आउटफिट में used इंडियन pieces versatile हैं, जिन्हें आप कईं लुक्स में शामिल कर सकती हैं Yayyyy…..ये fashionable उटफिट ideas इस summer के लिए परफेक्ट हैं!

1. कूल फ्यूज़न

dress 1

सदाबहार “white कुर्तीके साथ इंडिगो प्रिंटेड palazzo को pair कीजिए और आप हर जगह  मौके पर कॉम्प्लीमेंट्स पाने के लिए तैयार हैं! 😉 इसके साथ स्टेटमेंट jewellery पूरे आउटफिट को सुपर fashionable लुक दे देगी। है ना कूल और हिप लुक!! 

यहां से खरीदें: कुर्ती, पलाज़ो

ADVERTISEMENT

2. मॉडर्न और क्लासिक का मेल

dress 2

मॉडर्न beach feel वाला प्रिंटेड tasselled काफ्तान, जब आप क्लासिक धोती पैन्ट्स के साथ पहनेंगी, तो लोगों की नज़रें आप पर से हटेंगी ही नहींइस आउटफिट को flats के साथ पहनें और तैयार हैं आप! ये आउटफिट सुपर कम्फ़र्टेबल होने के साथसाथ सुपर स्टाइलिश भी है, है ना लेडीज़ 🙂  

यहां से खरीदें: काफ़्तान, धोती पैंट

3. कूल ऑफिस स्टाइल

dress 3

ADVERTISEMENT

अब ऑफिस या फॉर्मल जगह भी आप कम्फ़र्टेबल कपड़े पहन सकती हैं, जो स्टाइलिश भी होंसिंपल white शॉर्ट कुर्ती को sophisticated प्रिंटेड palazzo ट्राउज़र और हील्स के साथ पहनेंYou rule गर्ल……

यहां से खरीदें: कुर्ती, पलाज़ो

4. मॉडर्न कुर्तीसलवार 

dress 4

सलवार और कुर्ती तो आप पहनती ही होंगी, लेकिन ये कॉम्बिनेशन एक छोटे से ट्विस्ट के साथ पहनेंगी, तो बात ही कुछ और होगी! प्रिंटेड red contemporary सलवार को नीले शॉर्ट कुर्ते और मोजड़ी या कोल्हापुरी चप्पल के साथ पहनें। ये कम्फ़र्टेबल आउटफिट, सुपर fashionable और ट्रेंडी लुक के लिए परफेक्ट है!!

ADVERTISEMENT

यहां से खरीदें: कुर्ती, सलवार

 5. ब्राइट रंगो की बहार

dress 5

इस गर्मी में ब्राइट कूल रंग देखते ही ठंडक का एहसास देते हैं, तो ऐसा आउटफिट पहनना तो बनता ही है! चटक रंगो वाली लॉन्ग स्कर्ट को कूल ग्रीन कलर के सिंपल टॉप और जूतियों के साथ पहनें। टा डा……है कूल लुक?! 

 यहां से खरीदें: top, skirt

ADVERTISEMENT

 6. कुर्ता-palazzo कॉम्बो

dress 6

कुर्ता तो हम सभी पहनते हैं, लेकिन जब इसे सुपर flared palazzo के साथ पहना जाता है, तो बात ही कुछ और होती है! यह आउटफिट airy और flowy होने के कारण गर्मियों के लिए परफेक्ट है और हां, स्टाइल स्टेटमेंट तो है ही 😉 

यहां से खरीदें: कुर्ता, पलाज़ो

 7. इंडियन beach स्टाइल

dress 7

ADVERTISEMENT

जी हां, आप beach स्टाइल को अपने डेली लुक में भी शामिल कर सकती हैं! कैसे? इस कलरफुल काफ्तान को एलिगेंट चिकनकारी वाले पजामे के साथ pair करें। लुक को पूरा करने के लिए फ्लिप-फ्लॉप्स या कोल्हापुरी चप्पल या फिर सैंडल्स पहनें। 

यहां से खरीदें: beachwear, पलाज़ो

8. जादुई Arabian नाइट्स

dress 8

Arabian नाइट्स के अलाद्दीन की pant से inspired सलवार को ब्राइट शॉर्ट कुर्ती साथ पहनें और कम्फर्ट के साथ स्टाइल को फ्लॉन्ट करें!! भीड़ से हट के लुक चाहती हैं, तो ये आपके लिए है!

ADVERTISEMENT

यहां से खरीदें: कुर्ती, सलवार

यह भी पढ़ेंः Facebook पर शॉपिंग करें इन 11 Amazing Indian Brands से

यह भी पढ़ेंः इंडियन वियर को दें मॉडर्न लुक इन 7 तरीकों से

09 May 2016
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT