दीपिका पादुकोन या सुष्मिता सेन- इन्हें देख आप भी सोचती होंगी की काश हम भी इतने लम्बे होते। लेकिन कुछ चीज़े हम नहीं बदल सकते और हाइट ऐसी ही एक कुदरती देन है जो हमारे हाथ में नहीं हैं। लेकिन लेडीज़ हम आपको कुछ ऐसे आसान स्टाइलिंग टिप्स और ट्रिक्स देंगें जिससे आपकी हाइट तो नहीं बढ़ेगी लेकिन आप लम्बी ज़रूर दिखेंगी। अपनी ड्रेसिंग में कुछ छोटे से बदलाव लाइए और आप हमेशा लगेंगी well-dressed and tall!
1. फुटवियर
न्यूड रंग के पॉइंटेड हील्स आपको लम्बा दिखाते हैं क्योंकि आपके लेग्स और हील्स का एक ही रंग होने से continuity बनती है और ये लम्बे होने का illusion देती है। अगर आप हील्स नहीं पहनती हैं तो फ़िक्र की कोई बात नहीं है आप न्यूड रंग के wedges या फ्लैट्स भी पहन सकती हैं। ध्यान रहे आपके फुटवियर अगर पॉइंटेड होंगें तो आप लंबी नजर आएंगी। पॉइंटेड शेप आपको लम्बा होने का illusion देता हैं। एक बात का ख्याल रखें की आप कोई भी ऐसा फुटवियर ना पहनें जिसका स्ट्रेप आपके एंकल पर हो। एंकल स्ट्रेप लेग्स को डिवाइड कर देता हैं और इससे आप छोटे लगने लगते हैं। तो एंकल स्ट्रेप = बिग NO। POPxo Recommends: INARABeige Stilettos (Rs.1,799) यहां से लें
2. स्ट्राइप्स
वर्टिकल स्ट्राइप्स आपको एकदम से पतला और लम्बा दिखाती हैं। आप वर्टिकल स्ट्राइप्स वाले पैटर्न के पैंट्स, स्कर्ट्स या कोऑर्डिनेटेड पिेसेज़ पहन सकती हैं। कभी भी तिरछी लाइनों वाले कपड़ें न पहनें, ये आपकी हाइट को और कम दिखाएंगी। POPxo Recommends: Cottons By Century White Striped Cotton Trouser (Rs.799) यहां से लें
3. पतली बेल्ट
जब भी आप अपनी ड्रेस में बेल्ट शामिल करती हैं तो पतली बेल्ट पहनें। बेल्ट के पतले होने की वजह से वो कम एरिया लेती है और आपके लेग्स लम्बे लगते हैं। अगर आप एम्पायर लाइन पे बेल्ट पहन रही हैं तो पतली बेल्ट आपके लेग्स और लम्बे दिखाएंगी। POPxo Recommends: BLUEBERRY Link Chain Belt (Rs.499) यहां से लें
4. वी-नेकलाइन
टॉप, ड्रेस या कुर्ता जो भी आप वी- नेक में पहनेंगी उसमें आप लम्बी और पतली लगेंगी। वी-नेक आंखों को वर्टिकल लाइन देता है जो लम्बे होने का illusion देती हैं। तो अपनी वार्डरॉब में वी-नेक के कुछ कपड़े ज़रूर शामिल करें। POPxo Recommends: United Colors of Benetton Women’s Top (Rs.1,154) यहां से लें
5. मोनोक्रोमेटिक कलर
अगर आप मोनोक्रोमेटिक कलर पहनेंगी तो एकदम से लम्बे लगने लगेंगी क्योंकि मोनोक्रोम कलर एक लम्बी वर्टिकल लाइन बनाते हैं जो लम्बे होने का भ्रम पैदा करती हैं। लम्बी मैक्सी ड्रेस, जम्पसूट, कोऑर्डिनेटेड पिेसेज़ या साड़ी, ये मोनोक्रोमेटिक रंग में आसानी से पहनें जा सकते हैं। POPxo Recommends: MIAMINXFuchsia Colored Solid Maxi Dress (Rs.1,199) यहां से लें
6. बैग्स
अगर आप लम्बे दिखना चाहते हैं तो आपको बड़े बैग्स carry नहीं करने चाहिए क्योंकि ये आपको शॉर्ट दिखाते हैं। इनकी जगह आप छोटे स्लिंग बैग्स, छोटे क्रॉस-बॉडी बैग्स या छोटे हैंडबैग्स carry करें। POPxo Recommends: Dorothy PerkinsRed Crossbody Bag (Rs.1,008) यहां से लें
7. हाई-लो हेमलाइन
आप अपने टोर्सो (कमर के ऊपर का हिस्सा) को लम्बा दिखाना चाहती हैं तो आपको हाई-लो हेमलाइन वाले टॉप पहननें चाहिए। ये ना सिर्फ आपके टोर्सो को लम्बा दिखायेगा बल्कि आपके लेग्स की तरफ भी ध्यान ले जाएगा और वो लम्बे भी लगेंगे। तो हर तरह से ये विन-विन सिचुएशन हैं। 😉 POPxo Recommends: CATWALK 88 Asymmetrical Hem Top (Rs.700) यहां से लें
8. हाई वेस्ट पैंट्स
ये लम्बे और पतले लगने की easiest tip है। आप सोचेंगे आखिर ये इतनी ज़रूरी क्यों है?? हाई वेस्ट पैंट्स या हाई वेस्ट पेंसिल स्कर्ट आपके हिप्स को अच्छे से कवर करती है और इसलिए आपका बॉटम पार्ट हैवी नहीं लगता है। क्योंकि ये कमर के ऊपर तक जाती है तो नैचुरली आपके लेग्स लम्बे लगते हैं और इसका बेस्ट पार्ट ये है कि ये हर बॉडी टाइप पर सूट करती हैं। इनको हील्स के साथ पहनना आपको ज्यादा stylish दिखाएगा। 3/4 या कैप्री आपकी हाइट को हमेशा कम दिखाएगी। जब भी आप शॉर्ट्स पहनें तो ऐसे शॉर्ट्स चुनें जिनकी hem फोल्डेड हो, फोल्डेड hem आपकी हाइट तो कम नहीं दिखाती हैं। POPxo Recommends: Button Up High Waist Pants (Rs.848) यहां से लें
9. स्लिट
आपके कपड़ो में स्लिट एक ऐसी छोटी डिटेल है जो आपके लुक में बहुत बड़ा डिफरेंस ला सकती हैं। अगर आपकी मैक्सी ड्रेस, पेंसिल/फिटेड स्कर्ट वगैरह में स्लिट है तो आपके लेग्स एकदम से लम्बे लगने लगते हैं। कुर्तों में भी स्लिट आपको लम्बा दिखाती हैं। तो अगली बार से अपने कपड़ों की इस छोटी डिटेल पे ज़रूर ध्यान दें। POPxo Recommends: FaballeyBlack Flared Skirt (Rs.1,250) यहां से लें
10. Puff-it-up – हेयरस्टाइल
आप अपने बालों को किस तरह बांधते हैं ये भी आपकी हाइट को बढ़ाने में मदद करता हैं। पफ के साथ पोनीटेल बनाएं या टॉप knot बन बनाएं, ये आपकी हाइट में एक्स्ट्रा एक से दो इंच बढ़ाएगी।