ADVERTISEMENT
home / ट्रैवल
Travel Quotes, Status, Shayari & Caption in Hindi | यात्रा पर शायरी

Travel Quotes in Hindi – यहां पढ़ें बेस्ट ट्रेवल कोट्स तथा पाए नए स्टेटस

क्या आपको भी प्रकृति की सैर करना पसंद है? अपना बैग पैक करके बाहर जाना पसंद करते हैं? तो आज हम आपकी यात्रा को और भी रोमांचक बनाने के लिए थोड़ी मदद करने जा रहे हैं। यहां हम आपको कोई ट्रेवल टिप्स या फिर ट्रेवल डेस्टिनेशन के बारे में नहीं बल्कि सफर पर जाने के लिए मोटिवेट कर रहे हैं और आपके सोशल मीडिया अकाउंट को भी ट्रेवल फ्रेंडली बना रहे हैं। दरअसल, जब हम बाहर जाते हैं या कहीं घूमने जाते हैं तो हमारे पास एक अलग तरह की ऊर्जा होती है। अगर कोई आपके सामने कुछ सकारात्मक विचार रखता है तो यात्रा और मजेदार हो जाती है। क्योंकि हर यात्रा कुछ न कुछ सिखाती है। कई लोग ट्रेवल (travel in hindi) की प्लानिंग करते हैं लेकर न जाने कितनी बार प्लान बनते-बनते रह जाते हैं। लेकिन कोई बात नहीं हम एक बार फिर आपको उत्साहित करेंगे ट्रेवल पर जाने के लिए, क्योंकि ये दुनिया बेहद खूबसूरत है, जब तक जिंदगी के इसके नजारे लेना तो बनता ही है। यहां हम आपको कुछ ऐसे ट्रेवल कोट्स इन हिंदी (travel quotes in hindi) और दमदार यात्रा पर शायरी का कलेक्शन दे रहे हैं जो आपके सफर में ज्यादा खुशी और आत्मविश्वास देंगे, जिसका इस्तेमाल आप अपने सोशल मीडिया के लिए कर सकते हैं। 

यात्रा पर सुविचार – Travel Thoughts in Hindi 

कुछ लोगों के लिए दूसरे शहर या देश की संस्कृति, वहां की लोकप्रिय और खूबसूरत जगहों को देखने, उन्हें करीब से जानने की चाहत होती है तो कोई दुनिया-भर के मशहूर ज़ायकों का लुत्फ उठाने ट्रिप पर निकल जाता है। वहीं दूसरी कुछ लोग अपने घर से बाहर निकलने से भी कतराते हैं। वैसे इस बात में तो कोई दो राय नहीं है कि जो जितना दुनिया देखता है वो उतना ज्यादा सीखता है। यहां हम आपको लिए लाये हैं यात्रा पर सुविचार (travel thoughts in hindi) का कलेक्शन, जिसे आप अपने बोरिंग दोस्तों को भेजकर उन्हें घूमने चलने के लिए उत्साहित कर सकते हैं।

यात्रा पर सुविचार - Travel Thoughts in Hindi

Travel Quotes in Hindi

1 – ज़िन्दगी वही है जिसमे उठना-गिरना और घूमना फिरना लगा रहता है।

2 – इतना सबक किताबें नहीं सीखा पाती, जितना एक यात्रा सीखा देती है।

ADVERTISEMENT

3 – हम ज़िंदगी से भागने के लिए सफ़र नहीं करते, बल्कि इसलिए करते हैं ताकि ज़िंदगी हमसे न भागे।

4 – नक़्शे की दुनिया सभी ने देखी है पर दुनिया ने उसे ही देखा है जिसने पूरी दुनिया देखी है।

5 – यात्रा करने के लिए धन की आवश्यकता नहीं बल्कि मन की आवश्यकता होती है।

6 – ये खूबसूरत नज़ारे आंखों में कैद कर लो इस से पहले की ज़िम्मेदारियां तुम्हे कैद कर लें।

ADVERTISEMENT

7 – दुनिया एक किताब है, और जो लोग यात्रा नहीं करते, वे सिर्फ़ एक ही पन्ना पढ़ते हैं।

8 – जब एक व्यक्ति यात्री होता है, तो दुनिया उसका घर और आकाश उसकी छत होती है, जहाँ वह अपनी टोपी अपने घर में लटकाता है, और सब लोग उसका परिवार होते हैं।

9 – यात्रा आपका ह्रदय उदार बना देती है. आपकी समझ का विस्तार करती है और आपका जीवन उन कहानियों से भर देती है, जो आप बता पायें।

10 – किताबें आपको जीवनी पढ़ना सिखाती है, परन्तु यात्रा आपको जीवन कैसे जीना है यह सिखाती है।

ADVERTISEMENT

बेस्ट ट्रेवल कोट्स इन हिंदी – Best Travel Quotes in Hindi 

घूमने-फिरने का शौक हर किसी को होता है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें लगता है कि उनका जन्म ही ट्रैवल करने के लिए हुआ है। वे मानते हैं कि ऊपरवाले की बनाई इस खूबसूरत दुनिया को अगर आधे का आधा भी देख पाएं तो उनका जीवन सफल हो जाएगा। यहां हम पेश कर रहे हैं आपके लिए कुछ ऐसे ही फेमस ट्रेवलर्स के बेस्ट ट्रेवल कोट्स इन हिंदी (travel quotes in hindi), जो यात्रा करने के महत्व पर प्रकाश डालते हैं।

बेस्ट ट्रेवल कोट्स इन हिंदी - Best Travel Quotes in Hindi

1 – हम इस दुनिया के जंगल में सभी यात्री हैं, और हमारी यात्रा में सबसे अच्छा जो हम पाते हैं वह एक ईमानदार दोस्त है। – रॉबर्ट लुइस स्टीवेन्सन

2 – इंसान के यात्रा करने का जूनून ही उसे चांद तक पहुंचा दिया। – अज्ञात

3 – केवल यादें ले लो, केवल पैरों के निशान छोड़ दो। – मुख्य सिएटल

ADVERTISEMENT

4 – जब भी सफर करो, दिल से करो, सफर से खूबसूरत यादें नहीं होतीं।

5 – दुनिया किस तरह बदल रही है, अगर जानना चाहते हैं, तो यात्रा जरूर करें।

6 – विभिन्न भाषा और संस्कृति को देखते है, पर्यटन से आप बहुत कुछ सीखते है।

7 – एक जहाज एक बंदरगाह में सुरक्षित है, लेकिन जहाज इसके लिए नहीं बनाए जाते हैं। -जॉन ए. शेड

ADVERTISEMENT

8 – सफर को जारी रखना ज़रूरी है मंज़िल का क्या है वो आज नहीं तो कल मिल ही जाती है।

9 – यात्रा आपको वह दिखा देती है जो नक्शा कभी भी नहीं दिखा सकता, यात्रा आपको वह सीखा देती है जो पूरा पुस्तकालय आपको कभी नहीं सीखा सकता।

10 –  माना की ठहरना भी ज़रूरी है पर केवल मृत व्यक्ति ही जीवन भर एक ही जगह पर ठहरा रह सकता है।

ट्रेवल स्टेटस – Travel Status in Hindi 

आजकल ट्रैवलिंग का शौक काफी बढ़ गया है। हर किसी को दुनिया घूमने का शौक़ नहीं होता, पर जिन्हें होता है वो ही जानते हैं कि जगह जगह घूमना क्या होता है। असली मायने में एक ट्रेवलर ही जानता है कि ट्रेवल करने से कितनी खुशी, उत्साह और नया जोश मिलता है। कहने का मतलब है कि एक घमुक्कड़ ही पर्यटन के लिये यात्रा की असली क़ीमत समझते हैं। घूमने-फिरने से हमें जो भी मिलता है वो पढ़ने लिखने या फिर क़िताबें पढ़ कर नहीं पा सकते। ऐसे ही ट्रेवल के शौकीन लोगों के लिए यहां हम लाये हैं ट्रेवल स्टेटस (travel status in hindi), जिन्हें यात्रा के दौरान ली गई तस्वीरों के साथ सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर आपको दूसरों को भी खूबसूरत नजारों की सैर करा सकते हैं।  

ADVERTISEMENT
ट्रेवल स्टेटस - Travel Status in Hindi

1 – आओ संग में एक कहानी बनाते हैं, चलो कहीं घूम के आते हैं!

2 – ज़िन्दगी के सफर में सफर करते रहना ज़िन्दगी को संवार देता है।

3 – किसी मंजर पर में रूका नहीं, कभी खुद से भी मैं मिला नहीं.. फिर से उड़ चला ….

4 – बहुत देखे ये खराब दुनिया वाले, अब मुझे ये खूबसूरत दुनिया देखनी है।

ADVERTISEMENT

5 – भीड़ भाड़ से अलग खामोशी के नज़दीक हूं मैं, यहीं ठीक हूँ।

6 – यूं ही चला चल राही यूँ ही चला चल राही कितनी हसीन है ये दुनिया भूल सारे झमेले, देख फूलों के मेले बड़ी रंगीन है ये दुनिया ….

7 – ऑफिस के एक कमरे को अपनी दुनिया बनाने से बस पैसे मिलते है पर पूरी दुनिया घूम कर उसे ही अपना घर बना लो तो ख़ुशी मिल जाती है।

8 – धुआं छंटा खुला गगन मेरा, नयी डगर नया सफर मेरा..

ADVERTISEMENT

9 – पहाड़ों के बीच ऐशो-आराम की चीज़ें तो नहीं मिलती मगर आराम और चैन ज़रूर मिल जाता है।

10 – न जाने कैसा रिश्ता है रहगुजर का कदमों से, थक के बैठ जाऊं तो रास्ता बुलाता है….

ट्रेवल पर शायरी – Travel Shayari in Hindi 

ट्रैवलिंग करने से या बाहर घूमने से आपके अंदर एक कॉन्फिडेंट आता है, लोगों को जानने का मौका मिलता है, उस जगह की संस्कृति के बारे में पता चलता है और हां ट्रैवलिंग करने से स्वास्थ्य पर भी एक अच्छा असर पड़ता है। इसीलिए हम यहां लेकर आये हैं आपके लिए यात्रा शायरी (travel shayari in hindi) का जबरदस्त कलेक्शन, जो आपके सालों से अटके पड़े ट्रेवल प्लान को सक्सफुल बना ही देगा और साथ यात्रा के दौरान ली गई खूबसूरत तस्वीरों के साथ शेयर करने के भी काम आयेगा।

ट्रेवल पर शायरी - Travel Shayari in Hindi

1 – सैर कर दुनिया की गालिब, जिन्दगानी फिर कहा, जिन्दगानी गर रही तो, नौजवानी फिर कहा!

ADVERTISEMENT

2 – न जाने कौन सा मंज़र नजर में रहता है, तमाम उम्र मुसाफ़िर सफ़र में रहता है।

3 – कुछ हासिल नहीं हुआ तो क्या हुआ, मुसाफिर थे हम, किसी चीज का हमें गम कहां।

4 – ज़िंदगी है मुख़्तसर आहिस्ता चल, कट ही जाएगा सफ़र आहिस्ता चल।

5 – मुसाफ़िर हैं हम भी मुसाफ़िर हो तुम भी, किसी मोड़ पर फिर मुलाक़ात होगी।

ADVERTISEMENT

6 – दुनिया-दुनिया सैर सफर थी शौक की राह तमाम हुई, इस बस्ती में सुबह हुई थी, इस बस्ती में शाम हुई।।

7 – निकला था घर से मंजिल की ओर, आज तक मालूम नहीं पड़ा कि अभी सफर कितना बाकी है।

8 – घूमना है मुझे सारा जहां, तुम्हें अपने साथ ले के, बनानी हैं बहुत सी यादें, हाथों में तुम्हारा हाथ ले के।

9 – इन अजनबी सी राहों में, जो तू मेरा हमसफ़र हो जाये, बीत जाए पल भर में ये वक़्त, और हसीन सफ़र हो जाये।

ADVERTISEMENT

10 – अपनी मर्ज़ी से कहाँ अपने सफ़र के हम हैं, रुख़ हवाओं का जिधर का है उधर के हम हैं।

ट्रेवल कैप्शन – Travel Caption in Hindi

अपने आप दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में घूमना अपने आप में ही बेहद ही नया और मनोरंजक अनुभव हो सकता है। कई बार ये बेहद जरूरी हो जाता है कि आप खुद के साथ समय बिताएं और अकेले ट्रेवल करें, ताकि आप खुद को और अच्छे से जान सकें और आपकी पर्सनल ग्रोथ हो। यहां हम आपके साथ शेयर करें ऐसे ट्रेवल कैप्शन (travel caption in hindi) जो आपको मोटिवेट करेंगे और साथ ही आप इन्हें दूसरों को भी घूमने जाने के लिए कहावतों के रूप में कह सकते हैं।

ट्रेवल कैप्शन - Travel Caption in Hindi

1 – यदि आप खुद से कुछ सीखना चाहते हैं तो अकेले यात्रा कीजिए।

2 – दुनिया तो सबको देखती ही रहती है पर ख़ुशक़िस्मत तो वो है जिसने दुनिया देखी है।

ADVERTISEMENT

3 – वक़्त सोचते-सोचते निकालने से बेहतर है की वक़्त रहते तुम एक रोमांचक सफर पर निकल जाओ।

4 – किसी जगह के बारे में ज़िन्दगी भर सुनने से अच्छा है कि एक बार उसे जाकर खुद देख लो।

5 – ज़िन्दगी वही है जिसमे उठना-गिरना और घूमना फिरना लगा रहता है।

6 – बारिश का मौसम याद दिलाते हैं गरम चाय, स्वेटर और मनाली …

ADVERTISEMENT

7 – इंसान को सफर पर निकलने से रास्ते कभी नहीं रोकते अगर कोई रोकता है तो वो है उसकी अपनी सोच।

8 – हर किसी को दुनिया घूमने का शौक़ नहीं होता, पर जिन्हें होता है वो इसकी असली क़ीमत समझते हैं।

9 – ये दुनिया दिखावा करने के लिए नहीं बल्कि देखने के लिए बनाई गई है इसे जीते जी, जी भर कर देख लीजिये।

10 – यात्रा आपके डर की सीमा को सिकोड़ के रख देता है एवं आपकी सोच की सीमा को बढ़ा देता है।

ADVERTISEMENT

तो दोस्तों, हमें उम्मीद है कि आपको ये मुसाफिर शायरी हिंदी, यात्रा पर शायरी, ट्रेवल कोट्स इन हिंदी, travel thoughts in hindi और travel caption in hindi का कलेक्शन पसंद आया होगा। तो फिर देर किस बात कि बस फटाफट कही घूमने का प्लान बनाइए और इन ट्रेवल कैप्शन (travel caption in hindi) के साथ अपनी यात्रा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर लोगों के साथ शेयर कीजिए।

ये भी पढ़ें –
Success Quotes in Hindi
 Happy Quotes in Hindi
Positive Thoughts in Hindi
Relationship Quotes in Hindi

15 Nov 2021

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT