जहां अधिकतर लड़कियां साड़ी को फेयरवेल पार्टी, फैमिली वेडिंग्स और ऑफिस के किसी खास दिन के लिए बेस्ट ड्रेस मानती हैं, ऐसे लोग भी हैं जो अपनी रोजमर्रा की लाइफ में साड़ी पहनना चाहते हैं। जब ज्यादा महिलाएं साड़ी के प्लेट्स बनाने को बड़ी बात मानती हैं, ऐसे में अगर कोई साड़ी पहनकर हर तरह के वर्कआउट करता दिखे तो वो खास जरूर बन जाता है।
फिटनेस कोच रीना सिंह साड़ी में वर्कआउट करती हैं और उनका एक वर्क आउट खूब वायरल हो रहा है। रीना ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और इसमें वो कई तरह के एक्सरसाइज करते नजर आ रही हैं।
रीना ने एक नहीं, बल्कि ऐसे कई वीडियो लोगों के साथ शेयर किए हैं जिनमें वो साड़ी में ही वर्क आउट कर रही हैं। रीना लोगों को फिट रहने के लिए मोटिवेट करते भी दिखती हैं और उनके इंस्टाग्राम को स्क्रॉल करने के बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि जितना आसानी से वो नॉर्मल आउटफिट में कोई भी एक्सरसाइज करती हैं, उतने ही आराम से वो साड़ी में भी खुद को फिट रखती हैं।
रीना के वायरल पोस्ट पर कई लोगों ने उन्हें स्टीरियोटाइप तोड़ने और मोटीवेट करने के लिए कॉम्प्लिमेंट दिया है तो कुछ लोगों ने उन्हें सही आउटफिट के बगैर सीरियस वर्कआउट करने से मना किया है कि ये रिस्की है।
ऐसा नहीं है कि साड़ी में अब तक किसी ने वर्क आउट किया ही नहीं है। आपको याद होगा जब लॉकडाउन के दिनों में एक्टर, मॉडल और फिटनेस एंथुसिऐस्ट मिलिंद सोमन की 80 वर्षीय मॉम का साड़ी में पुश अप्स और रस्सी कूदते हुए वीडियो वायरल हुए थे।
इसी तरह कुछ ही दिनों पहले यूके स्थित मैनचेस्टर में हो रहे मैराथन में ओडिशा मूल की मधुस्मिता जेना ने संबलपुरी साड़ी पहनकर इसे कंप्लीट किया था और सुर्खियों में छा गई थी।

आज भले ही मॉडर्न इंडियन हर तरह के आउटफिट पहन रही हैं, लेकिन अभी भी देश में ऐसे कई क्षेत्र हैं जहां हर उम्र की महिलाएं नियमित तौर पर साड़ी पहनती हैं और साड़ी में सभी तरह के काम करने को लेकर सहज भी रहती हैं।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स