स्टार प्लस के रियलिटी शो “नच बलिए” का दर्शकों को हर साल बेसब्री से इंतज़ार रहता है। अपने चहेते टीवी स्टार्स को उनके पार्टनर के साथ स्टेज पर डांस करते हुए देखना फैन्स को खूब लुभाता है। मगर क्या आप जानते हैं, इस रियलिटी शो में पार्टनर के साथ अपना समय और पसीना बहाने के लिए इन टीवी स्टार्स को काफी भारी- भरकम फीस अदा की जाती है। इस बार भी टीवी की एक फेमस बहू को शो में अपने बलिए के साथ ठुमके लगाने के लिए सबसे ज्यादा फीस अदा की जा रही है।
ये भी पढ़ें- मिलिए एकता कपूर की इन 5 मांओं से, कोई है बच्चों पर सख्त तो कोई है मम्मी नंबर 1
आपको बता दें कि इस साल “नच बलिए” को बॉलीवुड के भाई जान यानि सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे हैं। हर बार की तरह इस बार भी शो पर फेमस टीवी स्टार्स अपने पार्टनर्स के साथ नच का हुनर दिखाएंगे। इस लिस्ट में अनीता हसनंदानी सहित उर्वशी ढोलकिया, श्रद्धा आर्या और विशाल सिंह जैसे सेलिब्रिटीज़ के नाम शामिल हैं। मगर इन सबके बीच एक सेलिब्रिटी ऐसा भी है, जिसे शो में आने के लिए सबसे ज्यादा फीस अदा की जा रही है। वो कोई और नहीं बल्कि अनीता हसनंदानी हैं।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक “नच बलिए” के पिछले कई सीज़न्स के लिए अनीता हसनंदानी को अप्रोच किया जा चुका है। मगर किसी न किसी वजह से वो इसमें हिस्सा नहीं ले पाईं। मगर इस साल शो के मेकर्स ने उन्हें काफी अच्छी फीस ऑफर की, जिसे वो मना नही कर पाईं।
ये भी पढ़ें- चंद्रकांता से शक्तिमान तक… दूरदर्शन के ये 10 सीरियल, ताज़ा कर देंगे आपके बचपन की यादें
फिलहाल शो के प्रोमोज़ में अनीता के बलिए यानि उनके पति रोहित रेड्डी के नाम का खुलासा नहीं किया गया है। इसे एक सस्पेंस की तरह दर्शकों के सामने परोसा जा रहा है। मगर जल्द ही आप अनीता हंसनंदानी और उनके पति रोहित रेड्डी को “नच बलिए” के स्टेज पर साथ थिरकते हुए देख पाएंगे।
शो के प्रोड्यूसर सलमान खान ने इस बार “नच बलिए” में ‘एक्स’ के साथ डांस करने के फॉर्मेट को इंट्रोड्यूस किया है। यानि आपके कई चहेते टीवी स्टार्स अपने पुराने प्यार यानि एक्स के साथ जोड़ी बनाते हुए नज़र आएंगे। इनमें विशाल सिंह और उर्वशी ढोलकिया का नाम सबसे ऊपर आता है। जल्द ही इनके बलिए के चेहरे से भी नक़ाब उतरने वाला है।
(आपके लिए खुशखबरी! POPxo शॉप आपके लिए लेकर आए हैं आकर्षक लैपटॉप कवर, कॉफी मग, बैग्स और होम डेकोर प्रोडक्ट्स और वो भी आपके बजट में! तो फिर देर किस बात की, शुरू कीजिए शॉपिंग हमारे साथ।) .. अब आयेगा अपना वाला खास फील क्योंकि Popxo आ गया है 6 भाषाओं में … तो फिर देर किस बात की! चुनें अपनी भाषा – अंग्रेजी, हिन्दी, तमिल, तेलुगू, बांग्ला और मराठी.. क्योंकि अपनी भाषा की बात अलग ही होती है।