वे दिन गए जब बैकग्राउंड में दीन शगना दा जैसे गाने के धुन पर शर्मीली दुल्हनें धीरे-धीरे अपनी शादी के पंडालों में एंटर करती थीं। आजकल की दुल्हनों ब्लश करती हैं, बिंदास भी होती हैं। आज की दुल्हनें पुराने सभी रूढ़िवादी सोच को तोड़ने में विश्वास रखती है और अपनी शादी को किसी उत्सव की तरह एंजॉय करती है। अब संगीत हो या वरमाला, ब्राइडल एंट्री के लिए एक से बढ़कर एक चीजें ट्राई की जा रही हैं। किसी का ब्राइडल एंट्री हटके होता है तो किसी का पावर-पैक संगीत के साथ । अब गर्ल गैंग के साथ डांस ब्राइडल एंट्री करने वाली दुल्हनों से लेकर अपने डैडी को अपना एक्ट समर्पित करने तक, सोशल मीडिया पर हर तरह की ब्राइड दिख जाती हैं। लेकिन हाल ही में एक दुल्हन के संगीत परफॉर्मन्स का वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें उसे फिल्म बार बार देखो के सॉन्ग सौ आसमान की धुन पर परफॉर्म करते हुए देखा जा रहा है और ये वाकई में दिलचस्प है।
ऑल अबाउट डांस नामक सोशल पेज ने दुल्हन बनी अमरीन खुराना के संगीत परफॉर्मन्स को शेयर करते हुए बताया कि कैसे अमरीन संगीत में अपने होने वाले लाइफ पार्टनर को अपने डांसिंग स्किल्स के साथ-साथ अपने स्केटिंग स्किल्स से भी सरप्राइज करना चाहती थी। एक महीने के प्रैक्टिस के बाद अमरीन ने 15 किलो के लहंगे में अपने संगीत पर रोलर स्केट्स पर ऐसा डांस किया कि उनका वीडियो तेजी से वायरल हो गया और वो बन गई ब्राइड ऑन व्हील्स।
अमरीन ने अपने पोस्ट में बताया है कि कैसे उन्होंने पहले डांस सीखा, फिर कैजुअल कपड़ों में स्केट्स पर प्रैक्टिस शुरू किया, फिर लाइट लहंगा पहनकर कुछ दिन प्रैक्टिस करने के बाद उन्होंने अपने 15 किलो के लहंगे में फायनल प्रैक्टिस किया और फिर सबके सामने संगीत के दिन ये डांस प्रजेंट किया।
ऑल अबाउट डांस द्वारा शेयर किए गए अमरीन के इस वीडियो में, अमरीन को डिजाइनर सीमा गुजराल द्वारा कस्टम-निर्मित शैंपेन-रंग के चमकदार लहंगे और ग्लिटरी पर्पल रोलर स्केट्स में देखा जा सकता है। वीडियो को अब तक 3 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स