जब से करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश बिग बॉस के घर से बाहर आए हैं तभी से ये कपल अपनी अमेजिंग केमिस्ट्री और स्ट्रॉन्ग बॉन्ड से फिजाओ में प्यार घोल रहा है। करण और तेजस्वी से लोग भले ही इनकी शादी से जुड़े सवाल पूछते रहे, लेकिन ये दोनों अभी अपने करियर पर फोकस करने के साथ-साथ अपने रिलेशनसिप को भी रॉक सॉलिड बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
टीवी के सबसे पॉपुलर मेल एक्टर में से एक करण कुंद्रा के जन्मदिन पर तेजस्वी प्रकाश ने एक्टर के बर्थडे बैश की कई तस्वीरें शेयर की हैं। हालांकि इन तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस ने जो कैप्शन लिखा है वो इनके रिवेशनशिप की गंभीरता बयां करता है। तेजस्वी ने ये तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा है, जन्मदिन मुबारक हो माय लव, मेरी खुशी, मेरे ताकत, मेरी कमजोरी, मेरे दिल, मेरी सांस, मेरी शांति, मेरे मेस, मेरे घर, मेरी दुनिया, सिर्फ मेरे सनी।
करण के इस बर्थडे बैश में तेजस्वी और करण दोनों ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग करते दिख रहे हैं। एक्ट्रेस ने इस खास मौके पर ब्लैक स्ट्रैपलेस बॉडीकॉन ड्रेस पहना था। तस्वीरों में करण और तेजस्वी के परिवार के लोग भी नजर आ रहे हैं।
करण और तेजस्वी के रिलवेशनशिप की बात करें तो दोनों अक्सर शादी कब करेंगे जैसे सवालों के घेरे में रहते हैं। इस पर तेजस्वी और करण ने कई बार करियर को पहले समय देने की बात की है। तेजस्वी ने कुछ दिनों पहले बार बार शादी कब करोगी पूछने वालों के लिए एक ट्रेंडिंग रील भी रिक्रिएट किया था जिसके बोल थे मुझे क्या पता, मुझसे मत पूछो ना।