इस वेडिंग ड्रेस ने तोड़ा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, सजे हैं 50 हजार से ज्यादा Swarovski क्रिस्टल्स
शादी तय होते ही जहां घरवाले सबसे पहले गेस्ट लिस्ट और वेन्यू का काम शुरू करते हैं, वहीं होने वाली दुल्हन अपने इस खास दिन के लिए अपना लुक सबसे पहले प्लान करती है। देसी शादियों में तो मनपसंद ब्राइडल आउटफिट ढूंढना, फिर उसे परफेक्ट तरीके से स्टिच करवाने जैसे तमाम काम होते हैं। लेकिन इस आउटफिट के लिए जोश इतना हाई होता है कि क्या थकान, क्या दाम दुल्हन हर चीज़ को मुस्कुरा कर ओके करती जाती है।
कुछ ऐसा ही दुनियाभर की दुल्हनों का है, तभी तो फैशन डिजाइनर्स और ब्राइडल गाउन में एक्सपर्ट ब्रांड किसी ब्राइडल आउटफिट को सपनों सा खूबसूरत बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। मिलान, इटली में हुए एक ब्राइडल एक्जिबीशन में ऐसा ही खूबसूरत वेडिंग ड्रेस रैंप पर उतारा गया जिसमें 50 हजार से ज्यादा स्वारोवस्की क्रिस्टल सजाए गए हैं।
Sì Sposaitalia Collezioni नामक इस फैशन शो में ब्राइडल फैशन ब्रांड ने कम से कम 50,890 स्वारोवस्की क्रिस्टल से सजी वेडिंग ड्रेस दिखाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस खूबसूरत ड्रेस को इटली स्थित ब्रांड, मिशेला फेरियरो ने डिजाइन किया है।

चार महीने की प्लानिंग के बाद बना ये वेडिंग ड्रेस
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के अनुसार, ड्रेस में एक स्वीटहार्ट नेकलाइन के साथ स्ट्रैपलेस चोली है। यह एक नाजुक पारदर्शी कपड़े के साथ एक फॉर्म-फिटिंग सिल्हूट में बनाया गया है। इसके साथ कंधों पर लंबा केप-जैसा ट्रेल भी डिजाइन किया गया है। इसके अलावा, शादी के गाउन में क्रिस्टल से भरे हुए लॉन्ग ग्लव्स भी हैं।

इस रिकॉर्ड-ब्रेकिंग ड्रेस को बनाने में ब्रांड को कम से कम चार महीने की प्लानिंग और संर्पन लगा लगा। इस डिजाइन को ब्रांड के सह-संस्थापक माइकेला फेरेरियो ने खुद डिजाइन किया था। इसके लिए उन्होंने ड्रेस के मटीरियल पर भी काफी शोध किया ताकि वो अपने मन के डिजाइन को सही तरह से बना सकें।
ये भी पढ़े-
इस दुल्हन ने दूल्हे को दिया पापा के सामने उसे किस करने का चैलेंज, कपल का ये Video है बड़ा मजेदार
- VIDEO: इग्नोर-बदसलूकी कंट्रोवर्सी के बाद सलमान ने विक्की कौशल को लगाया गले और कही ये बात
- Cannes 2023: रेड कारपेट पर डेब्यू के बाद स्मैशिंग न्यू लुक में दिखीं अनुष्का शर्मा, देखें Pics
- अगर दिखने लगे ये संकेत तो समझ जाइए कि कुछ बहुत अच्छा होने वाला है
- शुभमन गिल और सारा अली खान ने किया एक दूसरे को अनफॉलो, ये Video फैन्स को करता रहा है कंफ्यूज
- स्वरा भास्कर ने शेयर की अपने पति की असल पत्नी की तस्वीर, बताया उसे अपनी बेस्ट सौतन