स्वरा भास्कर ने शेयर की अपने पति की असल पत्नी की तस्वीर, बताया उसे अपनी बेस्ट सौतन
एक्ट्रेस स्वरा भास्कर उन चुनिंदा सेलेब्रिटीज में से एक हैं जो अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। स्वरा को अक्सर किसी भी मुद्दे पर बेबाक राय रखते देखा गया है। इसलिए वह ट्रोल हो जाती हैं लेकिन इससे उन्हें कोई खास फर्क नहीं पड़ता। इसी वजह से वह हमेशा सुर्खियों में रहती हैं।
कुछ दिनों पहले उन्होंने समाजवादी पार्टी के नेता फहद अहमद के साथ शादी की थी। वह अक्सर अपने पति के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। फहद अहमद संग शादी के कारण एक्ट्रेस को काफी आलोचनाएं झेलनी पड़ी थीं। हालांकि एक्ट्रेस ने सभी को मुंह तोड़ जवाब दिया। वहीं, एक बार फिर से एक्ट्रेस चर्चा में हैं।
दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस ने फहद की असली पत्नी यानि कि अपनी सौतन को जन्मदिन की बधाई दी है। इसके साथ ही स्वरा ने कुछ फोटोज भी शेयर की हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक नई चर्चा शुरू हो गई है।
कौन है आखिर ये सौतन
अब कई लोग सोच रहे होंगे कि फवाद ने पहली बार शादी की है या नहीं? तो आपको बता दें कि फवाद ने पहली बार ही शादी की है, लेकिन जिस शख्स ने स्वरा को बधाई दी है, वह फवाद के काफी करीबी दोस्त हैं, जिसे स्वरा अपना मानती हैं।

दरअसल, स्वरा भास्कर ने अपने इंस्टाग्राम पर फवाद के साथ अरिश कमर की कुछ तस्वीरें शेयर की और उन्हें बर्थडे विश किया। इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया, हमारे दोस्त, कॉमरेड और फहद अरिश कमर के सच्चे साथी को जन्मदिन की बधाई।
बताया बेस्ट सौतन
इसके साथ ही, स्वरा ने भी कहा, ”हमेशा हमारा साथ देने और शुरू से ही साथ रहने के लिए धन्यवाद, यह सुनिश्चित करने के लिए कि हमारे कोर्ट के कागजात समय पर जमा किए गए थे, हमारे रिश्ते के साक्षी होने के लिए और अब तक का सबसे अच्छा ‘सौतन’ होने के लिए।” स्वरा का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। नेटिजन्स भी उनके पोस्ट पर फनी कमेंट्स कर रहे हैं।

जल्द रीलिज होने वाली है स्वरा की फिल्म

बता दें, स्वरा ने फरवरी में समाजवादी नेता फहद अहमद से कोर्ट मैरिज की थी। इसके बाद मार्च में दिल्ली में वेडिंग रिसेप्शन पार्टी रखी गई। जिसमें राजनीति और बॉलीवुड से जुड़े कई सेलेब्स नजर आए। स्वरा भास्कर और फहद अहमद शादी से पहले एक दूसरे को डेट कर रहे थे। स्वरा भास्कर को शादी के बाद काफी ट्रोल किया गया था। शादी के बाद स्वरा भास्कर की पहली फिल्म ‘श्रीमती फलानी’ रिलीज होगी।
- सारा अली खान ने मंदिर जाने के लिए ट्रोल करने वालों को दिया जवाब , कहा, “मैं एनर्जी में विश्वास करती हूं”
- Skin Care Tips : ये कुछ आदतें हैं जो आपकी स्किन को कर सकती हैं खराब, आज से सुधार लें
- नीता और मुकेश अंबानी की लव स्टोरी है बेहद फिल्मी, बिजनेस टाइकून के तीन बार पूछने पर हुई थी हां
- इलियाना डीक्रूज ने बेबीमून से बॉयफ्रेंड की दिखाई झलक, रिंग फ्लॉन्ट करते हुए नजर आई एक्ट्रेस
- The Kerala Story: सूखे होंठ और चोट के निशान, शूटिंग के दौरान ऐसी भयानक हो गई थी अदा की हालत