मशहूर फिल्म एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अब तक कई फिल्मों और वेब सीरीज में दर्शकों का मनोरंजन किया है। कुछ दिनों पहले स्वरा ने सोशल मीडिया पर अपनी और पति फहद अहमद की कुछ खास फोटोज शेयर करते हुए जल्द ही मां बनने की खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की थी। बता दें, स्वरा और फहद अक्टूबर में माता-पिता बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, और वे अपने जीवन के नए चैप्टर के लिए बहुत एक्साइटेड हैं।
हाल ही में स्वरा भास्कर और उनके पति को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। पैपराजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में स्वरा भास्कर ब्लैक मिनी ड्रेस में नजर आ रही हैं। उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आ रहा है। एयरपरोर्ट पर बॉल डिपार्चर गेट की ओर बढ़ते हुए स्वरा अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करती हुई दिखीं। इस बार उनके पति भी उनके साथ थे और यही नहीं स्वरा ने उन्हें गुडबॉय किस भी दिया।
इतना ही नहीं स्वरा ने पैप्स से बात करते हुए कहा, ‘बेबी बंप के साथ पहली बार ट्रेवल कर रही हूं।’ अब स्वरा भास्कर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि वो कहां जा रही हैं इसका खुलासा नहीं किया।
शादी के 3 महीने बात ही दे दी खुशखबरी
स्वरा भास्कर ने शादी के करीब साढ़े तीन महीने बाद ही ट्विटर पर अपनी और पति फहद अहमद की कुछ खास फोटोज शेयर करते हुए बताया कि वह जल्द ही मां बनने वाली हैं। अपनी प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज शेयर करते हुए स्वरा ने लिखा, ‘कभी-कभी आपकी सभी प्रार्थनाओं का उत्तर एक साथ मिलता है! जैसे ही हम एक पूरी नई दुनिया में कदम रखते हैं, धन्य, आभारी, उत्साहित (और अनजान!)!’
शादी से पहले ही थीं प्रेग्नेंट!
वहीं दूसरी तरफ नेटिजन्स का कहना है कि जब स्वरा ने अचानक शादी के चंद महीने बाद ही इतना बड़ा बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटोज शेयर की तो साफ हो गया था कि एक्ट्रेस शादी से पहले प्रेग्नेंट थीं।

कुछ इस तरह हुई थी शादी
जहां तक बात स्वरा की है तो वो और फहद हमेशा से ही सोशल मीडिया पर ट्रोल्स के फेवरेट रहे हैं। शादी के समय में भी लोगों ने स्वरा का वो ट्वीट वायरल किया था जिसमें बर्थडे मैसेज में स्वरा ने होने वाले पति को भाई कहकर संबोधित किया था। बता दें कि फहद अहमद और स्वरा भास्कर की पहली मुलाकात साल 2019 के एक प्रोटेस्ट के दौरान हुई थी। स्वरा भास्कर ने 16 फरवरी 2023 को समाजवादी पार्टी के नेता फहद अहमद संग शादी की थी। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि दोनों की शादी बिना निकाह पढ़े या फिर बिना सात फेरे लिए ही शादी की है। बता दें कि ये स्टार कपल पहले ही कोर्ट मैरिज कर चुका था।
स्वरा की शादी के बाद लोगों ने उन्हें शादी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी, लेकिन दूसरी तरफ एक्ट्रेस की ट्रोलिंग भी काफी बढ़ गई। लेकिन सबको दरकिनार कर स्वरा ने अपनी खुशियों की दुनिया को आगे बढ़ाया। अब शादी के साढ़े तीन महीने बाद स्वरा और फहद दोनों अपनी जिंदगी में इस खुशखबरी से खुश हैं।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स